16 जुलाई से चल रहे अभियान के दौरान चिन्हित किये गए 250 मरीज
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिले में 16 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँच कर बुखार,टीबीके मरीजों और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही हैं । इस दौरान अब तक 250 मरीज चिन्हित किये गए, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है । इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के जरिये साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेंद्र सिंह ने दी।जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) भीखुल्लाह ने कहा कि दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश है कि लोगों को बीमारियों से सुरक्षित बचाना। इसके लिए लोगों को जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं, जैसे -दूषित पानी पीने से बचें और घर व आस-पास साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखें। सर्वे टीम, आशा/संगिनी एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर विकास, राजस्व व शिक्षा विभाग मिलकर दस्तक अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं ।
Read More »