Friday, November 8, 2024
Breaking News

सभी नदी जल धाराओं में 31 अगस्त तक मछली के आखेट पूर्णतया प्रतिबन्ध

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर की सीमान्तर्गत बहने वाली सभी नदी जल धाराओं में 01 जून 2020 से 31 अगस्त 2020 तक मछली के आखेट को पूर्णतया प्रतिबन्ध किया जाता है तथा उ0प्र0 मत्स्य अधिनियम 1948 के प्रविधानों के अन्तर्गत उक्त अवधि में मत्स्य फ्राई एवं फिंगरलिंग को पकडने, नष्ट करने अथवा बेचने एवं प्रजनन अवधि में मछली शिकारमाही को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी बिठूर कानपुर से संगम तक मत्स्य बीज एवं मछली शिकारमाही पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध है। इसके अनुपालन में कानपुर नगर के सीमा के अन्तर्गत बहने वाली गंगा नदी मत्स्य बीज एवं मछली की शिकारमाही को पूर्ण से प्रतिबन्धित किया जाता है। उन्होने निर्देशित किया है कि इन प्रतिबंन्धो के उल्लंघन की स्थिति में उ0प्र0 मत्स्य अधिनियम 1948 में निहित प्राविधानों के तहत कडी दडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उक्त आदेशों का कडाई पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को दिये है।

Read More »

दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 8 बजे से सायं काल 8 तक: डीएम

शहरी क्षेत्र में कोई भी साप्ताहिक-मण्डी नहीं लगेगी, ग्रामीण क्षेत्र में साप्ताहिक मण्डी सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ लगाने की अनुमति होगी: डीएम
बारात घर खोले जायेंगे लेकिन शादी के लिये पूर्व अनुमति लेना होगा अनिवार्य: डीएम
अनलाॅक-1 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित समिति के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त प्रमुख बाजारों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकानें पूर्व निर्गत आदेश के क्रम में पूर्व व्यवस्थानुसार दायीं व बायीं पटरी पर खुलेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 08ः00 बजे से सायं काल 08ः00 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार जनपद के समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क, ग्लब्स का इस्तेमाल करना होगा एवं दुकान में सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। जिससे की दुकान में आने वाले समस्त व्यक्तियों को संक्रमण से बचाया जा सके। किसी भी खरीददार को यदि उसने मास्क नहीं पहना है तो उसे बिक्री नहीं की जायेगी।

Read More »

पीएम आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को अपनी पात्रता सिद्ध करने का एक सुनहरा मौका

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (न्यू0/विस्तार) में सम्मिलित ऐसे सभी अपात्र लाभार्थियों को विभाग की ओर से अपनी पात्रता साबित करने का एक और मौका दिया गया है। सम्बन्धित नगरीय निकायों में अपात्रता सम्बन्धी सूची नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा करा दी गयी है। जनपद कानपुर देहात की 09 नगरीय निकायों में करीब 2170 लाभार्थी अपात्र पाये गये हैं। इन आवेदकों को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए विभाग की ओर से मौका दिया गया है जिससे सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

Read More »

नोडल अधिकारी ने किया क्वारन्टीन सेंटर व सामुदायिक किचन का निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे के क्वारन्टीन सेंटर व सामुदायिक किचन का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण वही दिये साफ सफाई के निर्देश। नोडल अधिकारी व विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत शिवली के क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी नगर पंचायत शिवली के क्वारंटीन सेंटर में रोके गए 9 प्रवासी मजदूरों से मिले। उन्होंने खाने पीने व साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत परिसर में खुली सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया और मीनू की जानकारी ली प्रवासी मजदूरों से खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। गुणवत्ता किं जानकारी से संतुष्ट होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मैथा रामशिरोमणि, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता, थाना प्रभारी शिवली वीरपाल सिंह, ईओ शिवली एमलाल गौतम के साथ अन्य नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

प्रवासी मजदूरों के मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री इस्तीफा दें -इंकलाबी नौजवान सभा

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ट्रेनों में हो रही प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के देशव्यापी प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम के तहत आज उसरी गांव में ट्रेनों में हो रही मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल इस्तीफा दें, घर लौट रहे सभी मजदूरों के लिए पर्याप्त खाना पानी का इंतजाम किया जाये। मोदी सरकार लफ्फाजी बंद करे, सभी मजदूरों किसानों नौजवानों के खाते में ₹10000 तत्काल ट्रांसफर किया जाये। सभी प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के तहत काम दिया जाये, सभी स्कूली बच्चों को किताबें घर तक पहुंचाने की गारंटी हो 69000 शिक्षकों की भर्ती घोटाले मामले की सीबीआई जांच से करायी जाये नारे के साथ प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

गरीब 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने आज किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवारों को राशन राहत किटों का वितरण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में सहायता हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों को खाद्यान्न एवं राशन राहत किटों का वितरण किया जा रहा है, जिससे उन्हें इस संकट के समय में मदद मिल सकें। उन्होनें आगे कहा कि इस प्रकार जनप्रतिनधियों के द्वारा गरीब लोगों को राशन राहत किट का वितरण किया जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में किदवई नगर क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी के तत्वावधान में किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवार के 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया। विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़। इस अवसर पर अनीता गुप्ता, शुभम त्रिवेदी, शिवानन्द शास्त्री, सनी दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

हारी बाजी को जीतना सिखाती है साइकिल -प्रियंका सौरभ

एक जमाना था जब भारत ही नहीं दुनिया भर में साइकिल का बोलबाला था, धीरे-धीरे इनकी जगह स्कूटर-मोटरसाइकिल और अब कारों ने ले ली, मगर जगह तो ले ली पर साथ ही धरती पर इंसानों के बचने की जगह कम हो गई, कसरत के आभाव में इंसान सुविधा भोगी हो गया, परिणामस्वरुप उसे तरह-तरह की बीमारियों ने घेर लिया। ये सुनने में आपको हैरानी होगी कि अब दुनिया के अधिकांश डॉक्टर रोगियों को आधा घंटा साइकिल चलाने की नसीहत पर्ची पर लिखकर देने लगे है ताकि उनकी शारीरिक क्षमता बनी रहे और दवाइयों के कुप्रभाव न आये।
बचपन में तो हर किसी ने साइकिल चलाई है लेकिन आज के इस दौर में साइकिल जैसी चीजें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। लोग आज कल मोटरसाइकिल और कार से जाना ज्यादा पसंद करते हैं। मगर क्या आपको मालूम है कि साइकिल आपके सेहत के लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकती है। बचपन में जब हम साइकिल चलाते थे तो हमारी सेहत बनी रहती थी और हमे किसी भी बीमारी लगने का खतरा नहीं होता था। यहां तक कि साईकिल चलाने के बाद भी हम पूरा दिन एक्टिव रहते थे।

Read More »

कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का स्टिंग वीडियो वायरल जमातियों को आतंकी बताया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा0 आरती लाल चंदानी का स्टिंग वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप प्राचार्या से जानकारी करने पर पता चला की वायरल वीडियो लगभग 70 दिन पुराना हैं। पर उस वीडियो में प्राचार्या द्वारा एक विशेष समुदाय को आतंकी शब्द से सम्बोधित करना भारी पड़ गया।
आपको बताते चले की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में लाॅकडाउन लगा हुआ हैं। और इस बीमारी से सबसे ज्यादा जमाती लोग ग्रसित बताये जा रहे हैं। उनमें से कुछ का उपचार कानपुर के कोविड- 19 सेन्टर में चल रहा था। जिसमे जिम्मेदारों द्वारा इस तरह के बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में बड़ा आक्रोश व्याप्त हैं।
क्या कहना हैं प्रचार्या का 
वही इस विषय में जब डा0 आरती लाल चंदानी से बात की तो उन्होने बताया की ये वीडियो लगभग 70 दिन पुराना हैं। और ये बहुत ही गलत हैं किसी का स्टिंग बनाना साथ ही स्टिंग बनाने वाले मुझसे अनैतिक ठेका लेना चाहते थे। जिसे मेरे द्वारा मना करने पर इस वीडियो को वायरल किया गया मुकदमा दर्ज करने के लिये शिकायती पत्र दे दिया गया है।

Read More »

अधिशाषी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। नगर पंचायत शिवली में जायजा करने पहुंचे अधिशाषी अधिकारी गांधी नगर, सुभाष नगर, साकेत नगर, शिवाजी नगर में किया औचक निरीक्षण मौके पर सभी कर्मचारी कार्य के दौरान उपस्थित पाए गए। वही सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत दी कि सफाई में किसी तरह की कौताही न बरती जाये। इस मौके पर कर्मचारी अमन पाठक, अवनीश शुक्ल, राधारमण सहित अन्य कर्मचारी के साथ सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

उरई के लाल ‘ राज किशन ‘ ने किया कमाल

उरई, जन सामना ब्यूरो। शहर के मोहल्ला नया राम नगर निवासी राज किशन सिंह ने जल सेना में सब – लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित होकर माता पिता व जिले का गौरव बढ़ाया है। राज किशन ने अपने  स्वर्गवासी पिता की इच्छा को पूरा किया है। शनिवार को पास आउट के बाद अब उनकी ज्वॉइनिंग होनी है। रविवार को उनके घर पर फोन से बहुत से लोगों ने बधाई दी। राज किशन की शिक्षा दीक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई है। वर्ष 2017 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की थी। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए चले गए। अब शनिवार को पास आउट के बाद उनकी नियुक्ति प्रक्रिया हुई है। इसको लेकर राज किशन के घर वाले बेहद उत्साहित हैं। रविवार को उनके घर पर मित्रों व रिश्तेदारों ने फोन पर तमाम बधाई संदेश भेजे। मां पूनम ने कहा कि उनके बेटे ने परिवार का तो नाम रोशन किया ही है, जिले का भी मान बढ़ाया है।

Read More »