Friday, November 8, 2024
Breaking News

कोविड अस्पतालों के तैयारी का मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने किया निरीक्षण

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जनपद में तैयार किये गये कोविड अस्पतालों का आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल व डीआईजी विजय कुमार मीणा द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसी क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा भोगवारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये कोविड के एल-1 स्तरीय अस्पताल, आई0टी0आई0 रेवसा में तैयार किये जा रहे कोविड के एल-1 संदर्भित अस्पताल एवं पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए तैयार किये गये आई0सी0यू0 सेन्टर में वेंटिलेटर आदि व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

Read More »

टिड्डियों का आतंक

आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा है ऐसे में एक नयी मुसीबत बन कर उभरा है टिडडो का दल जो इन दिनों हमारे फसलों को बर्बाद कर रहा। पूर्वी अफ्रीका में पैदा होने वाला यह टिड्डी दल पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आतंक मचा कर अब भारत के कुछ राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान और अब झांसी भी इसकी चपेट में आ चुका है। इन टिडडो के झुंड ने फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। ये एक दिन में इतना खाना खा सकते हैं जितना 2500 लोग खा सकते हैं।

बाइबल में भी इनका जिक्र है और पहले भी इनका झुंड नुकसान पहुंचाता था परन्तु पिछले 20 वर्षों में इनका अटैक सबसे ख़तरनाक साबित हुआ है, इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन, बेमौसम बारिश और नमी को माना जा रहा है। इनकी आबादी को बढ़ावा देता है और हाल ही में बंगाल में आया तूफान भी एक कारण है।

Read More »

राजीव कटियार आप पार्टी के अध्यक्ष मनोनीत

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आम आदमी पार्टी कानपुर में लीगल विंग को मजबूत करेगी। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव कटियार, एडवोकेट को रूचि यादव के अनुमोदन पर आप पार्टी ने लीगल विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया।
पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए मनोनीत अध्यक्ष को बधाई दी और भरोसा जताया कि इनके नेतृत्व में लीगल विंग का मजबूती के साथ विस्तार और न्यायिक सुझाव व पूरा सहयोग मिलेगा।

Read More »

खादी के फेसकवर तैयार करने वाली महिलाओं के हाथों में काम दिया -सिद्धार्थ नाथ

स्वयं सहायता समूह में लगभग 4600 महिलाओं ने मास्क तैयार किया-खादी व ग्रामोद्योग मंत्री
प्रयागराज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग तीन लाख पांच हजार मास्क बनाकर तैयार किया -सिद्धार्थ नाथ सिंह
महिलाओं को स्वालंबी बनाने में यूपी सरकार कृतसंकल्पित है-खादी व ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रयागराज प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज में महामारी कोविड-19 से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति हेतु फेस कवर (मास्क)की उपयोगिता अनिवार्य होने कारण निर्धारित मानक के अनुसार मास्क निर्माण के लिए खादी ग्रामउद्योग विभाग द्वारा खादी की संस्थाओं से 53237.31मीटर खादी के वस्त्र की आपूर्ति प्रयागराज में कराई गई है।

Read More »

ऑनलाइन शिक्षा रूपी टाइटैनिक के जहाज पर सवार होने पर विवश है अभिभावक

कानपुर नगर, फैसल निहाल। कोविड.19 से सम्पूर्ण देश वासी लड़ रहे है इस वैश्विक महामारी से दो माह से ऊपर लाॅकडाउन होने को आया है। जिससे लोगों के जीवन में समस्याओं का पर्वत खड़ा हो चुका है। जिससे वे पल-पल जूझ भी रहे है इसी प्रकार शिक्षा से सम्बन्धित छात्र व अभिभावक भी प्रभावित हो रहे है। इस प्रभाव को देखते हुए अधिकतम निजी स्कूलों ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य हेतु ऑनलाइन शिक्षा को प्रारम्भ भी किया है। जिससे बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने लगे है। इस ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वालों का औसत 60 से 70 प्रतिशत सक्रिय भी है। परन्तु वही 30 से 40 प्रतिशत के बच्चों के अभिभावकों की आय उतनी नहीं है जो महंगे मोबाइल खरीद कर अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे सके। कुछ तो निजी स्कूल ऑनलाइन शिक्षा कम, माह शुल्क वसूली के कार्य में सक्रिय अधिक दिख रहे है। जिसकी जानकारी शासन व प्रशासन दोनों को है यूँ तो अधिकतम अभिभावकों की आर्थिक स्थिति चरमरा सी गयी है। इस लॉकडाउन में सभी उधोग बन्द, दुकान बंद, स्रोत बन्द व सब बन्द है।

Read More »

जल संकट एक और खतरे की घंटी -डॉo सत्यवान सौरभ

नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, इतिहास में अपने ‘सबसे खराब’ जल संकट का सामना कर रहा है। गर्मियों में नल सूख गए हैं, जिससे अभूतपूर्व जल संकट पैदा हो गया है। एशियाई विकास बैंक के एक पूर्वानुमान के अनुसार, भारत में 2030 तक 50% पानी की कमी होगी। हाल ही के अध्ययनों में कम पानी की उपलब्धता के मामले में मुंबई और 27 सबसे कमजोर एशियाई शहरों में शीर्ष पर मुंबई और दिल्ली शामिल हैं। यूएन-वॉटर का कहना है कि “जलवायु परिवर्तन के पानी के प्रभावों को अपनाने से स्वास्थ्य की रक्षा होगी और जीवन की रक्षा होगी”। साथ ही, पानी का अधिक कुशलता से उपयोग करने से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होगा। हालांकि, कोविड-19 महामारी के जवाब में, हाथ धोने और स्वच्छता पर अतिरिक्त ध्यान केंद्रित किया गया है।

Read More »

शहीद हुए पत्रकार स्व०पंकज कुलश्रेष्ठ को नेशनल मीडिया क्लब ने पत्रकारिता दिवस पर दी श्रद्धांजलि

1 लाख रुपए की दी आर्थिक मदद
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी के इस काल में आगरा में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की दुःखद मौत के बाद नेशनल मीडिया क्लब द्वारा वेबिनार के माध्यम से किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हजारों पत्रकार जुड़े और सभी पत्रकारों के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नेशनल मीडिया क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी ने स्व० पंकज कुलश्रेष्ठ के आवास पहुंचकर उनके परिजनों को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री दीक्षित जी के माध्यम से सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

चेकिंग के दौरान भागने पर हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया अपराधी

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। शनिवार रात्रि की चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष बिधनू द्वारा मय फोर्स सकरापुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी लगभग 12ः14 बजे परसौली गांव की तरफ से नहर किनारे पर मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसने पुलिस द्वारा लगी चेकिंग कर बाईक की स्पीड और बढ़ा दी और बिना रूके बाईक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा तभी बाईक फिसल गयी और संदिग्ध गिर गया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध पैदल ही भागने लगा। अपने आपको फंसता देख शातिर ने पुलिस पर जानसे मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर करने लगा। जिसमे पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया।

Read More »

आरोग्य सेतु, निजता पर केतु – डॉo सत्यवान सौरभ

अगर वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय में यह भुला दिया जाता है कि मानवाधिकारों का आदर या सम्मान नहीं होगा तो, किसी भी तरह का विकास टिकाऊ साबित नहीं होगा। इन्हीं मानवाधिकारों में ‘निजता का अधिकार’ भी शामिल है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के अनुसार, भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 के अंतर्गत ‘निजता का अधिकार’ मूल अधिकारों की श्रेणी में रखा गया है।
भारत सरकार ने भी ‘आरोग्य सेतु’ के माध्यम से कोविद-19 से संक्रमित व्यक्तियों एवं उपायों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। परंतु इसके साथ ही विभिन्न देशों की सरकारों पर नागरिकों की निजता के उल्लंघन का आरोप भी लग रहा है। फ्रांस के सिक्योरिटी एक्सपर्ट और एथिकल हैकर इलियट एंडरसन ने पिछले महीने ट्वीट करके आरोग्य सेतु ऐप की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने दावा किया था कि आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने वालों का डेटा खतरे में है। ऐसे में अब सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप में बग ढूंढने वाले और इसकी प्रोग्रामिंग को बेहतर बनाने का सुझाव देने वाले को एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Read More »

थानाध्यक्ष के अथक प्रयास से 14 साल बाद बच्चों से मिली माॅ

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। 14साल पहले घर से बिछड़ी माॅ के मिल जाने की खुशी में बच्चो की आँख से छलक पड़े आँसू जब कानपुर के सचेंडी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के द्वारा माॅ के मिल जाने की खबर परिजनो तक पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर सचेंड़ी हाईवे पर स्थित सागर ढाबा पर किसी वृद्ध महिला के पाये जाने की सुचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने महिला से पूछताछ कर जानकारी करनी चाही पर वृद्धा सही से बोलने में असमर्थ दिख रही थी। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा महिला को थाने लाया गया जहाॅ महिला की सेवा भाव कर खाना पानी देकर महिला से दोबारा जानकारी की गयी जिसमे महिला द्वारा आधी अधूरी जानकारी मे थाना घूरपूर जिला प्रयागराज का नाम लिया।

Read More »