कानपुर,जन सामना ब्यूरो। लॉक डाउन के कारण दिन.ब.दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए सामाजिक संस्थाएं भी गरीब,मजदूर व यात्रियों के लिए अपने अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है।कुंदन देवी धर्मार्थ चिकित्सालय दर्शन पुरवा में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने लगभग 1600 लोगों के खाने का इंतजाम कर लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किय विधायक ने कहा देश पर आई आपदा के कारण जो मजदूर,रिक्शा चालक व गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया था उनके खाने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाकर लगभग 16 सौ लोगों का खाना बनवा कर दर्शन पुरवा संत नगर चैराहा,पी रोड,जरीब चैकी,जवाहर नगर,चंद्र नगर आदि क्षेत्रों में खाना गरीबों,रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदूरों या जिनको भी खाने की आवश्यकता होगी उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विधायक ने बताया भोजन वितरण की जिम्मेदारी सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह को सौंपी गई है संजय सिंह के सहयोग के लिए वरुण जयसवाल,शुभम रावत,रामसेवक गुप्ता,राजेंद्र मोबाइल,प्रमोद ऋषभ श्रीवास्तव,बंटी बाल्मीकि,अजय शुक्ला,जीतू कैथल,संतोष गुप्ता उर्फ भैय्यू को लगाया गया है।
Read More »सऊदी से लौटा कोरोना संदिग्ध नही पहुचा घर
कानपुर, अर्पण कश्यप ।सऊदी में बाबूपुरवा के एक युवक के बीमार होने पर उसे कोरोना वायरस संदिग्ध बता वापस भेज दियाए लेकिन अब तक वो अपने घर नहीं पहुंचा। युवक की पत्नी ने डीएम और सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है।
बाबूपुरवा निवासी विवाहिता ने बताया की ए उसकी शादी जुलाई 2019 को हुई थी। शादी के बाद से देवर की अश्लील हरकतों की शिकायत पर पति ने उसे मायके में छोड़ दिया व खुद सऊदी चला गया था। जिसके बाद 27 अक्टूबर को उसने फोन परही तीन तलाक दे दिया। वही विवाहिता की मां जब बेटी की ससुराल गई तो ससुरालीजनो ने उन्हे भगा दिया। इसके बाद पति और ससुरालवालों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।वही विवाहिता पति का हालचाल के लिए पति के दोस्त को फोन करती रहती थी। विवाहिता ने बताया कि होली के बाद पति का हालचाल लेने के लिए जब उनके दोस्त को फोन लगाया तो पता चला कि उनकी तबियत खराब है। 25 को उनके दोस्त का फोन आया कि पति के मालिक ने उन्हें कोरोना वायरस की आशंका जताते हुए वापस भेज दिया है, लेकिन अबतक वो अपने घर नहीं पहुंचे। पीड़िता ने पति की तलाश के लिए डीएम और सीएमओ को प्रार्थनापत्र दिया है। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कोई तहरीर मिलती है। तो जांच की जाएगी।
पैदल निकले दिल्ली से निकले कानपुर दिहाड़ी मजदूर
कानपुर, अर्पण कश्यप। हमीरपुर के बेवर गॉव निवासी संजय, मनोज, भगवती प्रसाद, महोबा निवासी जानकी व ज्ञान ने बताया कि सभी लोग एक महिने पहले काम की तलाश में नोएडा गए थे, जहां पांचों को दिहाड़ी पर अलग-अलग काम मिला लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन। । काम बंद हो गया। मनोज ने बताया कि 22 तारीख के बाद से भूके मरने की नौबत आ गई थी। दो दिन तो पानी पीकर रात बिताई। मकान मालिक ने घर से चले जाने को कहा जीवन बचाने को पैदल ही निकल पड़े। लगभग 60 किलोमीटर पैदल चलने के बाद एक ट्रक चालक ने मदद की व कानपुर देहात के हाईवे पर छोड़ दिया आज सुबह से खाली पेट पैदल नौबस्ता पहुंचे हैं। जहॉ पुलिस ने लंच परकटे जिसे खाकर लगभग 50 किलोमीटर आगे बिधनू तक और पहुंचना है अगर साधन मिलता है तो ठीक वरना पैदल ही जायेंगे।
Read More »इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर गरीबों मज़दूरों बेसहारों की मदद का संकल्प
कानपुर,जन सामना ब्यूरो। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर , इस्लाम के नवासे, मौला अली के शाहबज़ादे हज़रत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत ;जन्मदिवस पर गरीबों,मज़दूरों व बेसहारों की सहायता करने का संकल्प लिया व देश मे लाॅकडाउन का पालन करने का संदेश देशवासियों को देने के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया। यौमे विलादत की बरकत से पूरी दुनियां में कोरोना वायरस से निजात व बीमार हो रहे लोगो को जल्द से जल्द सेहत तंदुरुस्ती देने की अल्लाह से दुआ की गयी।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने देश में लागू लाकडाउन का पालन करते हुए इमाम हुसैन के जन्मदिवस को सादगी के साथ मनाकर हिंदुस्तानियों को लाकडाउन का पालन करने का संदेश भी दिया।
Read More »चिन्हित करके मलिन बस्तियों में खाना पहुंचाएं अधिकारीःनगर विकास मंत्री
कानपुर,जन सामना ब्यूरो।कोरोना वायरल की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में नगर विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद सत्यदेव पचौरी, विद्यायक,सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक बिल्लौर भगवती प्रसाद सागर, विधायक अमिताभ बाजपेई , विधायक केंट सोहैल अन्सारी, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी आदि विधायक उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो इसके लिए उसकी मॉनिटरिंग कराते रहें किसी भी स्थिति में भोजन सभी को मिलना चाहिए तथा समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दूर जनपदों से कानपुर को होते हुए आ रहे हैं उनको बॉर्डर पर ही रोक कर वही बसों व अन्य साधनों से उनको उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाते हुए उनके खाने की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए यह सुनिश्चित किया जाए इस पर जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि समस्त लोगों का चिन्ह अंकन करते हुए उन्हें भोजन पहुंचाया जा रहा है विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भोजन गलत करते हुए कानपुर के केडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से भोजन कलेक्ट किया जा रहा है और उसे हर क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग केडीए सचिव की संपूर्ण टीम तथा व स्वयं कर रहे हैं। लगातार भोजन वितरण की संख्या बढ़ रही है कल लगभग 32 हजार शहरी क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया तथा 1 ग्रामीण भोजन का वितरण किया जा रहा है तथा नगरीय क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन भी बनाए जा रहे हैं तथा मजदूर गरीबों के रात्रि विश्राम के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रेन बसेरो की स्थापना की जा चुकी है। बताया कि मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं जो मरीजों को सीधे सलाह देंगे।
Read More »लॉकडाउन के चलते लोगो ने बैरीकैटिंग लगा बंद किया मोहल्ला
कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के चलते नौबस्ता के वार्ड65 मे ताज नगर इलाकें में लोगों ने बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। मोहल्ले मे अंदर आने के तीन प्रवेश द्वार हैं।मोहल्ले के लोगो ने बैनर और रस्सी लगा रास्ता बंद कर सतर्कता दिखाई ।
इलाके के रजोल मिश्रा, मनोज ,अनिल गौड़,अमित , दीपेंद्र ने बताया कि वार्ड 65 के ताज नगर में करीब 125मकान हैं।वही मोहल्ले मे ही चाचा नेहरू पार्क हैंए जिसमें दिन भर बाहरी लोग आते.जाते हैं। जिसकी वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप फैलने की आशंका ज्यादा होती है प्रधानमंत्री ने जब से लॉकडाउन किया है। तब से हम सभी लोगों ने बाहरी लोगों को मोहल्ले में प्रवेश वर्जित कर दिया है।
सी एम योगी ने सभी जिलाध्यक्षो से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की
कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों से संवाद किया और कोरोना संकट से कैसे लड़ना होगा इन बातों की चर्चा की साथ ही भाजपा कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल को अपने सवाल करने को कहा डॉ आर्या ने सवाल किया कि जैसा कि निर्देश हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 5 लोगों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है तो बंदी के सख्त आदेशों के बीच यह कार्य कैसे किया जाये ,इस मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासनए जिलाधिकारी आदि के माध्यम से ही जरूरत बन्दों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाना होगा ।सोशल का पालन डिस्टेंसिंग सख्ती से होना चाहिये ।अमित मिश्रा जिला संयोजक आई टी विभाग भाजपा दक्षिण ने तकनीकी व्यवस्था मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिये की थी ।
आज गौशाला में नानक साईं गुरुद्वारा साहिब में स्थापित मोदी रसोई से भोजन तैयार करके विधायक महेश त्रिवेदी ,डॉ वीना आर्या ,एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नटवन टोला ,गोबर्धन पुरवा, लिधौरा बारादेवी,वाई ब्लॉक कच्ची बस्ती डाकघर के पास आदि सेवाबस्ती में वितरित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने बताया कि उन्होंने आज स्वंय सभी मोदी रसोइयों में जाकर भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिये उचित सलाह इस कार्य मे लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ।खासकर बचाव के सभी जरूरी साधनों के उपयोग करने के लिए निर्देश दिये । प्रमुख रूप से संजय कटियार , अखिलेश अवस्थी, महेंद्र सिंह चौहान, अंबरीश जयसवाल, शिवम त्रिवेदी आदि रहे।
गम्भीर चुनौती बनता जा रहा है कोविड-19
चीन के बुहान शहर से शरू हुई कोरोना संक्रमण की बीमारी आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है| पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या छै लाख के ऊपर पहुँच गई है| जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो चुका है| भारत में भी यह बीमारी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है| देश भर में 900 से भी अधिक लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं| जिनमें से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| दुनिया भर के तमाम चिकित्सक इस विषाणु का तोड़ निकालने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं| परन्तु दुर्भाग्य से अभी तक इसका कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है| ऐसे में इस संक्रमण से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है| अतः हर किसी को स्वयं तथा अपने परिजनों का चिकित्सकों के निर्देशानुसार बचाव करना चाहिए| इस महामारी को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता को ही बताया गया है| इसी के चलते भारत सहित दुनियां के लगभग सभी देशों ने अपने यहाँ लॉकडाउन अर्थात नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है| इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर विराम नहीं लग पा रहा है| जिसका प्रमुख कारण लोगों द्वारा लॉकडाउन का गम्भीरता से पालन न करना ही बताया जा रहा है|
Read More »सावधानी ही बेहतर उपाय
मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक के साथ जनपद कौशाम्बी का किया भ्रमण
मण्डलायुक्त एवं आईजी ने कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम व तैयारियों की समीक्षा की
आमजन तक आवश्यक वस्तुओं की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय-मण्डलायुक्त
लॉकडाउन का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये-मण्डलायुक्त
लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद भी करें पुलिस-आईजी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार एवं आईजी के0पी0सिंह ने शनिवार को जनपद कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक करते हुए “कोरोना वायरस” के संक्रमण से बचाव, रोकथाम व आमजन मानस तक आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराये जानें के संबंध में की जा रही कार्रवाइयों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन बहुत ही आवश्यक है।