प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। ग्राम पंचायत बमरौली में आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0 अनवर अहमद कुरैशी के निर्देशन में किया गया। आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमाल हाशमी के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ग्राम पंचायत के 405 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण की गई।
Read More »प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन की दिशा में उठाने होंगे ठोस कदम
शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का आदेश जारी
33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का चौक स्टेडियम लखनऊ में हुआ शुभारम्भ
5 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से आये 9 डाक परिमण्डल की फुटबॉल टीमें लेंगी हिस्सा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता का 24 फरवरी को लखनऊ के चौक स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन अशोक पाल सिंह, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (बैंकिंग एवं डी.बी.टी.), डाक निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा सपन रॉय, पूर्व कोच, भारतीय फुटबॉल टीम के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने की। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर और उद्घाटन कमेटी के चेयरमैन प्रणव कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी भी मंच पर उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न 9 परिमंडलों से आई हुई टीमों ने मार्च पास्ट कर अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश डाक फुटबॉल टीम के कप्तान मुरारी लाल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
सभी ग्राम पंचायतों में कैंप के माध्यम से होगा किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण-जिलाधिकारी
परिवार कल्याण हाॅस्पिटल ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। परिवार कल्याण सेवा संस्थान बर्रा-7, कानपुर द्वारा एक विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सुशीला देवी महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ0 राजेश कटियार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण एवं दुखी रोगी जनता के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर की व्यवस्था कर संस्था ने एक अच्छी पहल शुरु की है। इसके लिये सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख राम लखन कटियार ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डाॅ0 अनिल कटियार ने कहा कि जनहित में इस प्रकार के शिविर संस्था द्वारा नियमित संचालित किये जाते हैं। शिविर में डाॅ0 कैलाश सचान, डाॅ0 अनुराग कटियार, डाॅ0 प्रमोद कुमार, डाॅ0 ममता कुमार, डाॅ0 जे0 पी0 वर्मा, डाॅ0 अभिषेक श्रीवास्तव, डाॅ0 आर0के0 वर्मा एवं डाॅ0 रणविजय सचान ने अपनी निशुल्क सेवायें क्षेत्रीय जनता को प्रदान की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी संजय कटियार सतीश प्रकाश निरंकारी एवं राजाराम कटियार को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक प्रखर निरंकारी संस्थापक राजेन्द्र कटियार पारस, शशि कटियार, महासचिव रामस्वरुप कटियार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोहित सचान, प्रज्जवल कटियार, दीपेश कटियार, वीरु, अंकुश, कमलेश, दिग्विजय, अमित नारंग, दिवाकर, रवीन्द्र किशन आदि ने अपनी सेवायें प्रदान की।
Read More »ट्रस्ट के कार्य से प्रभावित होकर कुलपति ने कुपोषित बच्चों को गोद लेने का बनाया मन-संजय सिंह
33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का 24 से 28 फरवरी तक
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 24 से 28 फरवरी तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से विभिन्न डाक परिमण्डलों के फुटबाल खिलाडी भाग लेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश सहित केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा जम्मू कश्मीर की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुँच चुकी हैं। 9 टीमों के 171 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस सम्बन्ध में मंथन हॉल में आयोजित आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन केरल परिमण्डल द्वारा किया गया था। इस वर्ष यह गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल कर रहा है।
Read More »कवि सम्मेलन मुशायरा एवं साहित्य सभा संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार 23 फरवरी को कोड़ा जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मियां टोला स्थित एम ए कान्वेंट स्कूल मे प्रबन्धिका सईदा खान एडवोकेट द्वारा कवि सम्मेलन मुशायरा एवं 20-20 साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कवि शिवम हदगामी ने “सूर गालिब के यहां पर कलाम जिंदा है,, अली दिवाली में, रमजां में राम जिंदा है। कवि शिराज लखनवी ने “बहुतेरों की जहालियत से दुखी हूं मैं, फिर भी हक परस्ती से ना रुका हूं मैं। कवि सईदा खान ने “छोटा सा है कस्बा मेरा, नाम है इसका कोड़ा, इसमें एक मोहल्ला भी है जिसका नाम है मियां टोला। कवि नवीन शुक्ल नवीन फतेहपुरी ने वोह सब में मोहब्बत जगाने चला है, बिना नाव सागर बहाने चला है। कवि प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने अंदर दीमक चाटते बाहर बैठा नाग, मुश्किल में यह देश है जाग युवा अब जाग।
Read More »