दिल्ली की तर्ज प्रदेश के स्कूल की शिक्षा व्यवस्था होगी शुरू
Read More »
नाबालिक बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म
इटावा, राहुल तिवारी। शभर में लगातार जगह-जगह पर दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है लेकिन दुष्कर्म भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है वही इटावा जनपद में भी 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर एक कपड़े धोने वाले व्यक्ति के यहां पर एक युवक आया और बच्ची को टोपी के बहाने बुलाकर ले गया। इस दौरान 7 साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया जैसे ही इस मामले में परिवार के लोगों को जानकारी हुई वैसे ही परिवार के लोगों ने थाने का घेराव किया। आनन-फानन में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है वही हम लोगों से अपील करते हैं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का आपको नजर आता है तो पुलिस को सूचना जरूर करें।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था की बैठक की
वृद्ध/दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए अधिकारियों को किया गया नियुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक पीडीए उपाध्यक्ष टी0के0 शिबु, एडीएम प्रशासन वी0एस0 दुबे, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जी द्वारा वृद्ध/दिव्यांगजनों को परेड मैदान में 29 फरवरी को कृत्रिम उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विकास खण्डों से आने वाले वृद्ध/दिव्यांगजनों एवं सहयोग करने वाले सहायकों को बस से ले आने, कार्यक्रम स्थल पर बसों को नियत स्थान पर पार्किंग कराने, उन्हें गन्तव्य स्थान पर बैठाने, कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पुनः बस में बैठाने, पार्किंग स्थल से रवाना करने तथा उनके गन्तव्य निवास स्थल तक पहुचाये जाने आदि कार्य हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्त किया गया है।
उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षा हुई प्रारम्भ
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। जनपद प्रयागराज में 7109 छात्र/छात्राओं हेतु 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 08ः00 से 11ः00 बजे तक सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), में कुल पंजीकृत 3612 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 2696 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें और 916 छात्र अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 से 05ः00 बजे तक सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल में कुल पंजीकृत 3497 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 3078 छात्र/छात्राएं उपस्थित हुए तथा 416 छात्र अनुपस्थित रहें। नवीन प्रयोग के रूप जनपद प्रयागराज में 03 माॅडल परीक्षा केन्द्र क्रमशः 1-मदरसा मदरसतुल बनात मरियाडीह सल्लाहपुर, 2- मदरसा मोहम्मदिया महेवा, 3- मदरसा इस्लामिया निस्वा महेवा, बनाये गये, जहाॅं छात्रों के आगमन पर उनका फूलों से स्वागत किया गया और उनके परीक्षा केन्द्र में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।
Read More »पुलिस ने बोलेरो से बरामद की 16 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, तीन गिरफ्तार
15 दिन में अधूरे शौचालयों का कार्य ग्राम प्रधान करा दें पूर्ण अन्यथा होगा मुकदमा-आयुक्त
Read More »
दबंगो ने खुलेआम की इलाके में फायरिंग, मचा हड़कंप
इटावा, राहुल तिवारी। जनपद में पुलिस अपराध को रोकने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन उन्हीं के थाने से 400 मीटर की दूरी पर दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दिए जहां पर दबंगों ने कैंटीन संचालक के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की इस मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इटावा जनपद में पर्यटकों के घूमने के लिए इटावा में कंपनी बाग है इस कंपनी बाग में लोग सुकून पाने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कुछ अराजक तत्व यहां हंगामा और उत्पात मचाते हैं इसी उत्पाद को रोकना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया बताया जा रहा है कि एक संचालक कंपनी गार्डन में कैंटीन की दुकान किया हुआ है जहां पर कुछ दबंग अराजकता फैला रहे थे
जिसको रोकने के लिए कैंटीन कर्मचारी पहुंचा और उसने अराजक तत्वों को रोकने की कोशिश की इसी के बाद दबंग आग बबूला हो गए और कैंटीन कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट करने लगे इस दौरान दबंगों के पास हथियार भी देखने को मिले जहां पर दबंगों ने कंपनी गार्डन में हवाई फायरिंग भी कर दी हवाई फायरिंग और मारपीट करने का वीडियो कंपनी गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया इस घटना के बाद कैंटीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 3 नाम दर्ज आरोपी फरार हैं वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।
Read More »चोरी की चार बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में विभिन्न थाना अध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में चोरी की घटना पर रोक लगाई जाए इसी मामले में बकेवर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम चोरी हुई मोटरसाइकिल को बाजार में अच्छा ग्राहक मिलने पर उसे पैसे में बेचते थे वहीं पकड़े गए चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।
Read More »डॉ. अर्चना गुप्ता की काव्य कृति “अर्चना की कुंडलिया भाग 1 व भाग 2 का” लोकार्पण
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात कवियत्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता की 2 नवीन कृतियां – ‘अर्चना की कुंडलियाँ’ (भाग-१ एवं भाग-२) का भव्य लोकार्पण हुवा।
साहित्यपीडिया के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी भवन मुरादाबाद मे आयोजित विमोचन समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ० माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि साध्वी गीता प्रधान (दर्जा राज्य मंत्री उ० प्र०) तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ० मक्खन मुरादाबादी ‘ (सुप्रसिद्ध व्यंग्य-कवि), सुरेंद्र राजेश्वरी(आकाशवाणी) उपस्थित थे। आरम्भ में मयंक शर्मा ने माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की।
तत्पश्चात अतिथियों ने प्रख्यात साहित्यकार एव शिक्षाविद डॉ. अर्चना गुप्ता 2 कृतियों “अर्चना की कुण्डलिया भाग 1 व भाग 2” का लोकार्पण किया।