Friday, November 8, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 20 गांव हुए चयनित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गठित जिला अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा, आय एवं अन्य असमानताओं को कम करने के लिए उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के उददेश्य से जनपद के 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति, आबादी वाले गांवों को चयनित किया गया है। विकास खण्ड टूण्डला के पचोखरा, देवखेरा, बाघई, नगला सूरज, हेमराजपुर, फिरोजाबाद के इटौरा, सढामई, ऊधनी, शिकोहाबाद के किशनपुर मोहम्मदाबाद, शहजलपुर, विदरका, राजपुर बलाई, अरांव के किसरांव, नगला मदारी, नारखी के बंदीपुर विदरखा, खेरा लंगर, बहोरनपुर, हाथवंत के प्रतापपुर, पथरउआ, घुनपई का चयन किया गया है।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भाजपा नेता भाई के साथ धरने पर बैठे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के नेता, हिन्दू संगठन के नेताओं के सीएए विरोध के दौरान हंगामा में प्रशासन द्वारा पाबंद करने पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रर्दशन के साथ अमरण अंशन किया।
बताते चले कि विगत 20 दिसम्बर 2019 को सीएए के विरोध में शहर में जमकर उपद्रवियों द्वारा हंगामा किया गया था। जिसमें जनहानी के साथ आगजनी पथराव भी हुआ। उक्त घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने दंगाईयों को चिन्हित कर सूची बनाकर कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर दिया। विगत दिन नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने रसूलपुर निवासी भाजपा नेता प्रकाश भारद्वाज, उसके बडे भाई दिनेश भारद्वाज पुत्रगण स्व. रमेशचन्द्र के खिलाफ न्यायालय पहुंचकर जमानत कराने की बात कही थी। उक्त दोनो भाई आज नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहाॅ उनका नाम विरोध करने वालों में बताया गया। जिसको लेकर दोनो भाई आक्रोशित होकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनंशन पर बैठ गये। उन्होने बताया कि हम तो सीएए के समर्थक हैं। हमने तो विरोध ही नहीं किया। फिर भी हम लोगों को सीएए केे विरोध में पाबंद किया गया है। जब तक हमको न्याय नही मिलेगा, विरोधियों की सूची से नाम नहीं हटेगा तब तक यही बैठेगे। हम लोगों ने सीएए एनआरसी का विरोध नही समर्थन किया है और अन्तिम सांसो तक समर्थन करते रहेगें।

Read More »

सुहागनगरी में आईजी रेलवे संग एसएसपी ने किया पैदल मार्च

शहर की जनता से की शांति बनाये रखने की अपील
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में चाक चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए आईजी रेलवे विजय प्रकाश, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
बुधवार को आईजी रेलवे, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ थाना रसूलपुर से पैदल मार्च निकाला। जो कि रसूलपुर पानी टंकी, नालबंद चौराहा, आगाह साहब मस्जिद, जाटवपुरी आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से होकर गुजरा। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने शहर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट न डालें न ही फारवर्ड करें। किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें। अगर कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबर फैलाता है तो उसकी सूचना डायल 112 या निकटवर्ती थाना में दें। भ्रामक खबर फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार, थाना उत्तर प्रभारी नीरज मिश्रा, थाना दक्षिण प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक, थाना रसूलपुर, थाना रामगढ़ के अलावा कई थानों के प्रभारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Read More »

कोमल फाउंडेशन द्वारा बच्चों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउंडेशन द्वारा बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रामबेटी सियाराम इंटर कॉलेज एवं आदर्श समाज इंटर कॉलेज दौलतपुर में किया गया। जिसमें बच्चों को मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि हमारे संवैधानिक चार मूल्य हैं न्याय, स्वतंत्रता, समता, बंधुता। इन सभी संवैधानिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। क्योंकि जागरूकता के अभाव में हम अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। हमारे देश के हर बच्चे का शिक्षा पाने का अधिकार है इसलिए अधिक से अधिक शिक्षा से जुड़े और शिक्षित होकर अपने देश व समाज का नाम रोशन करें। बालिकाये वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, 181, 112 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विमलेश यादव, करुणेश शर्मा, ओपी यादव, रामवीर सिंह यादव, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा महानगर ने मनाया सांसद अनिल जैन का जन्मदिन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री हरियाणा एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन का जन्म दिवस शिव शक्ति वृद्धा आश्रम जलेसर रोड पर दिव्यांगजनों को भोजन व मिष्ठान वितरण कर मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नानक चंद अग्रवाल ने कहा कि डा. अनिल जैन के जन्मदिवस अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा बड़ा ही नेक कार्य किया गया है। आश्रम में रह रहे हैं वृद्वजनों एवं दिव्यांगजनों कों भोजन कराकर बड़ा ही पुण्य का कार्य किया है। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि मैन उनके जन्म दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूॅ। महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री मनीष अग्रवाल, उल्लास गर्ग, विजय सिंह, दीपक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, हेमंत मित्तल, गौरव शर्मा, नरेंद्र यादव, जॉनी यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

साड़ को कुएं में गिरा कर मारने वालों की मुख्यमंत्री से शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आश्रम में बने कुएं में गिरकर मरे साड़ की मौत को बाबा राम दास ने गंभीरता से लेते हुए मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शेरपुर आश्रम के बाबा रामदास सुमन शास्त्री ने प्रदेश सरकार के मुख्य मन्त्री को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है कि 23 फरवरी की रात एक अन्ना नंदी गोवंश(साड़) को आश्रम में कब्जा जमाए बाबा व उसके रिश्तेदारों ने हत्या कर दी और राज को छुपाने के लिए नमक व मिट्टी डालकर कुए को पूरने का प्रयास किया है। आरोप है बिना किसी अधिकार के आश्रम में जमे बाबा व उसके दबंग साथियों ने आश्रम का गेट खोल कर नंदी को खदेड़ा तथा जबरन गेट के अंदर प्रवेश करवाया तथा लाठियों से हमला कर व तेज रोशनी की टार्चों से आंखों में रोशनी डालकर शिव मंदिर से सटे कुएं में जो की ऊंचाई में स्थित है। नंदी को गिरा कर उसकी हत्या कर दी गई। आश्रम के उत्तराधिकारी बाबा रामदास सुमन शास्त्री ने मुख्यमंत्री तथा शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ट्रक की चपेट में आकर विक्की सवार घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी देशराज 73 वर्ष अपने साथी दया राम पुत्र रामलाल निवासी रतनपुर के साथ बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे विक्की द्वारा गांव से घाटमपुर आ रहे थे। राहा मोड़ पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने विक्की में टक्कर मार दी दुर्घटना में देशराज गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं साथी दयाराम 43 वर्ष को मामूली चोटें आई। गांव के पप्पू ठाकुर ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद देशराज को इलाज के लिए उर्सला कानपुर भेजा गया है।

Read More »

बस से कुचलकर बीए छात्रा की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। तथा उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार गोविंद नगर कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री वैष्णवी देवी 18 वर्ष बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह छात्रा अपने भाई अभिषेक सिंह 20 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा कानपुर से घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परास स्थित राम प्रकाश स्मारक महाविद्यालय बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रही थी। सुबह करीब 6:30 बजे मुख्य चौराहा में रखें डिवाइडर से टकराकर वैष्णवी हाईवे रोड पर गिर पड़ी पीछे से आ रही महोबा डिपो की बस से कुचलने से छात्रा की मौत हो गई। तथा भाई अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया। जहां डाक्टर कपिल कुमार ने वैष्णवी को मृत घोषित कर दिया। तथा अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। पुलिस ने रोडवेज बस व चालक को हिरासत में ले लिया है। तथा शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पोस्ट डॉक्टर के लिए कनिष्क को 72 लाख की स्कॉलरशिप

मेघा देख ताइवान सरकार ने मिंग ची यूनिवर्सिटी में किया चयनित
चांग गुंग यूनिवर्सिटी ताइवान से इलेक्ट्रॉनिक बायो में की पीएचडी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कहते हैं कि अगर मेहनत व लगन से कोई भी काम किया जाए, तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है किदवई नगर में रहने वाले डॉक्टर कनिष्क सिंह पर यह कहावत सटीक बैठती है मेघा के बल पर उनका चयन ताइवान सरकार ने पोस्ट डॉक्टर फेलो के लिए किया है वह मिंग ची यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टर करेंगे, इसके लिए उन्हें सरकार ने 72 लाख की स्कॉलरशिप दी गई है। वह 2 साल तक पोस्ट डॉक्टर फेलो के तहत वहां पढ़ाई करेंगे। बचपन से होनहार कनिष्क का रुझान बायो इंजीनियरिंग की ओर रहा। साकेत नगर स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज से 10वीं, सरदार पटेल इंटर कॉलेज से 12वीं व डीबीएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की स्नातक करने के बाद वह नोएडा चले गए और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमएससी व दिल्ली विश्वविद्यालय से डायबिटीज को लेकर रिसर्च की।

Read More »

कृषकों को नलकूपों की बोरिंग कराने पर दिया जायेगा अनुदान

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। सहायक अभियंता(ल0सि0) प्रयागराज ने बताया है कि मध्यम गहरी बोरिंग योजना जनपद प्रयागराज में वित्तीय वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ हुई है, इसमें 31मी0 से 60मी0 गहराई तक की बोरिंग पूर्ण कर नलकूपों का निर्माण कराया जाता है, जिसपर लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 75000/-जो भी कम हो, अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त जल वितरण प्रणाली अन्तर्गत एच0डी0पी0ई0 पाइप हेतु लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 10,000/- जो भी कम हो, का अनुदान अनुमन्य है। शेष 50 प्रतिशत बोरिंग एवं जल वितरण प्रणाली में व्यय कृषक द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही विद्युत संयोजन हेतु रू0 68000/- का अनुदान अनुमन्य है। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड के अवर अभियंता, ल0सि0 अथवा कार्यालय सहायक अभियंता, लघु सिंचाई उपखण्ड, विकास भवन, प्रयागराज में सम्पर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है।

Read More »