Friday, November 8, 2024
Breaking News

कभी खुशी तो कभी गम है जिंदगी…

कभी खुशी तो कभी गम है जिंदगी, कभी छांव तो कभी धूप है जिंदगी, कुदरत ने जो दिया वो अद्भुत उपहार है जिंदगी, रब ने धरती पर फैलाया वो विश्वास है जिंदगी, हर रोज नए- नए सबक मिलते जीवन का अनुभव कराने वाली ऐसी कड़ी है जिंदगी, जिसे कोई ना समझ पाया ऐसी किताब है जिंदगी, कभी तन्हाइयो में हमारी साथी है जिंदगी, अपने अपने कर्मो के आधार पर मिलती है ये जिंदगी, कभी सपनों की पहेली तो कभी अकेली है जिंदगी, जो समय के साथ बदलती रहे वो संस्कृति है जिंदगी, कोई ना जान कर भी सब कुछ जान लेता है तो किसी के लिए उलझती हुई पहेली है जिंदगी, कोई हर वक्त रो- रो कर बिताता है जिंदगी तो किसी के लिए गम में भी मुस्कुराने का हौसला है जिंदगी, कभी उभरता हुआ सूरज तो कभी अंधेरी रात है जिंदगी, भगवान का दिया मां पापा से मिला अनमोल उपहार है जिंदगी, तो तुम सब यूं ही ना गवाओ अपनी जिंदगी, दूसरो से हटकर बनाओ तुम अपनी जिंदगी, दुनिया की भीड़ में ना खो जाए तेरी ये जिंदगी, जिंदगी भी देखकर मुस्कुराए ऐसी बनाओ तुम अपनी जिंदगी..
-ट्विंकल वर्मा

Read More »

डीडीएम काॅलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित की गई सेमिनार

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अन्र्तविभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारत में ‘‘गरीबी बेरोजगारी एवं बढ़ता शहरीकरण’’ रहा। सेमिनार में एमए तथा बीए अर्थशास्त्र की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सेमिनार में छात्राओं ने बताया कि रोजगार के अवसरों में कमी होने के कारण भारत आज भी गरीबी के चंगुल से मुक्त नहीं हो पाया है। आज पढ़े-लिखे युवा भी रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। यह अपनी योग्यता से कम स्तर का कार्य कर रहे हैं। तो कुछ बिना रोजगार व आय के नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। भारत में बढते शहरीकरण पर भी छात्राओं ने ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का उचित विकास ना होने के कारण वहाँ उद्योगों की कमी, शिक्षा के अवसरों का अभाव तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, और इसी कारण ग्रामीण जनसंख्या शहरों में पलायन कर रही हैं। इस बढ़ते शहरीकरण से शहरों में भी आवास, पेयजल की समस्या एवं भीड़ बढ़ रहीं हैं।

Read More »

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उम्मीदवार जगवीर किशोर जैन को बनाया

फिरोजाबाद। आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पांचवी वार लगातार शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। यह निर्णय प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा सर्व सम्मति से लिया गया। इस अवसर पर 12 जिला के अध्यक्ष व जिला मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान उमेश चन्द्र यादव जिला अध्यक्ष, राजीव शर्मा जिला मंत्री, सुरेश चंद्र मिश्र जिला कोषाध्यक्ष, राज कुमार उपाध्याय, सुनील मिश्रा, सादेश सिंह औरैया, उदयवीर सिंह, मुकेश सिंह चैहान, मैनपुरी, अजय कुमार शर्मा, विशाल आनंद, आगरा, संजय पचैरी, डा. मनवीर सिंह, मथुरा, आलोक दुबे, देवी सिंह राजदंड, दिलीप आमौरिया, सूरज पाल सिंह हाथरस, ब्रजेश दीझित, विवेक प्रताप सिंह, एटा, डा. कमलेश शर्मा, विकास यादव, इटावा, लालाराम दुबे, नरेन्द्र पाल सिंह, फरुर्खाबाद, हरिशचंद सिंह, महेश शर्मा, अलीगढ आदि जनपदों के जिला अध्यक्ष, व जिला मंत्री उपस्थित रहे।

Read More »

स्व.बदन सिंह की पुण्य स्मृति में 21 वां संत सम्मेलन संपन्न

कानपुरः सिराजी। घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर स्थित आदर्श कालिंदी इंटर कॉलेज में ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कुशवाहा के पिता व कई संस्थाओं के प्रबंधक स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा की पुण्य स्मृति में विराट संत समागम व 21 वां संत सम्मेलन का आयोजन उनके पुत्रों अरविंद सिंह (बड़े राजा) राघवेंद्र सिंह कछवाहा(छोटे राजा), शैलेंद्र सिंह कछवाहा (पूर्व ब्लाक प्रमुख) इंद्रजीत सिंह कछवाहा ब्लाक प्रमुख घाटमपुर, उदयवीर सिंह कछवाहा एवं बंशीधर सिंह सेंगर, आकाश सिंह तोमर, सूर्य प्रताप सिंह कछवाहा आदि द्वारा आयोजित किया गया। 29 जनवरी को उनकी याद में गांव में नेत्र शिविर का आयोजन समस्त पुत्र गढ़ एवं पारिवारिक जनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा की पत्नी एवं सम्मानित माताजी प्रेमा देवी एवं पुत्रियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतराम शास्त्री कथा वाचक ने किया। 29 जनवरी से शुरू 21 वां संत सम्मेलन तीन दिवस की अवधि के बाद 1 फरवरी को भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। जिसमें प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा की पुण्य स्मृति में उनके धर्मानुरागी पुत्रों एवं परिजनों के अथक प्रयास से जन कल्याण हेतु भक्ति योग वेदांत सम्मेलन का आयोजन बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Read More »

औषधि वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है-मुकेश शास्त्री 

सासनी, हाथरस। कर्माें का भोग निश्चित हैं ,जिसमे आपको अहसास होगा कि व्यक्ति कितना भी इतरा ले उसके कर्म उसे उसकी सही जगह पर ला ही देते हैं और कर्मो का फल जन्म मृत्यु के भी परे हैं जब तक पूरा हिसाब नहीं होता यह फल पीछा नहीं छोड़ते है।
यह विचार मोहाल्ला दाऊली में गौरव दीक्षित के आवास पर हुए सत्संग प्रवचन के दौरान आचार्य मुकेश शास्त्री इगलास वालों ने प्रकट किए। उन्होंने बताया कि आप ही तय करें आप पाप का भागी बनाना चाहते हैं या सदकर्मो के  आप अपना दिल छोटा न करे, कभी ऐसा न सोचे की आप एक पल भी अकेले है या आपकी कोई देख रेख नहीं कर रहा है आपको परमात्मा की तरफ से हर सहायता मिल रही है,जिसकी आपको जरूरत है पर कभी कभी कर्मो का भार कुछ इतना ज्यादा होता है की उसकी वजह से हमको मानसिक दुखो से गुजरना पड़ता है।  रोग अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुंचाता है और औषधि वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है हित चाहने वाला पराया भी अपना हैं और अहित करने वाला अपना भी पराया है। यदि आप किसी अच्छी बात का अभ्यास नहीं कर रहे, तो समझ लीजिये कि बुरी या व्यर्थ बातों का अभ्यास अपने आप हो रहा है।  उन्होने बताया कि मानव देह ही वह एक मात्र रथ हैं, जिस पर सवार होकर आत्मा परमात्मा तक पहुँच सकती हैं, अपने अंदर की आग को कभी भी बुझने न दें, क्योंकि यही वह रोशनी है जो आपको जीवन का मार्ग खोजने में मदद करेगी। इस दौरान कस्बा के सैकड़ों श्रोता मौजूद थे।

Read More »

फरियादियों को संतुष्ट करना प्रशासन की प्राथमिकता-डीएम

हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने आज कोतवाली सादाबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण किया। डीएम ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को तत्काल टीमें भेजकर निस्तारण करने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें। यथा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी लेते हुये पूरी गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर की अतिक्रमण को हटाने पर विशेष बल दिया जायें। जिलाधिकारी ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कोतवाली में आने वाले फारियादियों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि फारियादियों को सन्तुष्ट करना ही प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने थाना समाधान दिवस के दौरान समस्याओं की गुणवत्तापूर्ण तथा शिकायतकर्ता को सन्तुष्ट करने पर बल देने को कहा। उन्होने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकता है।

Read More »

बैंकों में दूसरे दिन भी लटके रहे ताले: कर्मियों का विरोध व प्रदर्शन

हाथरस। बैंक कर्मचारियों द्वारा पूरे देश भर में आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के तहत आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंक कर्मियों ने तालाब चैराहा स्थित इलाहाबाद बैंक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
उक्त दो दिवसीय हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले पूरे देश भर में आयोजित की गई थी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी 2 दिन से हड़ताल पर रहे तथा बैंकों की शाखाओं पर जहां ताले लटके रहे वहीं बैंक उपभोक्ता परेशान हुए और इधर-उधर भटकते दिखे। बैंक कर्मियों का कहना है कि पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20 प्रतिशत वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता, पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, पेंशन अदयतनीकरण, पारिवारिक पेंशन में सुधार, परिचालन लाभ के आधार पर कर्मचारी कल्याण कोष को आवंटन, बिना सीमा के सेवानिवृत्त लाभों पर आयकर से छूट, शाखाओं में कारोबार के समय, भोजनावकाश आदि का एक समान निर्धारण, अवकाश बैंक की शुरुआत, अधिकारियों के लिए निश्चित काम के घंटे एवं ठेका कर्मचारियों बिजनेस करेंसपोंडेंट्स के लिए समान काम के लिए समान वेतन की मांग शामिल हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि आईबीए का रवैया अभी भी नकारात्मक बना हुआ है। आईबीए और फॉर्म के पदाधिकारियों में 30 जनवरी को जहां वार्ता हुई वही आईबीए ने 13.5 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया जिसे पदाधिकारियों द्वारा ठुकरा दिया और कहा कि हमें 20 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी चाहिए। जिसके बाद वार्ता फेल हो गई और बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बैंक कर्मियों द्वारा आईबीए के अधिकारियों के नकारात्मक रुख को लेकर जहां निन्दा की गई वहीं अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन न बढने से उनमें घोर असंतोष है। अधिकारियों कर्मचारियों की मांग है कि उनकी जायज मांगों पर तत्काल विचार-विमर्श कर उन्हें लागू किया जाए।

Read More »

सरकार का लक्ष्य युवाओं के विकास पर-राणा

हाथरस। नेहरू युवा केंद्र के नेहरू युवती संगठन नवीपुर के द्वारा संजय गांधी हरियाणा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला हेमा में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने मां सरस्वती जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी सत्यवीर सिंह कुंतल, एडीओ पंचायत फौरन सिंह, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, जिला लेखाकार संजय शर्मा, श्रीमती ऊषा सक्सेना मंचासीन रहीं।
इस मौके पर विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि भारत सरकार का भी लक्ष्य युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर है। निष्क्रिय होकर बैठने की वजह युवाओं को देश के विकास तथा प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। युवाओं को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए देश की सरकार ने राष्ट्रीय युवा नीति शुरू की है, इसका उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में संभावित रूप से निर्देशित करना है जो संपूर्ण रूप से राष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि लगभग 65 प्रतिशत भारतीय जनसंख्या युवाओं की है। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली और मेहनतकश युवा हैं जिन्होंने देश को गर्व की अनुभूति कराई है। भारत में युवा पीढ़ी उत्साहित और नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक है चाहे वह विज्ञान प्रौद्योगिकी हो या खेल का क्षेत्र हो, हमारे देश के युवा हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी सत्यवीर सिंह कुंतल ने कहा कि युवा कल की आशा है।

Read More »

नासा की शैक्षिक यात्रा हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-7 के छात्र अप्रतिम तिवारी ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ‘रेस टु स्पेस क्विज’ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेन्सी ‘नासा’ की मुफ्त शैक्षिक यात्रा का पुरस्कार अर्जित किया है। यह प्रतियोगिता द हिन्दू न्यूजपेपर ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में देशभर के 2000 से अधिक विद्यालयों के लगभग 6,00,000 छात्रों ने प्रतिभाग किया जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित द्वितीय राउण्ड में 11,000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मात्र चार छात्रों को नासा की मुफ्त शैक्षिक यात्रा हेतु चयनित किया गया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का यह मेधावी छात्र भी शामिल है। अप्रतिम ने अपने ज्ञान-विज्ञान एवं सृजनात्मक विचारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अर्जित की है और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। नासा की शैक्षिक यात्रा के दौरान उसकी शिक्षिका/प्रधानाचार्या का सम्पूर्ण यात्रा खर्च भी आयोजकों द्वारा वहन किया जायेगा। इसके अलावा, अप्रतिम को नगद पुरस्कार व अन्य आकर्षक पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘रेस टु स्पेस क्विज’ प्रतियोगिता के विजेता इस मेधावी छात्र को नासा की इस शैक्षिक यात्रा में छात्रों को अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं को जानने-समझने एवं अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है एवं विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इन्ही प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम लहरा रहे हैं।

Read More »

अब नहीं मिलेगी शिक्षिकाओं को सीसीएल

कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकासखंड में किसी भी शिक्षिका को बाल्यकाल अवकाश प्रदान न करें। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाएं एवं लर्निंग आउटकम के द्वितीय चरण की परीक्षाएं तथा निष्ठा प्रशिक्षण की कार्यशाला जोकि ब्लॉक स्तर पर होनी है के कारण किसी को भी बाल्य देखभाल अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। निष्ठा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जनगणना का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिसमें समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों आदि की जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। अतः उक्त सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि अब कोई भी बाल्य देखभाल अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन न करें, क्योंकि अब किसी का भी बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

Read More »