कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकासखंड में किसी भी शिक्षिका को बाल्यकाल अवकाश प्रदान न करें। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाएं एवं लर्निंग आउटकम के द्वितीय चरण की परीक्षाएं तथा निष्ठा प्रशिक्षण की कार्यशाला जोकि ब्लॉक स्तर पर होनी है के कारण किसी को भी बाल्य देखभाल अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा। निष्ठा में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जनगणना का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिसमें समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों आदि की जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। अतः उक्त सभी कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि अब कोई भी बाल्य देखभाल अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन न करें, क्योंकि अब किसी का भी बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में जिन शिक्षिकाओं कि सीसीएल स्वीकृत हो चुकी है वह निष्ठा के पांच दिवसीय कार्यशाला में अपने-अपने विकासखंड में अवश्य प्रतिभाग करें और कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने का प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा की स्थिति में संबंधित पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए संबंधित स्वयं उत्तरदायी होगा।