कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के निर्देश के क्रम में वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान हेतु “निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में संचालित ऐसे मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल पाठ्यक्रम जिनमें प्रवेश कक्षा-12 अर्थात इण्टरमीडिएट में प्राप्त अंको के आधार पर होता है, में कक्षा-12 अर्थात इण्टरमीडिएट में न्यूनतम 60 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र(मैनेजमेन्ट कोटा सीट/स्पाॅट प्रवेश सीट को छोड़कर) छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु अर्ह होंगे”।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद की शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार अग्रेतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को अवगत करायें, अन्यथा की स्थिति में इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आने पर सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी, जिसके लिए शिक्षण संस्थायें स्वयं उत्तरदायी होंगी।
गेट नम्बर 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगा बन्द
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13 रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नम्बर 94-बी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण दिनांक 18 अक्टूबर 2019 को समय लगभग 14ः30 बजे से 17ः30 के बीच फाटक सडक यातायात के लिए बन्द रहेगा। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
Read More »प्रत्येक तहसीलों से दस बड़े बकायेदारों को चिन्हित करें- संयुक्त मजिस्ट्रेट
नोडल अधिकारी ने स्कूल के शौचालय में गन्दगी मिलने पर जाहिर की कड़ी नाराजगी
नोडल अधिकारी ने विद्यालय के छात्रों से किये सवाल जवाब
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी आलोक कुमार प्रथम द्वारा अकबरपुर विकासखंड के ग्राम नरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रसोईगृह, शौचालय परिसर की साफ-सफाई एवं शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्राओं की उपस्थिति पाठ पुस्तक, जूते, मोजे व बस्तो आदि का गंभीरता पूर्वक जायजा लिया। इस मौके कक्षा 6 मे छात्र उपस्थिति के हिसाब से रवी व अनिल अनुपस्थित होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज मिली वही बच्चों के शिक्षण कार्य की कापी देखी जिसमे सड़क पर चलने वाले वाहनों के नाम के स्थान पर उत्तर पुस्तिका में रेलगाड़ी दर्ज मिला उसे मास्टर साहब द्वारा जांच के दौरान सही उत्तर देने का टिक लगा कर हस्ताक्षर कर दिया। वही नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षक उपस्थित रजिस्टर को देखा उसमें 2 शिक्षक, 3 शिक्षिकाओ के नाम दर्ज मिले जिसमें 2 शिक्षक मौके पर उपस्थित मिले दो महिलाएं करवा चैथ अवकाश पर थी वही एक अविवाहित शिक्षिका कल्पना सिंह को भी करवा चैथ अवकाश पर होने के मामले में नोडल अधिकारी ने आपत्ति जताई। वहीं एमडीएम के तहत मीनू के आधार पर रसोई गृह में पक रहे दाल रोटी का भी जायजा लिया। वही रसोई गृह में रखें मसाले व नमक की गुणवत्ता भी जानी परिसर में बच्चों हेतु बना शौचालय गंदा मिला तथा बालक बालिकाओं का अलग-अलग शौचालय ना होने व शौचालय की सफाई ना होने के मामले में नोडल अधिकारी ने नाराजगी प्रकट की यही नहीं शिक्षण कक्ष मे डस्टबिन रखी मिलने पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ऋषिकान्त राजवंशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल खंड शिक्षा अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी ने वार्ड नंबर 3 शिवाजी नगर का किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नोडल अधिकारी एवं शासन के ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार प्रथम ने अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 शिवाजी नगर कृपालपुर डेरा का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई अपेक्षित नहीं मिली। वही उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गांव में और विकास कार्य की आवश्यकता है। वहीं वार्ड की महिलाओं ने शौचालय को लेकर अपनी शिकायत दर्ज की उसमें बताया गया 58 परिवारों को प्रथम किस्त स्वरूप रू0 4000 दिया गया था जिसका पैसा खाते से निकालकर लाभार्थियों द्वारा खर्च कर लिया गया और शौचालय का निर्माण नहीं किया गया। इस मामले में नोडल अधिकारी ने कार्यवाही कराने के निर्देश दिये है। वही उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतों को सुना तथा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीणों को शौचालय, आवास, विद्युत आदि की सुविधायें दी जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, ईओ अकबरपुर देवहूती पाण्डेय आदि अधिकारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Read More »सीडीओ व एडीएम विकास खण्ड व तहसीलों का बिना सूचना के करें आकस्मिक निरीक्षण: नोडल अधिकारी
पीओ डूडा के लंबित पत्रावलियों पर डीएम द्वारा कमेटी बनाकर की जाये जांच, गलत पाये जाने पर की जायेगी कार्यवाही
शासन की मंशा है कि शासकीय योजनायें शीघ्र व गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये, पात्र व्यक्तियों को चयनित किया जाये: नोडल अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नोडल अधिकारी एवं शासन के ऊर्जा स्रोत विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार प्रथम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की योजनाओं व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, डूडा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीडब्लूडी, जल निगम आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पीओ डूडा द्वारा लंबित पत्रावलियों पर नोडल अधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच कराये जाने के निर्देश दिये तथा दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा चालायी जा रही योजनाओं का गरीब पात्रों को लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित गौसंरक्षण केन्द्रों को पूर्ण रूप से सही ढंग से संचालित कराया जाये।
प्रकृति ही देगी प्लास्टिक का हल
“आदमी भी क्या अनोखा जीव है, उलझनें अपनी बनाकर आप ही फंसता है, फिर बेचैन हो जगता है और ना ही सोता है।” आज जब पूरे विश्व में प्लास्टिक के प्रबंधन को लेकर मंथन चरम पर है तो रामधारी सिंह दिनकर जी की ये पंक्तियाँ बरबस ही याद आ जाता है । वैसे तो कुछ समय पहले से विश्व के अनेक देश सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की दिशा में ठोस कदम उठा चुके हैं और आने वाले कुछ सालों के अंदर केवल बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का ही उपयोग करने का लक्ष्य बना चुके हैं। भारत इस लिस्ट में सबसे नया सदस्य है। जैसा कि लोगों को अंदेशा था, उसके विपरीत अभी भारत सरकार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कानूनी रूप से बैन नहीं किया है केवल लोगों से स्वेच्छा से इसका उपयोग बन्द करने की अपील की है। अच्छी बात यह है कि लोग जागरूक हो भी रहे हैं और एक दूसरे को कर भी रहे हैं।
Read More »KANPUR: बार कमेटी ने बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय
घाटमपुर बार अध्यक्ष रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में हुई बैठक।
घाटमपुर। स्थानीय बार एसोसिएशन हाल में बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सर्व सहमति से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद 19 अक्टूबर की दोपहर जनरल हाउस मीटिंग की घोषणा की गई। जिसमें सभी अधिवक्ताओं को सूचना भेजकर दोपहर 2रू00 बजे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। कोषाध्यक्ष राजेंद्र धमाका ने बताया कि आज कार्यकारिणी के समक्ष कई प्रस्ताव पेश किये गये। कि कोष में धन की भारी कमी है। जिसके लिए अध्यक्ष रमाकांत तिवारी की सहमति के बाद वकालतनामा ₹120 का तय कर दिया गया।अब बार एसोसिएशन का वकालतनामा ही प्रयोग में लाया जाएगा। अब कोई भी अधिवक्ता बाहर का वकालतनामा नहीं लगा सकेगा। साइकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी जिसमें वादियों की साइकिल, मोटरसाइकिल को खड़ी करने की व्यवस्था होगी। जिससे आए दिन होने वाली चोरियों पर लगाम कसी जा सके, जल्द ही अधिवक्ता हाल की मरम्मत शुरू करवाई जाएगी, पुरानी कार्यकारिणी से चार्ज भी ग्रहण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन घाटमपुर अध्यक्ष रमाकांत तिवारी महामंत्री रामगोपाल कुरील, कोषाध्यक्ष राजेंद्र धमाका सत्यनारायण मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर सिंह चैहान मंत्री पंकज कुमार संयुक्त मंत्री प्रशासन मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त मंत्री सुशासन प्रशान्त पांडे संयुक्त मंत्री पुस्तकालय सूर्य प्रताप भान सिंह वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ओम नारायण अवस्थी कमल कुशवाहा संतोष कुमार पाल अरुण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
KANPUR: चारा लेने जा रहा ग्रामीण विद्युत लाइन की चपेट में आकर घायल
घाटमपुर। भीतरगांव पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम सतरौली में बुधवार सुबह जानवरों के लिए चारा लेने खेतों की ओर जा रहा कल्लू कुरील विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कल्लू खेतों में जानवरों के लिए चारा देने जा रहा था। जहां खेत में टूटी पड़ी एचटी विद्युत लाइन को डंडे से हटाने के दौरान विद्युत की चपेट में आने से कल्लू हादसे का शिकार हो गया। बुरी तरह से झुलसे कल्लू को आसपास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने कल्लू को लादकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भीतरगांव पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर घायल कल्लू कुरील को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।
Read More »बीओबी द्वारा किसान दिवस का किया गया आयोजन
जरूरतमन्दों को वितरित किये गये ऋण
कानपुर देहात। विश्व खाद्य दिवस पर बैंक आफ बडौदा द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईको पार्क के सामुदायिक केन्द्र में क्षेत्रीय प्रबन्धक बलदेवराज धीमान द्वारा दीप प्रज्जवलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सहायक प्रबन्धक श्रीमती रीता बाजपेयी, सहायक महाप्रबन्धक सुमन शुक्ला द्वारा बैंक द्वारा ऋण संबंधी जानकारी देते हुए उपस्थित किसानों को लिये गये ऋण को समय पर वापस किये जाने संबंधी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन ऋण, ट्रक ऋण, अन्य मशीनरी ऋण तथा अन्य सरकारी लाभ कारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। गांव को एमपीए मुक्त घोषित किये जाने की सरकार की मंशा के अनुसार जरूरत मन्दों को ऋण उपलब्ध कराते हुए स्वयं सहायता समूहों का बैंक द्वारा सहयोग पूर्ण कार्य किये जाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 443 किसानों को कुल 7.92 लाख के ऋण स्वीकृत किये गये।