Thursday, November 7, 2024
Breaking News

कानपुरः महापौर, सांसद, मंडलायुक्त व व्यापारियों ने किया वृक्षारोपण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे, अकबरपुर क्षेत्र के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, नगर आयुक्त एस के शर्मा, उद्यमी, व्यापारीगणों ने जाने गाँव, रूमा में वृक्षारोपण किया। इस गांव में नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 100 एकड़ में 1.11 लाख पौधे लगाए।
उपस्थित जन समुदाय,स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त शर्मा ने कहा ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन से पूरे भूमंडल की स्थिति चिंता जनक हो गई है। जाड़े में अधिक जाड़ा, गर्मी में अधिक गर्मी, बरसात में अधिक वारिश इसी का परिणाम है। वन क्षेत्र / वृक्षों के कम होने से बाढ़ भी आती है। जल संरक्षण कम होता है, क्योंकि वर्षा जल बह जाता है। वातावरण में कॉर्बन, जहरीले तत्वों बढ़ रहे है। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण से अस्थमा व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। पारिस्थितिकी संतुलन के लिए महत्वपूर्ण वृक्षारोपण ही है। इसे जन आंदोलन के रूप में अपनानें की जरूरत है। कानपुर मंडल में 1.50 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का संकल्प है।

Read More »

एसएसपी की गाडी से टकरायी स्काॅर्ट की गाड़ी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला बरी के समीप एसएसपी की गाडी से पीछे चल रही स्कोर्ट की गाडी टकरा गयी। जिसमें सवार आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये। जिसमें तीन लोगो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाॅ उनका उपचार किया गया।
आज सुबह विगत दिन दोहरे हत्या काण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल से पुलिस लाइन लोट रहे एसएसपी सचिन्द्र पटेल की गाडी से पीछे चल रही स्कोर्ट की गाडी रामगढ़ क्षेत्र नगला बरी पर टकरा गयी। जिसमें सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये। जिसमें तीन लोगो को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।

Read More »

वृक्षारोपण और जल संरक्षण जन आंदोलन बनना चाहिएः उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव जैसी विभिन्न सामाजिक बुराइयों से छुटकारा पाना और सामाजिक दायित्वों को पूरा करना लोगों का दोहरा उद्देश्य होना चाहिए।
भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में आज वृक्षारोपण करने के बाद अपने संक्षिप्त वक्तव्य में उपराष्ट्रपति ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि गरीबी और असमानता समेत सामाजिक बुराइयों को छोड़ा जाए और उनसे छुटकारा पाया जाए।
वृक्षारोपण करने के अलावा उपराष्ट्रपति ने लोगों का वर्षा के जल के संचय को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर जल संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसे स्वच्छ भारत की ही तरह जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘रिड्यूज यानी कम से से कम, रीयूज यानी फिर से इस्तेमाल और रीसाइकिल जल संरक्षण का मंत्र होना चाहिए।’

Read More »

पीएम किसान मान धन योजना के लिए पंजीयन शुरू

कृषि मंत्री ने किसानों से पेंशन योजना में पंजीयन कराने का आग्रह किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने नई दिल्‍ली में कृषि भवन में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि पीएम किसान मान धन योजना के लिए आज से पंजीयन की शुरूआत हो गई है। उन्‍होंने देश के किसानों से वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में शामिल होने की अपील की। योजना से देश के छोटे व सीमांत किसानों का जीवन बेहतर होगा। प्रक्रिया से संबंधित निर्देश राजयों के साथ साझा किए जा चुके हैं और कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल ने इस संबंध में वीडिया कांफ्रेंस के जरिये लोगों से बात की है।
श्री तोमर ने कहा कि योजना स्‍वैच्छिक और योगदान आधारित है। 18 से 40 आयु वर्ग के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 60 साल की आयु के पश्‍चात किसानों को 3000 रुपये प्रति महीने पेंशन देने का प्रावधान है। किसानों को 55 से 200 रुपये प्रति महीने का योगदान देना होगा। योजना से जुड़ने के समय उनकी आयु के आधार पर धनराशि का निर्धारण किया जाएगा। किसान द्वारा दी जाने वाली राशि के बराबर की धनराशि का योगदान केन्‍द्र सरकार करेगी। पति और पत्‍नी भी अलग-अलग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम को पेंशन कोष का फंड मैनेजर नियुक्‍त किया गया है। निगम पेंशन भुगतान के लिए जवाबदेह होगा।

Read More »

सरकार रक्षा क्षेत्र में निजी उद्योग के निवेश को बढ़ावा देने के पक्ष में : रक्षा मंत्री

वर्ष 2018-19 में रक्षा उद्योग के उत्‍पादन ने 80,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार रक्षा क्षेत्र में निजी उद्योग के निवेश को बढ़ावा देने और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) एवं आयुध निर्माण बोर्ड (ओएफबी) को सुदृढ़ करने की इच्‍छुक है। श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में ‘रक्षा उद्योग में मेक इन इंडिया’ थीम पर आयोजित गोलमेज बैठक में शीर्ष रक्षा एवं एयरोस्‍पेस कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा कंपनियों के पास निर्यात के अलावा घरेलू बाजार में उल्‍लेखनीय योगदान करने के भी असीम अवसर हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा निर्माण से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं और आपूर्ति श्रृंखला की स्‍थापना करने के लिए रणनीतिक साझेदारी मॉडल को अधिसूचित किया गया है जिनके माध्‍यम से भारतीय कंपनियां एक प्रतिस्‍पर्धी एवं पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए एक साझेदार का चयन कर सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश) नीति को उदार बना दिया गया है।

Read More »

पूरे देश में रोटावायरस टीके का विस्तार के साथ अब सभी बच्चे को यह टीका लगेगाः डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूरे देश में रोटावायरस टीके के विस्तार पर कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने नव-निर्वाचित सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के तहत एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसमें सितंबर, 2019 तक देश के सभी 36 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रत्येक बच्चे को रोटावायरस टीका दिया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, हमारी सरकार 2022 तक डायरिया के कारण बच्चों की रुगण्ता और मौत में कमी लाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करना देश के बच्चों में एक अनिवार्य निवेश है और इससे देश का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित होगा।

Read More »

अर्जुन राम मेघवाल ने तीसरे अंतर्राष्‍ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन सम्‍मेलन को संबोधित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्‍य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज गुरुग्राम के मानेसर स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केन्द्र (आईसीएटी) में आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्‍मेलन के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य एक ज्ञान साझेदारी प्‍लेटफॉर्म का सृजन करना था, ताकि ऑटोमोटिव क्षेत्र में सभी स्‍तरों पर सूचनाओं का प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके।
इंडिया एनर्जी स्‍टोरेज एलायंस (आईईएसए) के सहयोग से आईसीएटी द्वारा आयोजित इलेक्ट्रिक वाहन सम्मेलन वर्ष 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से ही निरंतर बड़ी तेजी से आगे बढ़ने के बाद अब एक वैश्विक आयोजन में तब्‍दील हो गया है। इलेक्ट्रिक गतिशीलता में हुई वृद्धि के मद्देनजर ऑटोमोटिव सेक्‍टर की मांगों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सम्मेलन आयोजित किया जाता है और इस दौरान इलेक्ट्रिक गतिशीलता (मोबिलिटी) के क्षेत्र में नए रूझान और चुनौतियों पर फोकस किया जाता है।

Read More »

भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रपति को गांधी एल्बम भेंट किया

राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के समारोह में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों से आग्रह किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को “महात्मा गांधी : चित्रमय जीवन गाथा” नामक पुस्तक भेंट की। इस पुस्तक में 550 तस्वीरों के जरिये महात्मा गांधी के जीवन और उनके समय की सचित्र कहानी प्रस्तुत की गई है। इस पुस्तक को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रकाशन विभाग ने छापा है।
पुस्तक में दुर्लभ तस्वीरों के जरिये महात्मा गांधी के जीवन और उनके समय को विस्तार के साथ पेश किया गया है। इसमें एक अंतर्मुखी और शर्मीले बालक से लेकर महात्मा गांधी के शुरूआती वर्षों और शिक्षा तथा दक्षिण अफ्रीका में उनके ‘महात्मा’ बनने तक की दास्तान दी गई है। सत्य के साथ उनके प्रयोग सहित 20वीं शताब्दी में सघन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका विस्तार के साथ बताई गई है। पहली बार पुस्तक के हिंदी संस्करण को निकाला गया है ताकि यह पुस्तक बड़े पैमाने पर पाठकों तक पहुंच सके।

Read More »

भारत छोड़ो आंदोलन के 77 वीं वर्ष गांठ के पर जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज “भारत छोड़ो आंदोलन ” के 77 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर उ0प्र0 शासन के अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग कल्याण विभाग महेश कुमार गुप्ता IAS ने जनपद का भ्रमण कर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। श्री गुप्ता ने जाने गांव रूमा (100 एकड़ भूमि), सरसौल ग्राम सभा की 10 हेक्टयर जमीन, विधनू स्थित 50 बीघे जमीन के एक हिस्से में वृक्षारोपण किया। सरसौल में इस भूखंड (गांधी उपवन) पर 10000 तथा विधनू की गौशाला की सुरक्षित भूमि में 6500 वृक्षारोपण किया गया है। इस अवसर पर सरसौल में अपर मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने शिवनाथ मौर्य इंटर कॉलेज की छात्र/छात्राओं अनौपचारिक बात -चीत करते हुए कहा कि जल संरक्षण में वृक्षों का महत्व है। आज कानपुर के कई विकास खंडों में जल स्तर बहुत गिर गया है। पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने तथा जल स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 22 करोड़ से अधिक पौधे इस वर्ष लगाए जाएंगे। पौधे लगाने के साथ-साथ इन्हें सूखने नहीं देना है तथा रक्षा भी करनी है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव भारत सरकार रूपा दत्ता, जिलाधिकारी विजय विस्वास पंत, मुख्य वन सं रक्षक ओपी सिंह, डीएफओ संजय यादव, सीडीओ  अक्षय त्रिपाठी, गंगा टास्क फोर्स के जवान सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।

Read More »

प्रदेश सरकार नहरों का जाल बिछाकर, किसानों को हर खेत तक दे रही है, सिंचाई सुविधा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली कृषि और कृषि उत्पादन की वृद्धि तभी अच्छी होती है, जब फसलों को समय से सिंचाई हेतु पानी मिलता रहे। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए खेती को आधुनिक संसाधनों एवं सिंचाई की बेहतरीन व्यवस्था होना भी अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सिंचाई की उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन के कारण ही पहली बार देश में उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन में कई फसलों में प्रथम व अन्य में हरियाणा एवं पंजाब के बाद तीसरे स्थान पर आया है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार पिछले दो सालों में 3 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता में वृद्धि हुई है। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि किसानों को पानी टेल तक नहीं, बल्कि उनके खेत तक पानी पहुंचाया जाये। सिंचाई विभाग ने नहरों, माइनरों, रजबहों एवं कुलाबों की सिल्ट सफाई करके किसानों के खेत तक पानी पहुंचाकर फसलों का रिकार्ड उत्पादन कराया है। प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में नहरो की सफाई एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत सिल्ट सफाई में ड्रोन कैमरे का प्रयोग एवं वीडियों ग्राफी करायी जा रही है।

Read More »