पीड़ित ने सैकडों लोगों संग मटसैना थाने में जाकर दी कार्यवाही को तहरीर कहा-प्रधान की घोटाले को लेकर शिकायत करने पर हैं बौखलाये
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र इटौरा गांव में समर से पानी भर लोगों को प्रधानपति व उसके समर्थकों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी के साथ जातिसूचक शब्दों को बोले जाने पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित महिला पुरूष जिला मुख्यालय के पास मटसैना थाने पहुंचे और तहरीर देते हुये कार्यवाही की मांग की। बताते चलें कि थाना मटसैना क्षेत्र गांव इटौरा निवासी धनपाल सिंह अपने मौहल्ले में समर से पानी भर रहे थे। आरोप है तभी थाना मटसैना क्षेत्र लेखराजपुरा निवासी प्रधानपति धर्मवीर यादव, उनका बेटा राष्ट्रदीपक, अरविंद कुमार पुत्र सत्यभान सिंह, जोगेंद्र यादव पुत्र सत्यभान, नवल पुत्र मुरारीलाल यादव, मौकम सिंह, पुत्र राजेश यादव, पिंकू पुत्र श्याम सुंदर यादव एवं अन्य ने मारपीट करते हुये गाली गलौज शुरू कर दी। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। धनपाल के बच्चों संग भी मारपीट की गयी। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। मारपीट व जान से मार देने की धमकी का कारण बीते दिनों प्रधान के खिलाफ शौचालय आदि निर्माण में घोटाले की शिकायत की थी जिससे बौखलाये प्रधानपति ने समर्थकों संग आकर यह हरकत की। आसपास के लोग भी दहशत में हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना मटसैना पहुंचे, जहां उपरोक्त पर कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
नाबालिग से चचेरे भाई ने किया बलात्कार पिता ने कराया थाने में मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र पाढ़म में एक नाबालिग किशोरी से बलात्कार का मामला संज्ञान में आया है और हैरत भरी बात यह रही कि बलात्कार करने वाला उसका चचेरा भाई ही है जिससे पवित्र रिश्ते भी तार तार हो गये। फिलहाल पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र नगला सबल निवासी 16 वर्षीय किशोरी इसी थाना क्षेत्र के कस्बा पाढम में किसी शादी में बीती रात गयी थी। वहां उसके साथ 18 वर्षीय चचेरा भाई अंकित पुत्र किशनपाल भी गया था। पिता के अनुसार बीती रात ही अंकित किशोरी को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया, इसकी जानकारी सुबह परिजनों को हुयी, दोपहर थाने में तहरीर दी। एसओ ऊदल सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुये किशोरी का मेडिकल कराया गया है। वहीं आर¨पी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने चिता से निकलवाया विवाहिता का अधजला शव
गुपचुप तरीके से मौत के बाद ससुराली कर रहे थे दाह संस्कार
मायका पक्ष ने दी तहरीर-कहा हत्या कर जला कर मिटा रहे थे सुबूत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एका थाना क्षेत्र में ससुरालीजनों ने विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। ससुरालीजनों ने मायके वालों को सूचित किये बगैर शव का दाह संस्कार शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने चिता से अधजला शव निकलवाकर अस्पताल भेजा। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि थाना बसई मौहम्मदपुर के बासठ गांव निवासी ताराचंद्र ने छह वर्ष पूर्व विनीता की शादी थाना एका के गांव धर्मपुर निवासी मुकेश भारती पुत्र प्रेमसिंह भारती के साथ की थी। शाम विनीता की मौत हो गई। ससुरालीजनों ने मृतका के परिजनों को बगैर सूचित किये विवाहिता का अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। खेत पर ले जाकर शव को चिता पर लेटा दिया। इस दौरान किसी ने परिजनों को खबर दी तो परिजनों ने थाना एका पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चिता में आग लग चुकी थी। पुलिस को देख ससुरालीजन भाग खड़े हुये। पुलिस ने चिता से अधजला शव निकलवाकर अस्पताल भेजा। इधर मृतका के पिता भी मौके पर पहुंच गये। विवाहिता की हत्या की खबर पर सीओ जसराना प्रेमप्रकाश यादव, एसओ जगदत्त सिंह, एसआई नईम अहमद भी मौके पर पहुंचे। एसओ का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
जल ही जीवन है और पेड़ है तो जल है
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। अधिवक्ता संघ भवन सिविल कोर्ट में गंगा हरीतिमा अभियान 2018 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस एवं गंगा सप्तमी के अवसर पर आयोजित गोष्ठी किया गया। इस दौरान सबसे पहले अधिवक्ता संघ भवन सिविल कोर्ट की प्रांगण में माननीय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा और डी.एफ.ओ. आर. के. चैधरी ने मिलकर पूरे प्रांगण में झाड़ू लगाकर पूरे प्रांगण की सफाई किया। उसके बाद उक्त मैदान में पौधारोपण भी किया गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष सलिल पांडेय जी भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ में सबसे पहले माननीय नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र जी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया फिर एक विद्यालय की छात्राओं ने फूलों का गुलदस्ता देकर,स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कई वक्ताओं ने पर्यावरण के प्रति अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ग्रीन गुरु जी ने भी अपने वक्तव्य में कहा की प्रति व्यक्ति को एक पेड़ लगाना अति आवश्यक है तथा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि यदि हमें जीवन बचाना है तो सबसे पहले पेड़ लगाना होगा। क्योंकि आज पृथ्वी के अंदर की जलस्तर धीरे- धीरे नीचे खिसकता जा रहा है और अंधाधुंध पेड़ की कटाई होने की वजह से आज बरसात ना होने की वजह से नदियों का पानी सूख रहा है और हमें शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। हम लोगों को चाहिए कि पेड़ को अधिक से अधिक मात्रा में लगाएं और हर जगह हरा-भरा करें तभी हमारी पृथ्वी का पर्यावरण संतुलित रहेगा और हमें जल तथा वायु पर्याप्त रूप से मिलता रहेगा। इसी संदर्भ में कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सलिल पांडेय जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पेड़ को लगाने की आवश्यकता होती है, हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए।
Read More »जनसुविधाओं की उपलब्धता के फलस्वरूप निवासियों के जीवन में होगा गुणवत्ता सुधार: प्रमुख सचिव आवास
अनाधिकृत विकसित काॅलोनियों में रहने वाले निवासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नियमितीकरण कराये जाने हेतु प्रस्तावित प्रस्ताव का नियमानुसार परीक्षण कराकर सक्षम स्तर से अनुमोदन किया जाये प्राप्त: मुख्य सचिव
प्राधिकरण से स्थानांतरित कर्मियों का चार्ज स्थानांतरण के समय गूगल मैप पर उनके कार्यक्षेत्र में स्थित काॅलोनियां विकसित होने का लिया जाये प्रमाण-पत्र: राजीव कुमार
अनाधिकृत काॅलोनियों के नियमितीकरण के फलस्वरूप मौलिक जनसुविधाओं की उपलब्धता के फलस्वरूप निवासियों के जीवन में होगा गुणवत्ता सुधार: नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि अनाधिकृत विकसित काॅलोनियों में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधायें उपलब्ध न होने की व्यवहारिकता को दृष्टिगत रखते हुए अनाधिकृत विकसित काॅलोनियों का नियमितीकरण कराये जाने हेतु नीति का निर्धारण नियमानुसार कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि निर्धारित कट-आॅफ-डेट के उपरान्त अनाधिकृत काॅलोनियों का विकास कतई नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एैसा होने की स्थिति पर प्राधिकरण तथा सम्बंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाये।
सुरेन्द्र मैथानी ने केशव प्रसाद मौर्या से उनके कार्यालय में भेंट की
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाध्यक्ष बीजेपी सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि आज लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से उनके कार्यालय में भेंट कर कानपुर आगमन आगामी (03 मई की रात्रि से 04 मई प्रातः) अन्तर्गत किसी गांव में रात्रि विश्राम के स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उस दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला संगठन के साथ मण्डल अध्यक्ष, महामन्त्री और पार्षद दल के साथ चैपाल सुनिश्चित की जायेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मौर्या जी से नहर प्रोजेक्ट पर भी सकारात्मक बात चीत हुई। जिसमे पनकी से जे. के. मंदिर होते हुए जी. टी. रोड तक पाईप लाइन से नहर और उसके ऊपर तैयार प्रोजेक्ट 5.9 किमो. लागत लगभग 55 करोड़ की सड़क के निर्माण को मूर्तरूप दे काम प्रारम्भ करवाने पर चर्चा हुई।
Read More »सीजेआई के समर्थन में रैली निकली गई
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस, विपक्ष द्वारा राजनीति करतें हुऐं सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट से एक रैली सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के समर्थन में निकाली।
आपको बतादें की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाया जा रहा है। जिसके विरोध और सीजेआई के समर्थन में नारेबाजी करते हुये हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली, जो हाथरस की पुरानी कलेक्ट्रेट से निकलकर शहर के प्रमुख बाजारों में घूमती हुई वापिस पुरानी कलेक्ट्रेट पर आकर समाप्त हो गई। रैली के समापन के बाद वाहिनी के जिला महामंत्री ने कहा कि सीजेआई हिन्दुओ के हित मे फैसले दे रहे है और विपक्ष ये नही चाहता, विपक्षी अगर दोबारा ऐसा करते है। तो हम फिर से विरोध करेंगे।
Read More »बैंक कर्मी के घर से लाखों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जनपद में लूट चोरी हत्या आदि अपराधों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही विगत एक सप्ताह में कई हत्या और लूट की वारदातों ने जनपद की जनता की नीद हराम कर दी है। पुलिस के आला अधिकारी इन मामलों पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आते है। ताजा मामला थाना चन्दपा का है। यहां बीती रात चोरों ने एक बैंक कर्मी के घर को निशाना बना लाखों रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
हाथरस जनपद की पुलिस लगता है मुखबिर की सूचना पर ही काम करने पर तुल गयी है, न चोरी रूक रही है, न हत्या की वारदात, लगातार हो रही हत्या और चोरी की घटनाओं ने आम जनजीवन पर बड़ा प्रभाव डाला है। बीती रात चोरों ने हाथरस की चन्दपा कोतवाली क्षेत्र में बैंक कर्मी संन्तोष कुमार के घर को निशाना बना लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मकान स्वामी का कहना है कि रात 12 बजे तक सुरक्षा के बाद हम लोग सो गये थे। जिसके बाद चोरों ने लाखों रूपए कीमत के जेबर व एक लाख से अधिक नगद चोरी कर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना के घण्टों बाद आई पुलिस ने अपनी डायरी में दर्ज कर जल्द चोरों को पकड़ने का सिर्फ भरोसा दिया है।
एसडीओ विनोद बोले सीएम योगी भी कहें तब भी ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा
लाइन खिची पोल गढ़ चुके अब एसडीओ बोले नहीं लगायेंगे ट्रांसफार्मर
कानपुर नगर, पंकज कुमार सिंह। कानपुर नगर दक्षिण क्षेत्र में मेहरबान सिंह का पुरवा एक ऐसा गाँव जो कि हमेशा राजीतिक दृष्टि से देखा जाता रहा लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए आज तक जूझता है। इसी के तहत इस क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था है बिल्डरों ने बड़े पैमाने पर किसानों से जमीन खरीद कर प्लाटिंग करके बेच दिए है। लेकिन मूल-भूत सुविधाएं नाली, सीवर, पानी के साथ में सबसे बड़ी समस्या बिजली की विधुत विभाग ने नई बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों पर बिजली के कनेक्शन तो कर दिये है। लेकिन कम वोल्टेज की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
बिजली के खम्बे एवं तार नई बस्ती में कैसे लगवाये गये है वहीं के निवासी नवल किशोर सिंह ने बताया कि दक्षिणांचल विधुत वितरण खण्ड प्रथम, दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड, विधुत कालोनी, गोविन्द नगर से इस संदर्भ में जब कहा गया था। तो उन्होंने साफ शब्दों में मना कर दिया था तुम लोग गाय, भैंस चराने वाले अवैध तरह से कब्जा करके रह रहे हो। उसके बाद रवि कुमार राठौर वही के निवासी ने मुख्य अभियंता कानपुर से लेकर प्रबंध निदेशक आगरा, ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री उ0प्र0 को शिकायती पत्र भेजा एवं प्रधानमंत्री जी को 3 बार पत्र भेजा और साथ ही रवि ने दिनांक 10 जुलाई 2017 को जनसूचना के तहत कुछ सूचना मांगी मांगी थी, जिसका जवाब विधुत विभाग ने आज तक नहीं दिया है।
छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्रायें अपना खाता तत्काल करायें अपडेट
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत ऐसे छात्र/छात्रायें जिनके खाते में ट्रांजेक्शन फेल्ड होने के कारण धनराशि अन्तरित नही हो सकी है, उन छात्रों को धनराशि के पुनर्भुगतान की कार्यवाही 30 अप्रैल 2018 से पूर्व की जानी है। जिसके क्रम में यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने देते हुए बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं/छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि ट्रांजेक्शन फेल्ड होने के कारण उनके खातों में अन्तरित नही हो सकी है ऐसे सभी छात्र-छात्रायें अपना खाता तत्काल अपडेट करा लें, अन्यथा पुनः ट्रांजेक्शन फेल्ड होने की स्थिति में दोबारा धनराशि का भुगतान सम्भव नही हो सकता है।
Read More »