कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाध्यक्ष बीजेपी सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि आज लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से उनके कार्यालय में भेंट कर कानपुर आगमन आगामी (03 मई की रात्रि से 04 मई प्रातः) अन्तर्गत किसी गांव में रात्रि विश्राम के स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उस दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला संगठन के साथ मण्डल अध्यक्ष, महामन्त्री और पार्षद दल के साथ चैपाल सुनिश्चित की जायेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मौर्या जी से नहर प्रोजेक्ट पर भी सकारात्मक बात चीत हुई। जिसमे पनकी से जे. के. मंदिर होते हुए जी. टी. रोड तक पाईप लाइन से नहर और उसके ऊपर तैयार प्रोजेक्ट 5.9 किमो. लागत लगभग 55 करोड़ की सड़क के निर्माण को मूर्तरूप दे काम प्रारम्भ करवाने पर चर्चा हुई।