Friday, November 8, 2024
Breaking News

लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की बैठक में हुई चर्चा

चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की एक जिलास्तरीय बैठक रविवार को प्रान्तीय अध्यक्ष गुलाब सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक शुरु होने से पहले माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ सामाजिक एंव संरचनात्मक क्रिया कलापों जैसे सूक्ष्म ज्ञान,प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, खेल कूद सम्बन्धी प्रतिस्पर्धा कराना, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर मान्यता की प्रक्रिया को लचीला बनाने एवं कृषि की पुस्तकों को हर विद्यालय में अनिवार्य करने की चर्चा एवं रुप रेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुलाब सिंह ने अपने वक्तव्य में ‘समय की महत्ता’ और ‘जय विद्यार्थी’ जो एसोसिएशन की शाब्दिक उद्घोष है। साथ ही एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थी आश्रम का संचालन करने पर भी चर्चा की गयी।

Read More »

उत्तर पूर्व की जीत पर भाजपाइयों ने छुटाये पटाके, बाँटी मिठाई

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की दक्षिण जिला इकाई ने आज अपने संगठन के सभी मण्डलों में उत्तर पूर्व भारत के राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह इकट्ठा होकर जनता में मिठाई बांटी, पटाके चलाये व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिन्दाबाद के नारेबाजी करते हुये खुशी मनायी। रंग गुलाल भी खूब उड़ाया गया। जिलामंत्री भाजपा दक्षिण संजय कटियार ने बताया कि छावनी विधानसभा के बाबूपुरवा मण्डल में कार्यकर्ताओं ने जनता में मिठाई वितरित की। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद, अमित शाह जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये रंग और गुलाल भी खूब उड़ाया। संजय कटियार ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की यह मिली ऐतिहासिक जीत मोदी जी की जनप्रिय योजनाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत का परिणाम है। बाबूपुरवा में विधायक महेश त्रिवेदी मण्डल अध्यक्ष मनोज पन्त, पार्षद अशोक पाल, प्रमोद सिंह, रमा सिंह, अर्जुन बेरिया, चेतनमल, शरद वर्मा, मोहित सोनकर, रामजी आदि रहे। इसीप्रकार निरालानगर मण्डल के चावला चौराहे पर जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता, अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटी।

Read More »

बैंक की लाकर काटने की घटना का खुलासा किया, करोडों के जेवर बरामद

कानपुरः चन्दन जायसवाल। शहर पुलिस ने देश में बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़ी लाकर काटने की घटना का खुलासा किया और करोडों के जेवरों के साथ ग्यारह लुटेरे पकड़े। बताते चलें कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक के बत्तीस लाकर काटकर करोड़ों का माल शातिर चोरों ने पार कर दिया था और 19 फरवरी को लाकर लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इस गैंग ने यूनियन बैंक में एक साथ बत्तीस लाकर काटकर नकदी व ज्वैलरी लूट ली थी। इस गैंग में कानपुर लखनऊ से लेकर झारखण्ड और पश्चिम बंगाल तक के लुटेरे शामिल थे। ये गैंग इतना शातिर है कि इसने केरल से लेकर नेपाल और पश्चिम बंगाल तक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस की मानें तो कानपुर में बैंक लूटने की वारदात को डाक्टर संजीव आर्या के निर्देशन में अंजाम दिया गया था। पुलिस ने गैंग ग्यारह सदस्यों के पास से लगभग दो करोड़ के जेवर बरामद किये हैं। इस गैंग के साथ दो महिलायें भी पकड़ी गई है जो बैंको में जाकर पहले से सूचनाएं इकट्ठा करती थी।
पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय गैंग का आज पर्दाफास कर दिया। इस गैंग के ग्यारह सदस्यों के साथ पुलिस ने दो करोड़ की लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है। पुलिस का आरोप है की ये इंटरनेशनल गैंग है। इस गैंग को कानपुर में संजीवनी हॉस्पिटल का डाक्टर संजीव आर्या चला रहा था। इस गैंग ने दो महीने तक यूनियन बैंक के लॉकरों को लूटने की रेकी की थी, इस घटना के खुलासे का ही यह असर था की आईजी कानपूर मारे खुशी के एक एक सिपाही और दरोगा से हाथ मिलाकर उसका हौसला बढ़ाते रहे।

Read More »

डॉ. आंबेडकर के कार्यों का किया जाये प्रचार-प्रसारः राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली, पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर को समग्रता के साथ देश के सामने रखने की इच्छा जताई है. सोमवार को डॉ.आंबेडकर महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिला. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से अनुसूचित जातियों, जन जातियों व पिछडों के सशक्तिकरण, मैला प्रथा के समूल खात्मे और इस पेशे में लगे लोगों के पुनर्वासन, दलित उत्पीड़न पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री द्वारा बैठक बुलाने, हरियाणा और बिहार राज्य की तरह पूरे देश में आउटसोर्सिंग या संविदा भर्तियों में आरक्षण लागू करने, प्रोन्नति में आरक्षण बिल यथाशीघ्र पारित करने, अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग गठित किये जाने समेत पूरे देश में केन्द्र सरकार के कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की तस्वीर की अनिवार्यता पर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Read More »

कानपुर में होली के दूसरे दिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मिल कर खेली होली

अबीर, गुलाल, रंग लगाकर एक दूसरों को दी होली की बधाई शुभकामनाएं
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। कल एक तरफ जहां पूरे देश में होली का त्योहार पूरे देशवासियों ने मनाया वही आज कानपुर में समस्त आला अधिकारियों ने कानपुर के एडीजी बंगले में होली के रंग में रगे नजर आये। जिसमें कानपुर के जिलाधिकारी, एडीजी, आईजी, एसएसपी सहित जिले के सारे एसपी और सीओ वा थाना अध्यक्षों के साथ होली के रंग में झूमते नजर आये सभी ने आपस में मिलकर जमकर होली के त्यौहार का मजा लिया ढोल की थाप पर सभी अधिकारी जमकर नाचे। सभी ने एक- दूसरे के गले लग कर होली की बधाई दी। इस अवसर पर कानपुर शहर के जिला प्रसाशन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही मायने में महिलाओं का सशक्तिकरण किया है । आज जितनी जागरुकता युवतियों और महिलाओं में आयी है इतनी पहले कभी नही देखी गई, मोदी जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान देकर जहाँ देश मे लिंग अनुपात सही करने में उल्लेखनीय सुधार दिखाई देने लगा है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं का देश रक्षा हेतु सेना में जाने का रूझान भी बढ़ा है। वायुसेना में एक महिला ने फाइटर जेट पाइलेट बन कर इतिहास रचने का काम किया है, ये उद्गार भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दर्शना सिंह ने अपने कानपुर नगर में प्रथम आगमन पर जिला दक्षिण भाजपा द्वारा आयोजित स्वगात समारोह में व्यक्त किये । प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में रवि सतिजा ने अपनी कविताओं से मौजूद जनता को बांधे रखा। रमा सिंह, लक्ष्मी शुक्ला, ममता यादव, सरोज भदौरिया, शिखा मिश्रा, सुषमा चैहान, आशा तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

कुंभ मेला-2019 में तीर्थयात्रियों के लिए दिसम्बर माह तक होगी 1 हजार नई बसों की व्यवस्था

विदेशी पर्यटकों की सुविधा हेतु इलाहाबाद शहर सहित अन्य पर्यटन स्थलों में जाने हेतु रेलगाड़ियां का संचालन कुंभ मेला के दौरान कराया जाये प्रारंभः राजीव कुमार
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कुंभ मेला-2019 में आने वाले तीर्थयात्रियों के इलाहाबाद शहर में सुगम आवागमन हेतु आगामी दिसम्बर माह तक 01 हजार नई बसों की व्यवस्था समय से कराने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये कुंभ मेला-2019 के दौरान इलाहाबाद संगम सहित अन्य पर्यटन स्थलों में जाने हेतु ट्रेनों का आवागमन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार रेलगाड़ियां चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विदेशी पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु काफी टेबल बुक सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र के निकटस्थ ग्रामों में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सड़कों एवं हैण्डपम्पों का निर्माण भी आवश्यकतानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये इलाहाबाद शहर में झूॅसी थाने के निकटस्थ हैलीपैड का निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां नियमानुसार प्राथमिकता से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु कनिहार मार्ग का निर्माण भी यथाशीघ्र निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।

Read More »

विज्ञान दिवस पर विजेताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया पुरस्कृत

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में विज्ञान के क्षेत्र में एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय वैज्ञानिक सी० वी० रमन जी के खोज दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित साइंस फेयर में प्रातः 10 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की पूजा व सपना ने किया। प्रबन्धक अक्षय पाण्डेय ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व छात्र दीपक कुमार जो एयर फोर्स में नियुक्त हैं व एक्टर सागर गुप्ता रहे।
मुख्य अतिथि के रूप पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को मेहनत करने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सीख दी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये। जिसमें विज्ञान क्विज में प्राइमरी वर्ग में शिवम, शान्ति, पाखी, जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, सुघर सिंह, अनामिका व सीनियर वर्ग में मन्सिका, सीमा, सचिन कुमार जबकि विज्ञान कविता में कक्षा 1से 3 तक में शिवम, काजल, रूखसार व कक्षा 4 से 6 में शिवम, आशीष, दीप्ति एवं कक्षा 7 से 9 में नाजिश, आशीष, रोशनी पुरस्कृत हुए। विज्ञान गीत के जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, अनामिका, खुशी एवं सीनियर वर्ग में विक्रम सिंह, अभिषेक,अन्जू पुरस्कृत हुए। विज्ञान नाटक मोबाइल टावर के पात्र धीरेन्द्र, अनिल, अनुराग विक्रम, जीशान, अभिषेक, विवेक को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान नृत्य के प्राइमरी संवर्ग के ग्रुप की अंशिका, अंकिता, सुहानी, शिवांगी, मुस्कान को प्रथम जबकि डॉली, दिव्यांशी, सुहानी, अंकित के ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार मिला। विज्ञान पहेली में सीमा,मन्सिका, मोहिनी पुरस्कृत हुईं। विज्ञान मॉडल के जूनियर वर्ग में शिवम, सुघर सिंह, हर्ष जबकि सीनियर वर्ग में अभिषेक, सौर्य प्रताप, हिमानी को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान समाचार एंकरिंग में सचिन, विज्ञान चित्र प्रदर्शनी में आशीष, नाजिश, वैज्ञानिक जीवनी में तौफीक आलम, साइन, सपना को पुरस्कृत किया गया ।

Read More »

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को ले गये घर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालपुर हजीरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम के घर ले गये।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालापुर हजीरा निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह को परिवार के कुछ लोग अचेत हालत में सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में जब परिजनों से जानकारी की गयी तो कुछ भी करने से डर रहे थे। उन्ही में से दो लोगो ने बताया कि सुबह घर से बाहर निकला था। कुछ समय बाद घर में आया तो अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसको यहाॅ लेकर आये तो चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Read More »

इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती सिविल लाइन न्यायालय रोड निकट अपर पुलिस अधीक्षक के आवास के पास कैप्टन गजेन्द्र सिंह ने अपने स्व. पिता जी की स्मृति में लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर करवाया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रानिक फर्नीचर शाॅप पिता की स्मृति में खोला गया है जो निश्चिय ही ग्राहक और परिवारजनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापार में ग्राहक/उपभोक्ता भगवान तुल्य होता है किसी भी उसकी उपेक्षा कतई न हो उसको सम्मान देने से वह आपके निकट आयेगा। ग्राहक के कई बार समान को देखने पर व्यापारी धैर्य और संयम रख ग्राहक को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए उसको संतुष्ट करने का प्रयास करें, क्योकि कोई भी ग्राहक कोई भी सामान मुफ्त में नही ले रहा है बल्कि वह सामान की अच्छी कीमत चुका रहा है अतः उसे वस्तु को पूरी तरह से देख परखने का पूरा अधिकार है। कैप्टन गजेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी मंजुला सिंह गौर ने कहा कि लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रानिक व फर्नीचर की दुकान पर हम ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्टी प्रदान करेंगे उसको वस्तु की गुणवत्ता, वारंटी आदि से अवगत करायेंगे साथ ही होली पर्व के अवसर पर छूट भी प्रदान करेंगे।

Read More »