औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में विज्ञान के क्षेत्र में एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय वैज्ञानिक सी० वी० रमन जी के खोज दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित साइंस फेयर में प्रातः 10 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की पूजा व सपना ने किया। प्रबन्धक अक्षय पाण्डेय ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व छात्र दीपक कुमार जो एयर फोर्स में नियुक्त हैं व एक्टर सागर गुप्ता रहे।
मुख्य अतिथि के रूप पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को मेहनत करने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सीख दी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये। जिसमें विज्ञान क्विज में प्राइमरी वर्ग में शिवम, शान्ति, पाखी, जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, सुघर सिंह, अनामिका व सीनियर वर्ग में मन्सिका, सीमा, सचिन कुमार जबकि विज्ञान कविता में कक्षा 1से 3 तक में शिवम, काजल, रूखसार व कक्षा 4 से 6 में शिवम, आशीष, दीप्ति एवं कक्षा 7 से 9 में नाजिश, आशीष, रोशनी पुरस्कृत हुए। विज्ञान गीत के जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, अनामिका, खुशी एवं सीनियर वर्ग में विक्रम सिंह, अभिषेक,अन्जू पुरस्कृत हुए। विज्ञान नाटक मोबाइल टावर के पात्र धीरेन्द्र, अनिल, अनुराग विक्रम, जीशान, अभिषेक, विवेक को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान नृत्य के प्राइमरी संवर्ग के ग्रुप की अंशिका, अंकिता, सुहानी, शिवांगी, मुस्कान को प्रथम जबकि डॉली, दिव्यांशी, सुहानी, अंकित के ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार मिला। विज्ञान पहेली में सीमा,मन्सिका, मोहिनी पुरस्कृत हुईं। विज्ञान मॉडल के जूनियर वर्ग में शिवम, सुघर सिंह, हर्ष जबकि सीनियर वर्ग में अभिषेक, सौर्य प्रताप, हिमानी को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान समाचार एंकरिंग में सचिन, विज्ञान चित्र प्रदर्शनी में आशीष, नाजिश, वैज्ञानिक जीवनी में तौफीक आलम, साइन, सपना को पुरस्कृत किया गया ।
इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित नेशनल इलेक्शन क्विज-2018 के तीनों एपीसोड को दिखाया गया।
अन्त में नेहा कुशवाहा व मुख्य अतिथि के साथ प्रबन्धक अक्षय पाण्डेय सहित कक्षा 11 के सहयोगी छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में एक पौधा रोपित किया गया।
इस अवसर पर दीपनारायण, अमला शुक्ला, दुर्गेश नंदिनी, विमल शर्मा, त्रिविक्रम पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, रमाकांत, नरेश कुमार सिंह, अतुल दीक्षित, शिव कुमार, बृजेश सैनी आदि शिक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।