कानपुरः जन सामना संवाददाता। रौट्रैक्ट समिति आॅफ रोटरी क्लब आफ कानपुर के द्वारा रोटरी शहीद पार्क में आम जनमानस के लिए नेकी बाग का शुभारंभ किया गया, जिसमें वह उपयोगी वस्तु वितरित की गयी जिनकी आवश्यकता है हर व्यक्ति को है। नेकी का बाग आने वाले भविष्य में स्वचलित का रूपा धारण कर लेगा।
इस सम्बन्ध में जिम्मी भाटिया ने बताया कि नेकी का बाग में आने वाले समय में भंडारे का आयोजन होगा जिसमें आपसी सहयोग से 5 रू0 में भाजन व्यवस्था की जायेगी। यदि हम किसी योग्य है तो सदैव दूसरो की अपने समर्थ अनुसार मदद करनी चाहिये।
वक्फ् बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी का पुतला दहन
तत्काल गिरफतारी की मांग, आन्दोलन की चेतावनी
कानपुरः जन सामना संवाददाता। एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा बाकरगंज चैराहे पर मदरसों में आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है बयान के विरोध और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ मुस्लिम समुदाय की धार्मिक शिक्षा पर सवालिया निशान उठाये जाने के विरोध में उत्तरप्रदेश शिया वक््फ बोड के प्रदेश अध्यक्ष वसीम रिजवी का पुतला हदन और प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गयी।
पुतला दहन के दौरान संस्था के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि वसीम रिजवी का बयान निंदनीय है तथा लालचवश दिया गया है। भाजपा के करीब और सत्ता में स्थान पाने के लिए ऐसा घटिया बयान देकर उन्होने देश के 25 करोड मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गाली दी है क्योंकि मदरसे में धार्मिक शिक्षा दी जाती है। कहा रिजवी भाजपा मोह में अपना मानसिंक संतुल खो बैठे है। रईस अन्सारी ने कहा यदि उनकी गिरफ्तारी न हुई तो वह उग्र आंदोलन को विवश होगे। आसिफ कादरी ने कहाकि अभी तो यह चेतावनी है। वसीम रिजवी के निवास पर भी आगे चलकर प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी।
अपना दल की मासिक बैठक सम्पन्न
कानपुरः जन सामना संवाददाता। अपना दल द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जुटे र्काकर्ताओं की भीड से प्रसन्न दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नौबस्ता और जूही क्षेत्र की जिन गलियों और पार्को मेें डा0 सोनेलाल पटेल कमेरो के हक और हकूक के लिए संघष्र के साथी तैयार करते थे आज वहां युवा शक्ति की अगुवाई में कारवां तैयार हो चला है।
कहा धर्म और जाति के खांचों को तोडकर समाज को शक्तिशाली बनाने का काम अपना दल ने शुरू कर दिया है। केदार नाथ सचान व रजनीश तिवारी ने कहा कि अब समय व्यापारियों के यहां काम करने वालो, हलवाई तथा ढााबों आदि में असंगठित कामगारों को उनके अधिकार दिलाने का समय है। वहीं राजेश तोडे ने मंच का संचालन किया व संगठन को खडा करने पर चर्चा की। अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने हर विधानसभा क्षेत्र से पचास सक्रिय सदस्य बनाने और आम जनता के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचो सम्बन्धि कार्यक्रमों को जोद दिया व बताया कि अपना दल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में प्रमुख सहयोगी दल है।
यादा से ज्यादा वोटर बढाने का किया आवाहन
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मंधना स्थित सपा के पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला के निवास पर ग्राम प्रधानो, ब्लाक प्रमुखो तथा बूथ प्रमुखों की बैठक सम्बन्न हुई। इस अवसर पर मुनीन्द्र शुक्ला ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए रणनीति तय की।
उन्होने बताया कि सपा अध्यक्ष के निर्देशानुसार नई वोटरलिस्ट तैयार की गयी है और कल्याणपुर ब्लाम में इन वोटर लिस्टो को प्रधानो तथा ब्लाक प्रमुखों को सौंपा गया। उन्होेने कहा कि जनता को भ्रमित कर भले ही भाजपा ने सरकार बनाई हो लेकिन जनता अब जान चुकी है कि विकास किसे कहते है और विकास कौन सी सरकार करा रही थी। उन्होने कहा कि सभी प्रधान और ब्लाक प्रमुख के साथ बूथ अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सपा के सदस्य बनाये और अपनी पार्टी का वोट बढाने। जनता तक पहुंचे और सरकार की योजनाओ, उनके द्वारा किये गये कार्यो का उल्लेखकरे। वहीं गोविन्द त्रिपाठी स्वामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नही कर सकी इसल लिए उसे जमुलेबाज सरकार कहा जाता है। न ही युवाओं के लिए नौकरियों का प्रबन्ध किया गया और न ही लोगों के खातें में पैसे आये बल्कि उनके खातों से पैसा काटने का काम शुरू कर दिया गया। कहा कि किसानो की हालत दिन पर दिन गिरती जा रही है। भाजपा सरकार किसानो के हितों का ध्या नही दे रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 27 जनवरी को हर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होने कहा कि सपा ग्रामीण के नये अध्यक्ष के रूप में हमे राघवेन्द्र सिंह जैसा युवक और उसकी टीम मिली है जिससे पार्टी को मजबूती मिली है।
गरीबों को बांटे कम्बल, कराया खिचड़ी भोज
पूर्व विधायक ने वितरित किया कम्बल बांटी खिचडी
महिलाओं को सिलाई मशीन बांटे जाने की घोषणा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। खिचडी बांटना धार्मिक परम्परा का एक हिस्सा है लेकिन साथ ही खिचडी भोज के साथ गरीबों को तन ढकने के लिए कम्बल बांटना मनवता धर्म का उदाहरण पेश करता है।
मलिन बस्ती महापंचायत के तत्वाधान में कलक्अरगंज चैराहे पर गरीबों को खिचडी भोज कराकर उन्हे मुख्य अतिथि अजय कपूर पूर्व विधायक व पूर्व पार्षद द्वारा कम्बल भेंट किया गया। 9वें कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथियों को स्वागत संस्था के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रालोद के जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अजय कपूर ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बडा धर्म है व अशो केसरवानी ने गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन देने की घोषणा की। लगभग 300 गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष कललू प्रसाद अम्बेडकर ने की।
मकर संक्रांति में लोगों ने लिया खिचड़ी का आनंद
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। मकर संक्रांति का त्योहार क्षेत्र में हंसी-खुशी शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया। इस मौके में लोगों ने खिचड़ी मुंगौड़े दही बड़े आदि व्यंजनों का आनंद लिया जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था। ग्राम हतेही निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख पतारा सुमन तिवारी व उनके पति विनोद व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्बे के कानपुर रोड स्थित नवीन मेडिकल स्टोर मंडी समिति के सामने आस्था चैरिटेबल सोसायटी द्वारा खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे डॉ रामकुमार गुप्ता ,सर्वेश गुप्ता ,राजेंद्र यादव, राजा सिंह, रामसनेही अवधेश दुबे रामबाबू कुशवाहा करतार यादव सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। कस्बे के पोस्ट ऑफिस रोड में पप्पू इलेक्ट्रिक स्टोर द्वारा खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें बाबू राम, राम कुमार, रमेश गुप्ता, आशीष कुमार, प्रदीप मिश्रा उर्फ पप्पू भाई, विक्की कुमार डॉ नरेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Read More »प्रजापिता ब्रहमाकुमारी बहनों ने मनाया मकर संक्रांति पर्व
मुख्य अतिथि रहीं मेयर नूतन राठौर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, फिरोजाबाद ज्योति भवन कैला देवी मन्दिर स्थित सेवाकेन्द्र पर मकर संक्रांत्रि के पावन पर्व पर आध्यात्मिक रहस्य बताते हुये मुख्य संचालिका बीके सरिता बहन कहा जैसे मकर संक्रांत्रि के दिन सूर्य का स्वरुप तिल -तिल बढ़ता है वैसे ही हम विभिन्न प्रकार के गुणों को जीवन में धारण कर अपने जीवन को दिनों दिन ( तिल तिल ) आगे बढ़ाये और गुण की तरह मीठा बने।
महापौर नूतन राठौर जी सवसे पहले मकर संक्रांत्रि की सभी भाई-बहनों को बधाई दी फिर कहा कि फिरोजाबाद हमारा घर है इसलिए हमें इसे स्वच्छ रहना है अगर यह स्वच्छ रहेगा तो हम स्वस्थ्य रहेगे। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद केा हमें नम्बर वन शहर बनाना इस कार्य में सभी को अपना सहयोग देना है। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष, मंगल सिंह राठौर भाई जी ने सभी ईश्वरीय परिवार को मकर संक्रांत्रि की बधाई दी।
मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत
घाटमपुरः कानपुरः जन सामना संवाददाता। सड़क पार कर रहा युवक ट्रक की चपेट में आया। मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आद्दी मुहाल उत्तरी निवासी चंद्रशेखर का पुत्र राजीव वर्मा 40 वर्ष चैराहे की ओर जा रहा था कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रहे। ट्रक ने पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक राजीव को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा।
Read More »कोमल बाल गुरूकुल ने बांटे गरीब-असहायों को कंबल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति तथा आईडीएफ के सहयोग से कोमल बाल गुरूकुल पीपल नगर में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे मुन्ने गरीब बच्चांे के परिजन तथा गरीब असहाय महिलाओं व हनुमान मंदिर, जलेसर रोड पर साधु संतों को संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा कम्बल वितरण किये गये।
संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किये गये हैं तथा जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम है। हमारी संस्था सदैव गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहती है।
मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी भोग का आयोजन
बजरंग दल ने हिन्दू समरसता दिवस के रूप में मनाया
इस देश के समस्त नागरिक आपस में मिलकर रहें-संदीप तिवारी
एएनएम ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को बिठाकर खिलाया भोजन
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर में जगह-जगह मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने खिचड़ी भोग कराया तो घरों में सुबह से लेकर सायं तक दान देने की प्रक्रिया चलती रही। इस प्रकार मकर संक्रांति का यह पर्व धूमधाम से मनाया गया।
इसी क्रम में नगर के कान्ता होटल मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में बजरंग दल द्वारा हिन्दू समरसता दिवस विशाल खिचड़ी सह भोज के साथ मनाया गया। इस दौरान विराट धर्मसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कैम्प कार्यालय कान्ता रिसोर्ट पर किया गया। जिसमें करीब पांच सौ सन्तजन तथा कई हिन्दू संगठनों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्किा डा. रमाशंकर सिंह, महानगर संघ चालक आरएसएस ने कहा िक इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि मकर संक्रान्ति के दिन सूर्य मकर रेखा को स्पर्श करता है तथा रितु परिवर्तन भी आज से शुरू हो जाता है। पं. वीनेश्ेा भाई ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये हमें कितना भी संघर्ष करना पड़े हम करेंगे। विराट धर्मसभा एवं संत सम्मेलन की अध्यक्षता पं. बनारसी दास शर्मा ने की। कार्यक्रम में पं. हरीश बाबू, आचमन उपाध्याय, अरविंद पचैरी, प्रेमचंद्र शंखवार, पूनम शर्मा, सुनील मिश्रा, डा. अखिलेश शर्मा, भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, राहुल मिश्रा, लालू चैधरी, नंदू ठाकुर, शांतनु शर्मा, रितिक राजौरिया, अमोल वशिष्ठ, रिषभ जोशी आदि बजरंगी उपस्थित रहे।