Thursday, November 7, 2024
Breaking News

डाटा फीडिंग, प्रिन्टिंग, बेरीफिकेशन, स्केनिंग व अपलोडिंग पर विशेष ध्यान दें: डीएम

निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम समयवद्ध, समुचित डाटा 7 फरवरी से पहले डाटा करायें मुहैया: डीएम
एसडीएम कार्यो को पूर्ण करने के लिए मेनपावर व कम्प्यूटर बढ़ायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जोकि एक समयवद्ध कार्यक्रम है। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा कर प्रत्येकदशा में 7 फरवरी तक निर्धारित कार्यो को पूरा कर डाटा मुहैया करा दे। उन्होंने रसूलाबाद, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा आदि एसडीएम को निर्देश दिये कि उनकी तहसीलों का कार्य की प्रगति लाने की जरूरत है।

Read More »

यूपी दिवस का लाइव प्रदर्शन अधिकारियों व आमजन द्वारा सराहा गया

जनपद में आयोजित हुए भव्य यूपी दिवस, गणतन्त्र दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस में महान पुरूषों को याद कर श्रृद्धासुमन किये गये अर्पित, कार्यक्रमों की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में हुए विभिन्न महत्वपूर्ण जनपदस्तरीय कार्यक्रम यूपी दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस व 69वें गणतन्त्र दिवस पर जनपद में विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ जिसमें गणतन्त्र दिवस पर गणतन्त्र के नायक व संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, लाल बहादुर शास्त्री, महात्मागांधी, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू, स्वतन्त्रता सेनानियों को याद कर उनको श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा कार्यक्रमों का धूम-धाम से आयोजन किया गया।

Read More »

मत्स्य पालक व मछुआ प्रतिनिधि हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा के नीलीक्रान्ती के अन्तर्गत चयन हेतु आदेश प्राप्त हुए है अच्छा मत्स्य उत्पादन करने वाले मत्स्य पालक एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन कानपुर देहात को मुहैया करा दे। इसके अलावा शासन द्वारा समस्त तहसीलों में मछुआ प्रतिनिधियों का चयन भी किया जायेगा। मछुआ प्रतिनिधियों के चयन हेतु जो भी आवेदन करना चाहते है वह अपना एक सप्ताह के भीतर अपना आवेदन भी मुहैया करा दे। यह जानकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी डा. रणजीत सिंह ने दी है। इसकी विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Read More »

मनरेगा दिवस 1 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 फरवरी को 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मनरेगा दिवस का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

प्रक्रिया 31 मार्च तक लागू रहेंगी, ओटीएस योजना का उठायें लाभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, माध्यम से संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुकें व्यक्तियों पर बकाया मार्जिन मनी ऋण, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की अनुविनी ऋण (टर्म लोन) एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सेनेटरी मार्ट योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर चुके सभी लाभार्थियों को जानकारी दी गयी है

Read More »

पीजीआई आने वाले मरीजों को हो रही दिक्कत, कई घायल

सैफई के मुचेहरा में सड़क में गड्डा, जल भराव, तालाब पर ग्रामीणों का कब्जा
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में मुचेहरा से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी आने वाला सड़क मार्ग में पानी भरा होने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दर्शन सिंह यादव ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। सूबे में सत्ता परिवर्तन क्या हुआ अधिकारी भी बेलगाम हो गए सरकार बनने के बाद सैफई से अधिकारियों ने पूरी तरह ध्यान हटा लिया है हालात यह है कि काफी दिनों से मुचेहरा से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय आने वाले रास्ते में सड़क के बीचो बीच पानी भरा रहता है जिसकी वजह से रूप पर गहरा गड्डा हो गया है पास ही तालाब होने के कारण पानी सड़क पर आ जाता है

Read More »

भारत में अभी भी पकौड़े और चाय में बहुत स्कोप है साहेब

‘साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय। सार सार को गहि रहै थोथा दे उड़ाय।।’
कबीर दास जी भले ही यह कह गए हों, लेकिन आज सोशल मीडिया का जमाना है जहाँ किसी भी बात पर ट्रेन्डिंग और ट्रोलिंग का चलन है। कहने का आशय तो आप समझ ही चुके होंगे। जी हाँ, विषय है मोदी जी का वह बयान जिसमें वो ‘पकौड़े बेचने’ को रोजगार की संज्ञा दे रहे हैं। हालांकि इस पर देश भर में विभिन्न प्रतिक्रियाएँ आईं लेकिन सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान ने जिसमें वो इस क्रम में भीख माँगने को भी रोजगार कह रहे हैं। विपक्ष में होने के नाते उनसे अपनी विरोधी पार्टी के प्रधानमंत्री के बयानों का विरोध अपेक्षित भी है और स्वीकार्य भी किन्तु देश के भूतपूर्व वित्त मंत्री होने के नाते उनका विरोध तर्कयुक्त एवं युक्तिसंगत हो, इसकी भी अपेक्षा है। यह तो असंभव है कि वे रोजगार और भीख माँगने के अन्तर को न समझते हों लेकिन फिर भी इस प्रकार के स्तरहीन तर्कों से विरोध केवल राजनीति के गिरते स्तर को ही दर्शाता है।
सिर्फ चिदंबरम ही नहीं देश के अनेक नौजवानों ने पकौड़ों के ठेले लगाकर प्रधानमंत्री के इस बयान का विरोध किया। हार्दिक पटेल ने तो सभी हदें पार करते हुए यहां तक कहा कि इस प्रकार की सलाह तो एक चाय वाला ही दे सकता है। वैसे ‘आरक्षण की भीख’ के अधिकार के लिए लड़ने वाले एक 24 साल के नौजवान से भी शायद इससे बेहतर प्रतिक्रिया की अपेक्षा नहीं थी।

Read More »

आनंद पंडित की विशेष चैरिटी इवेंट में भावुक हुए अमिताभ बच्चन

बिग बी ने सोशल कॉज के लिए आनंद पंडित को प्रेरित किया
निर्माता और रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित ने युवक प्रतिष्ठान ट्रस्ट के माध्यम से हजारों हियरिंग एड (सुनने का यंत्र) का वितरण किया
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। बॉलीवुड के लिजेंड अमिताभ बच्चन और प्रमुख निर्माता व रियल एस्टेट डेवलपर आनंद पंडित के बीच दोस्ती जगप्रसिद्ध है। प्रसिद्ध निर्माता है आनंद पंडित की अमिताभ बच्चन के साथ लंबे समय से चली आ रही दोस्ती है। वे बिग बी से बेहद प्रेरित हैं।
अपने 75 वें जन्मदिन पर, बिग बी जिन विभिन्न सामाजिक प्रभाव वाले पहल से जुडे है, उससे प्रेरित होते हुए आनंद पंडित ने युवक प्रतिष्ठान ट्रस्ट के सहयोग से उन लोगों को हियरिंग एड किट उपलब्ध कराने के लिए एक पहल की शुरुआत की, जिन्हें सुनने की समस्या है और जो हियरिंग एड की व्यवस्था खुद से नहीं कर सकते है। पिछले तीन महीनों में, कम से कम 1000 लोगों को ये किट प्रदान किया जाना है। युवक प्रतिष्ठान टृस्ट भाजपा सांसद किरीट सोमैया द्वारा संचालित एक धर्मार्थ ट्रस्ट है. युवक प्रतिष्ठान ट्रस्ट देशभर में लगभग 10000 से अधिक लोगों को ऐसा किट देगा। इसके तहत, पहला 1000 किट आनंद पंडित द्वारा वितरित किए जा चुके हैं। इस इवेंट के दौरान, आनंद पंडित ने अमिताभ बच्चन से आग्रह किया और उनके हाथों से कुछ किटों को वितरित किया जाए।
लाभार्थी एक भव्य समारोह में उपस्थित थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड लिजेंड अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। बिग बी उनसे मिल कर भावुक हो गए।
बिग बी ने कई चैरिटेबल ट्रस्टों, भारत सरकार और कई स्वास्थ्य संगठनों के साथ मिल कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई है और कई लोगों की जिंदगी बदल दी है।

Read More »

जैसलमेर प्रधान डाकघर में शीघ्र खुलेगा आधार एनरोलमेंट सेंटर – डाक निदेशक

जैसलमेर, राजस्थानः जन सामना ब्यूरो। बेरोजगार युवाओं के लिए पहल करते हुए पोस्ट ऑफिस अब उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की सहूलियत भी प्रदान करेगा। इसी क्रम में रोजगार पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 30 जनवरी, 2018 को जैसलमेर प्रधान डाकघरमें किया। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों का रोजगार पंजीयन करवाकर रसीदें भी सौंपी।
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लोगों को रोजगार पंजीकरण के लिए अब सेवायोजन या रोजगार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बेरोजगार और अध्ययनरत युवक प्रधान डाकघर में नेशनल कैरियर सर्विस (www.ncs.gov.in) ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकेंगे।पंजीकरण होने के पश्चात डाकघर द्वारा एक प्रिन्टआउट दिया जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज होगी। डाक विभाग एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं,जिसके तहत डाकघर रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह पोर्टल रोजगार के इच्छुक,रोजगार प्रदाता,स्किल प्रोवाइडर्स, कैरियर काउन्सलर इत्यादि सभी के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद बेरोजगार युवक 52 सेक्टरों में उपलब्ध 3,000 तरह के व्यवसायों की अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के जरिये यह जानकारी भी मिलेगी की किस कोर्स के लिए कौन सा सैक्टर ठीक होगा तथा रोजगार के अवसर कहाँ उपलब्ध है। इसके जरिये स्किल डेवलेपमेंट तथा कैरियर विकल्प बताए जायेंगे।

Read More »

न्याय के लिए 7 वर्षों से दर-दर भटक रहा पीड़ित

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेश के बावजूद कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने से परेशान ग्राम नौरंगा निवासी वासदेव सचान ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वासुदेव सचान का कहना है कि सार्वजनिक रास्ते मे दबंग लोगों ने दीवार बन वाली है। जिसे हटाने के लिए वह 7 वर्षों से दर्जनों बार तहसील दिवसों थानादिवसो उच्चाधिकारियों व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दर पर सर पटकने के बावजूद आज तक उसे न्याय नहीं मिला है। जिसकी सजा उसके साथ साथ उसकी 7 वर्षों से उसके घर में कैद भैसं भी काट रही है । पीड़ित ने बताया कि वह घर में रसेनी लगाकर बाहर आता जाता है। उसके हर प्रार्थना पत्र का लिखा पढ़ी में तो निस्तारण कर दिया जाता है। लेकिन स्थिति यथावत है और वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।

Read More »