लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जाडे का मौसम बढते ही लालगंज क्षेत्र मे अवैद्य दारू की बिक्री भी जोरदार तरीके से बढ गयी है। शराब माफिया अब महुवे की दारू की जगह कैमिकल व स्प्रिट युक्त दारू बेचकर मालामाल हो रहे है। वास्तव मे सरकारी ठेके से 70 रूपये का पउवा मिला है। वहीं 80 रूपये मे देहाती शराब एक लीटर के करीब मिल जाती है जिसके चलते देसी शराब की तरफ पियक्कडों का रूझान ज्यादा बना रहता है। लालगंज क्षेत्र के बहाई, पूरे भीखी, मजहरगंज, चमनगंज, पूरे राना, लालूमऊ, गांधी नगर, तिवारी का पुरवा, पूरे ओरी, महाखेडा, पूरे सुरजी कुम्हरौडा, पूरे नवरंग आलमपुर, सुदनखेडा, बेहटा चैराहा, पूरे गुलाबराय मजरे सेमरपहा, पूरे बंेचू कुम्हरौडा, मदुरी आदि गांवो मे खुलेआम कैमिकल युक्त अवैद्य दारू बिक रही है। कोतवाली क्षेत्र से बाहर के गांव नन्दाखेडा, घाटमपुर देसी शराब के गढ माने जाते है। लालगंज क्षेत्र के जो लोग दारू बेचते है ज्यादा तर उक्त दोनों गांव से ही दारू लाते है। लोगों की माने तो 25 रूपये की बोतल लाते है और 50 से 70 मे बेचकर तगडा मुनाफा कमाते है।दारू पीने वालों से जब पूछा गया तो उन्होने बताया कि अब महुआ की कमी के चलते अवैद्य दारू बनाने मे नौसादर, फिटकरी, यूरिया का प्रयोग हो रहा है। दारू को अधिक से अधिक कडी बनाने के लिये शराब माफिया फिटकरी का प्रयोग करते है। वहीं लालगंज नगर की सब्जी मण्डी से जुडी बक्सा मण्डी की स्प्रिट भी नसे के मामले मे मसहूर है।
Read More »आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ पर लगाए गंभीर आरोप
चकरनगर, इटावा, डॉ एस बी एस चौहान। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ राजपुर चकरनगर के द्वारा सीडीपीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। विकासखंड चकरनगर मुख्यालय राजपुर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा शासन व प्रशासन की तरफ से हो रहे सौतेला व्यवहार के चलते अपनी मांगों को लेकर सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) चकरनगर कार्यालय समक्ष करीब 50 कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन कर यह साबित किया कि प्रशासन के द्वारा सौतेले व्यवहार जो किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं होगा। सर्दी के तहत प्राइमरी विद्यालयों में जूते-मोजे या अन्य वस्त्र बांटे जा रहे हैं लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के लिए ऐसी कोई भी पोशाक वितरण हेतु नहीं आ रही है जिससे इन मासूमों के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार के चलते कार्यकत्रियों में आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विकासखंड मुख्यालय स्थित राजपुर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अगुवाई ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा यादव के द्वारा की जा रही थी कुछ कार्यकत्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात अधिकारी बढ़पुरा और चकरनगर दो विकासखंडों को हथियाए हुए हैं, इस संबंध में बताया जा रहा है कि ऊषा और निशी दोनों अधिकारी जो अस्वस्थता के चलते छुट्टी पर हैं इसी वजह से यह चार्ज बढ़पुरा बाल विकास परियोजना अधिकारी के सुपुर्द किया गया है, लेकिन उनकी जबसे नियुक्ति विकासखंड चकरनगर पर हुई है ईद के चांद बने हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति के चलते मासिक बैठक नहीं हो पाती हैं।
सूत्रों की माने तो सपा सरकार के समय में जो प्रगति रिपोर्ट की फीडिंग हेतु सौ (100) रुपए लगते थे लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी कि चलते सरकार उसी फीडिंग के 200 रुपये वसूले जाते हैं।
आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण समयवद्ध तरीके से कराये जाने के दिये निर्देश
आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण ससमय न होने की दशा में संबंधित अधिकारी स्वंय होंगे उत्तरदायी: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आईजीआरएस शिकायतों की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए लो0नि0वि0 एंव विधुत विभाग, ईओ अकबरपुर, जल निगम, डीएसओ, ब्लाक, विकास विभाग, बीएसए, जिला पूर्ति विभाग, शिक्षा, समाजकल्याण, दिव्यांगजन, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों से कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहे तथा आईजीआरएस में दर्ज शिकायतों का समयवृद्ध व गुणवत्ता परक निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस मंडलायुक्त शासन राजस्व विभिन्न बोर्ड तहसील दिवस आदि लंबित प्रकरणों को प्रत्येक दशा में गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। शिकायतों का निस्तारण ससमय न होने की दशा में संबंधित कार्यालयाध्यक्ष व अधिकारी स्वंय उत्तरदायी होंगे। जिला स्तरीय अधिकारी जो आईजीआरएस में सूचीबद्ध हैं वे अपने मोबाइल फोन में जन सुनवाई पोर्टल को डाउनलोड न हो तो प्रत्येक दशा में करा ले तथा प्रतिदिन पूर्वान्ह व अपरान्ह में दो बार पोर्टल पर अपने विभाग से संबंधित लंबित संदर्भों का अवलोकन कर उनके ससमय निस्तारण करायें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि निस्तारण में निष्क्रियता उदासीनता प्रदर्शित करने वाले अधिकारी दण्डित किये जायेंगे। आइजीआरएस में जो भी शिकायते दर्ज हो रही हैं उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण समयबद्ध ढंग से कर दिये जाये तथा मौके पर निस्तारित प्रकरणों में स्थानीय गवाहों का नाम एंव उनके मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किये जायें ताकि निस्तारण की वास्तविक स्थिति का सत्यापन किया जा सके। इसके साथ ही रेण्डम आधार पर विभागीय अधिकारी दूरभाष से शिकायत कर्ता से निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अधिक समय तक प्रकरण अनमार्क न रखा जाये बल्कि समय से संबंधित को मार्क कर दिया जाये और प्रकरण निस्तारण के पश्चात आख्या अवश्य अपलोड किया जाये और जिस प्रकरण के निस्तारण में कोई कठिनाई आ रही हो तो उसका भी उल्लेख किया जाये तथा शिकायत कर्ता को उसके संबंध में अवगत कराया जाये।
वनसुरक्षाकर्मी को मारपीट कर किया घायल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। वन सुरक्षा में लगे एक चैकीदार को गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने थाने में तहरीर देते हुए जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी अशेाक कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह बन विभाग में चैकीदार है। जो कि आये दिन रात्रि में वन की लकडी काटने वालों पर निगरानी करता था। जिसके चलते गांव के ही रामकरन राजवीर आदि लोगो ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया। घायल न8े मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
स्वच्छ भारत मिशन को नगर निगम लगा रहा है पलीता
खुले में शौच मुक्त कराने का दबा हुआ फीका सामुदायिक शौचालय नही हुआ चालू
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वच्छत भारत अभियान को लेकर फिरोजाबाद की मेयर इस समय सफाई अभियान की ओर विशेया ध्यान दे रही है। हर जगह जाकर लोगो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सुबह होते ही रेलवे लाइन के किनारे लाइन लगाकर खुले में शौच करने गन्दगी फैलाने वालों की ओर कोई ध्यान नही है। जबकि मालवीय नगर में बना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय मुह चिडा रहा है। आज तक वह चालू नही हुआ है। जबकि उसको कई बार अधिकारियों द्वारा उसका चैक भी किया जा चुका है।
बताते चले कि मोदी सरकार के बनने के बाद प्रदेश में स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहतः खुले में शौच ने करने का आदेश किया गया था। कि हर किसी को स्वच्छता की शपथ दिलानें बाद खुले में शौच मुक्त अभियान चलाया था। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा भी टाॅयलेट फिल्म दिखाने के लिए हजारों रूपया खर्च किया था। हर क्षेत्र में खुले में शौच मुक्त का अभियान भी चलाया था। इतना ही नही शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा शपथ समारोह में जनता से एक शपथ दिलायी थी कि न गन्दगी करेंगे न गन्दगी करने देगें स्वच्छता में सभी लोग सहयोग करेंगे।
पीएम मोदी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट से जनता को रहे जोड़-योगी आदित्यनाथ
⇒जिले में आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी
⇒कई केंद्रीय व प्रदेशीय मंत्रियों ने भी की शिरकत-विशाल मंच सजा
⇒लाला कुमरसैन अग्रवाल की पुण्यतिथि पर सेवा उत्सव कार्यक्रम संपन्न
⇒हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ से खचाखच भर गया पांडाल
⇒प्रधानमंत्री ने कहा मुझे यूपी वालों ने लिया है गोद-अमित शाह
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर के पीडी जैन इंटर काॅलेज ग्राउण्ड में स्व. लाला कुमरसैन अग्रवाल की प्रथम पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में सेवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल सहित कई केंद्रीय व प्रदेशीय मंत्रियों का एक मंच पर आना हुआ।
तय समय से करीब दो घंटे लेट आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद मंच को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो सेवा दिवस, श्रुत सेवो उत्सव के रूप में दिव्यांगों के उपकरणों के वितरण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का जो आयोजन हुआ है, इस अवसर पर वे स्व. लाला कुमरसैन अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। अगर किसी परिवार में कोई योग्य पुरूष पैदा होता है तो कैसे कुल का और समाज का नाम रोशन करता है यह समारोह उसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात और हिमांचल प्रदेश के महासमर के बाद उनका फिरोजाबाद में आगमन हुआ है। दुनियां में रिसर्च चल रही है कि अमित शाह के पास ऐसा कौन सा मंत्र है जहां जाते हैं वहां परचम लहराता है। 19 राज्यों में भाजपा का विस्तार, गुजरात और हिमांचल में प्रदेश की जीत में पूरे देश में खुशी की लहर है।
बाबा की भव्य पदयात्रा 31 दिसंबर को
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्री बजरंग भक्त परिवार मंडल के तत्वावधान में ज्ञानेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि श्री बजरंग भक्त परिवार मंडल द्वारा पनकी हनुमान जी बाबा के दरबार तक की पारिवारिक संगीत में पदयात्रा महंत जितेंद्र दास के पावन सानिध्य में 31 दिसंबर रविवार को बादशाही नाका चैराहे से सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। यात्रा में हनुमान जी की भागवत प्रतिमा दर्शन की झांकी के साथ श्रद्धालु भक्तजन श्री राम नाम का गुणगान करते हुए बाबा की ध्वज पताका लिए हुए प्रस्थान करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दरबार की पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष भर में भक्तों के द्वारा जाने अनजाने में हुई रोट लिए हुए प्रस्थान करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दरबार की पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष भर में भक्तों के द्वारा जाने अनजाने में हुई त्रुटि की क्षमा याचना एवं नव वर्ष के शुभ आगमन पर बाबा से देश एवं प्रदेश की खुशहाली के साथ अपने परिवार को भय कष्ट एवं कलुसता से मुक्ति एवं परिवार में सुख शांति की कामना करते हैं।
Read More »कुपोषण को भगाने के लिए शबरी संकल्प योजना हुई लागू
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विकास भवन आर्डिटोरियम हाल माती में शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाडा कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, खाद्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग आदि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि कुपोषण के परिदृश्य के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों में कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुए प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम हेतु शबरी संकल्प अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जहां एक ओर लाभार्थियों को सेवाओं की उपब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी वहीं विभाग के आधारभूत ढांचे एवं अनुश्रवण व्यवस्था को भी सृदृढ़ीकृत किया जायेगा। यह अभियान विभिन्न स्तरों पर कन्वर्जेन्स माडल के माध्यम से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कुपोषण को भगाने को लेकर शबरी संकल्प योजना लागू की है इस योजना में 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों की वजन दिवसों में पाये गये कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाने को लेकर यह योजना शुरू की गयी है इसमें शासन ने दिसम्बर 2018 तक कुछ बच्चों में अनिवार्य रूप से ऐसे कुपोषण वाले जनपद में 2 प्रतिशत ही बच्चे दिखे शेष बच्चे 98 प्रतिशत बच्चों का सुपोषण हो सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया तेज हो चुकी है अभियान को तेज किया जायेगा जिससे जनपद में बच्चों को सुपोषित बनाया जा सके। जनपदीय अधिकारियों द्वारा कम से कम दो-दो गांव को गोद लेते हुए उस गांव को छः माह की अवधि में कुपोषण मुक्त बनाना, मेगा काल सेन्टर के माध्यम से वीएचएनडी सत्रों कें सलग्न कर्मियों एवं ग्राम प्रधानों को काल करते हुए वीएचएनडी सेवाओं का आउटकम आधारित बनाना।
Read More »पिकअप सहित 500 लीटर नकली शराब बरामद
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा अवैध और नकली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर 500 लीटर से ज्यादा नकली शराब बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कोतवाल देवेंद्र द्विवेदी के निर्देशन में जाजपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद कांस्टेबल योगेंद्र सिंह व योगेश की टीम ने गुरुवार अपराहन मूसानगर रोड स्थित नवेड़ी तिराहे पर छापा मारकर संदिग्ध बोलरो पिकप को हिरासत में लिया। जिसमें दौरान तलाशी पुलिस ने साठ पेटी में पैक लगभग 500 लीटर से ज्यादा नकली शराब बरामद की है। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त साहिल पाल पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम दबौली थाना गोविंद नगर कानपुर ने पूछताछ में बताया कि मैं यह शराब नबेड़ी निवासी गोलू ठाकुर को देने जा रहा था।
Read More »दबंगों ने मारपीट कर महिला को किया घायल
घाटमपुरः जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम इटर्रा में पुरानी नाराजगी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इटर्रा निवासी लाल जी ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी गांव के दबंग बाबू के पुत्र राजू व बबलू आकर उसकी पत्नी विमला से गाली गलौज करने लगे। विरोध पर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है।
Read More »