खुले में शौच मुक्त कराने का दबा हुआ फीका सामुदायिक शौचालय नही हुआ चालू
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वच्छत भारत अभियान को लेकर फिरोजाबाद की मेयर इस समय सफाई अभियान की ओर विशेया ध्यान दे रही है। हर जगह जाकर लोगो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सुबह होते ही रेलवे लाइन के किनारे लाइन लगाकर खुले में शौच करने गन्दगी फैलाने वालों की ओर कोई ध्यान नही है। जबकि मालवीय नगर में बना स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय मुह चिडा रहा है। आज तक वह चालू नही हुआ है। जबकि उसको कई बार अधिकारियों द्वारा उसका चैक भी किया जा चुका है।
बताते चले कि मोदी सरकार के बनने के बाद प्रदेश में स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहतः खुले में शौच ने करने का आदेश किया गया था। कि हर किसी को स्वच्छता की शपथ दिलानें बाद खुले में शौच मुक्त अभियान चलाया था। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा भी टाॅयलेट फिल्म दिखाने के लिए हजारों रूपया खर्च किया था। हर क्षेत्र में खुले में शौच मुक्त का अभियान भी चलाया था। इतना ही नही शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा शपथ समारोह में जनता से एक शपथ दिलायी थी कि न गन्दगी करेंगे न गन्दगी करने देगें स्वच्छता में सभी लोग सहयोग करेंगे। लेकिन आज भी सैकडों लोग सुबह से ही हाथ में डिब्बा लोटा लेकर रेलवे लाइन पर शौच करने बैठ जाते है। जिससे क्षेत्र में काफी गन्दी होती है। मालगोदाम चन्दवार गेट , पैमेश्वर गेट मालवीय नगर, मुरली नगर, आसफाबाद आदि क्षेत्रों में खुले में शौच की जा रही है। लेकिन इस गन्दगी की ओर किसी की ध्यान नही है। जबकि मालवीय नगर में विगत एक वर्ष से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के चलते सामुदायिक शौचालय बना खडा है। सरी व्यवस्थाये पूर्ण कर ली गयी है। लेकिन इस को चालू करने के लिए किसी के पास समय नही है।