Thursday, November 7, 2024
Breaking News

इंटर कालेज का ताला तोड़ कर दो बैटरी चोरी

घाटमपुर, कानपुर। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बरुई स्थित बी०आर0डी० इंटर कॉलेज के कच्छ का ताला अज्ञात चोरों ने रात में तोड़ दिया तथा कमरे में रखे लगभग 30000 मूल्य के कीमती बैटरी चोरी कर लिए सुबह जानकारी होने पर पीड़ित प्रधानाचार्य रामकण्ठ कुशवाहा ने साढ़ पुलिस चैकी में शिकायत की है। पुलिस चोरियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Read More »

नहर पुल से अज्ञात युवक का शव बरामद

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर नहर पुल के नीचे से रविवार सुबह 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से राहगीरों में दहशत फैल गई। मृतक काला पैण्ट नीली शर्ट जिसमें सफेद काली लाइनें हैं पहने हुए था तथा कमर में कपड़े की एक रस्सी बंधी है। सूचना पर पहुंची चैकी पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा।

Read More »

युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घट वा रोड में रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव देख कर ग्रामीणों में हलचल मच गई बाद में ग्राम शीतलपुर निवासी शिव गोविंद सिंह ने शव की शिनाख्त अपने चचेरे भाई सुनील सिंह पुत्र भोले सिंह निवासी ग्राम शीतलपुर के रूप में की पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारों ने युवक की हत्या के बाद शव को रोड के किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

Read More »

अमित गर्ग बने आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष

बैठक में संगठन के जुझारू साथियों को सांसद बनवाने पर किया मंथन
कहा-केंद्र सरकार ने नहीं सुनी निवेशकों के मन की बात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सुभाष तिराहा स्थित जैन मंदिर सभागार में आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप ने की। बैठक में आगरा के प्रदेश अध्यक्ष एससी जैन, प्रदेश संरक्षक रैपुरिया, फिरोजाबाद जिला संरक्षक डा. निजामुद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डा. निजामुद्दीन ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार किसी भी प्रकार से निवेशक के मन की बात नहीं सुनना चाहती है। ना ही सेवी व लोढ़ा कमेटी कोई स्पष्ट जानकारी दे रहे, अतः अब निवेशकों व एजेंट को ,खुलकर होने वाले चुनावों में अपना विरोध जताना होगा। सचिव नवीन विद्यार्थी ने कहा आये दिन ग्राहकों द्वारा एजेंट को भुगतान के लिये परेशान किया जाता है जिसमें कि निवेश की कोई भी गलती नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष श्री जैन ने अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताया कि अब निवेशक व एजेट में एकजुट होकर अपने संगठन के जुझारू साथियों को सांसद बनवाना होगा। क्योंकि हमने राज्य के अनेक सांसदों को ज्ञापन देखकर देख लिया। सेवी के खिलाफ धरना प्रदर्शन व अन्य संघर्ष भी किये कुछ नहीं हुआ। इस दौरान निवेश व एजेंट के बआग्रह पर व जिला संगठन की मांग पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमित गर्ग को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पाल सिंह तोमर ने निवेशेकों के शीघ्र भुगतान के लिये हर प्रकार के संघष में साथ देने की बात कही।

Read More »

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना शुरू

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रविवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, उप्र द्वारा काम बंद कलमबंद हडताल शुरू हुयी। जिसमें समस्त कार्यकत्रियों ने भाग लिया। इस दौरान कोई भी वजनी कार्य न करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य मांगों को लेकर मुखर हुयीं।
इस दौरान संघ की जिलाध्यक्ष आशमा कुलश्रेष्ठ और जिला महामंत्री संध्या सिंह ने कहा कि कुछ लोग जो संगठन के नाम पर दुकान चला रहे हैं वो फोन करके बहाना को गुमराह कर रहे हैं। उनको पता है ये आंदोलन हुआ तो इनकी फिर जीत होगी और हमारी दुकानें बंद हो जायेगी।

Read More »

महिला की विषाक्त सेवन से मौत

मायका पक्ष ने पति सहित कई लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालत में विषाक्त सेवन से मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने थाने में पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद निवासी 23 वर्षीय भावना उर्फ भाग्यश्री पत्नी बन्टी उर्फ अजय कुमार की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में विषाक्त सेवन से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मृतका के पति द्वारा मायका पक्ष के लोगो को फोन पर दी। सूचना पर पहुचे मायका पक्ष के लोगो ने थाने में भावना के पति सहित कई लोगो के खिलाफ जहर देकर हत्या करने की तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतका के भाई प्रभूदयाल चाचा प्रमोद कुमार निवासी भगवान टाकीज आगरा ने बताया कि काफी दिनों से पति -पत्नी के मध्य विवाद चल रहा था। मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे हत्या की आशांका है।

Read More »

निकाली गयी भव्य जगन्नाथ यात्रा

मथुरा के लिए प्रस्थान हुई पांच दिवसीय निःशुल्क पदयात्रा
श्री गिर्राज जी परिक्रमा के लिए सैकडों की संख्या में पैदल निकले भक्त
जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, श्री गिर्राज जी परिक्रमा सेवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जगन्नाथ यात्रा का रथ कैला देवी मन्दिर से प्रारम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, वेदप्रकाश अग्रवाल, त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, राममर्ति अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित आरती उतार कर किया गया। यात्रा के दौरान सैकडों महिला -पुरूष भगवान जगन्नाथ महाराज के रथ को अपने हाथों से खीच रहे थे। वही यात्रा हनुमान रोड स्थित छोटे हनुमान मन्दिर पर पहुची जहा भव्य जोशिला स्वागत महाआरती उतार कर दिया गया। जहां से श्री गिर्राज जी परिक्रमा सेवा समिति के सैकडों लोग भगवान गिर्राज की महाराज के जय घोष के साथ पैदल यात्रा में शामिल हो गये।

Read More »

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले …..

वतन पे मिटने बालो को यही आखिरी निशान होगा
जसराना में शहीद दिवस पर अमर शहीद नेम सिंह की जीवनी लिखी पट्टिका पर किया गया माल्यार्पण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वतन की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने बाले जसराना के लाल अमर शहीद नेमसिंह की जीवनी लिखा पटिटका पर माल्यार्पण शहीद की पत्नी एवं पिता ने किया। भारत सरकार द्वारा जम्बू कश्मीर सीमा से अमर शहीद की पटटीका का सम्मान करने आए फौजी साथिओं ने अपने सम्बोदन में स्कूल छात्र-छात्राओं से नेम सिंह जैसे शहीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी बीरता की कहानी बताई।
जसराना के लोक राष्ट्रीय इण्टर कालेज में जसराना के गाम कटारा निवासी शहीद नेम सिंह की जीवनी लिखी पट्टिका पर माल्यार्पण किया गया। वही उनकी पटटीका का सममान करने आए बीएसएफ के एएसआई बीएस यादव ने बताया कि किस तरह से उन्होने अपने साथीओ की जान बचाते हुए गोली लगने के बाद भी दो आतंकिओ को मार गिराया। वही प्रो. सनिल वर्मा ने कहा कि अपने देश पर न्यौछावर होने बाले शहीद नेम सिंह को जसराना हमेशा याद रखेगा। वही अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार रखे। कायक्रम का संचालन बीरेन्द्र सिंह इस दौरान दिनेश लोधी, विकास राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

आलिमे दीन स्व0 हजरत मौलाना मुहम्मद मुबीनुल हक कासमी के नाम से जानी जायेगी पुरानी चुंगी

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। औद्योगिक नगर कानपुर के चमड़ा उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध जाजमऊ स्थित पुरानी चुंगी चैराहे का नाम महान समाज सेवक, धर्मगुरू और प्रसिद्ध आलिमे दीन स्व0 हजरत मौलाना मुहम्मद मुबीनुल हक कासमी पूर्व इमाम जामा मस्जिद अशरफाबाद जाजमऊ के नाम पर नगर निगम ने ‘‘मौलाना मुबीनुल हक चैक’’रखा है। जिसका आज मौलाना मुबीनुल हक साहब के बेटे व अध्यक्ष जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़उसामा क़ासमी कार्यवाहक काजी ए शहर कानपुर के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद हाजी शमीम आजाद ने मौलाना के नाम से लगाए गए शिलापट का अनावरण किया। इसके अवसर पर मौलाना उसामा कासमी ने वहाँ मौजूद लोगों के हुजूम के साथ अपने पिताजी को याद करते हुए कहा कि लोकप्रिय मौलाना मुबीनुल हक़ साहब जमीअत उलमा ए हिन्द के पूर्व अध्यक्ष मौलाना असद मदनी के बेहद करीबी थे। हजरत 45 वर्षों तक उत्तर प्रदेश की बड़ी दीनी संस्था जामे उल उलूम पटकापुर कानपुर में पढ़ाते हुए प्राचार्य और शेखुल हदीस जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहने के साथ ही कई वर्षों तक जमीअत उलमा कानपुर के अध्यक्ष भी रहे। अपने अध्यक्ष पद रहते हुए एशिया के सबसे बड़े जुलूस मुहम्मदी (स.अ.व.) का नेतृत्व भी किया और हमेशा ही राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और नबी स0अ0व0 के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात करते थे। इसके साथ ही मौलाना ने 40 वर्षों तक जामा मस्जिद अशरफाबाद में इमाम के पद पर रहकर पूरे कानपुर एवं मुख्य रूप से जाजमऊ क्षेत्र को खास लाभ पहुंचाया।
मौलाना उसामा ने कहा कि मौलानामुबीनुल हक साहब ने कानपुर के 45 वर्षीय जीवन में कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाया, जो कि अपने आप में ही बेहद मुश्किल और एक अनोखा रिकॉर्ड रहा। मौलाना ने समस्त जीवन मुसलमानों के साथ-साथ देशवासियों विशेषकर जाजमऊ के लोगों की परेशानियों और दिक्कतों का आध्यात्मिक समाधान निकालते रहे, इसलिए सभी धर्मों, वर्ग और संप्रदाय के लोग अपने अपने लक्ष्य में सफलता के लिए आशीर्वाद और दुआएं लेने के लिए अंतिम दिनांे तक आते रहे। वह आज भी हमारे दिलों में जीवित हैं और उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी।
मौलाना मुबीनुल हक़ साहब से करीबी संबध रखने वाले हाजी अब्दुल वहाब इराकी़, हाजी मुहम्मद हमज़ा, हाफिज़ मुम्ताज़, हाजी हारून रशीद, मुहम्मद सालेहीन उर्फ नन्हे , हाजी अनवार अहमद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने कहा कि आज मौलाना मुबीनुल हक़ साहब के नाम से लगाया गया यह पत्थर केवल पत्थर नहीं है बल्कि मौलाना से जुड़ी एक याद है, हम सभी लोग इस चैराहे को आज से ‘‘मौलाना मुबीनुल हक चैक’’ कहें , इस तरह से हम जितनी बार भी इस चैक से निकलेंगे और जब हम मौलाना साहब के नाम को देखेंगे तो उनसे जुड़ी यादें भी ताज़ा होंगी, इन्शा अल्लाह।

Read More »

खेत पर शौच करने गये युवक की गोली लगने से मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला कल्याण में घर से शौच करने गये एक युवक को अज्ञात लोगो ने गोलीमार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की पत्नी रोते-रोते अचेत हो गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव कल्याण निवासी 30 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र लालाराम आज सुबह अपने घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गया था। उसी दौरान अज्ञात लोगो द्वारा गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। गोली किसने चलायी यह पता नही चल सका। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। जिला अस्पताल में मृतक की पत्नी रोते-रोते अचानक अचंत हो गयी। जिसकी हालत खराब होने पर अचेत पत्नी प्रीती को सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। जिला पंचायत विभाग में ड्राइवर पद पर तैनात मृतक के भाई सतेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नही थी गोली किसने मारी इस बात का पता किया जा रहा है।

Read More »