Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाली गयी भव्य जगन्नाथ यात्रा

निकाली गयी भव्य जगन्नाथ यात्रा

मथुरा के लिए प्रस्थान हुई पांच दिवसीय निःशुल्क पदयात्रा
श्री गिर्राज जी परिक्रमा के लिए सैकडों की संख्या में पैदल निकले भक्त
जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, श्री गिर्राज जी परिक्रमा सेवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जगन्नाथ यात्रा का रथ कैला देवी मन्दिर से प्रारम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, वेदप्रकाश अग्रवाल, त्रिभुवन कुमार श्रीमाली, राममर्ति अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित आरती उतार कर किया गया। यात्रा के दौरान सैकडों महिला -पुरूष भगवान जगन्नाथ महाराज के रथ को अपने हाथों से खीच रहे थे। वही यात्रा हनुमान रोड स्थित छोटे हनुमान मन्दिर पर पहुची जहा भव्य जोशिला स्वागत महाआरती उतार कर दिया गया। जहां से श्री गिर्राज जी परिक्रमा सेवा समिति के सैकडों लोग भगवान गिर्राज की महाराज के जय घोष के साथ पैदल यात्रा में शामिल हो गये। यात्रा हनुमान रोड, दुली चैराहा, डाकघर चैराहा, शिवाजी मार्ग जलेसर रोड, सिनेमा चैराहा, सदर बाजार, कम्पनी बाग चैराहा बस स्टैण्ड जैन मन्दिर होता हुआ महावीर वाटिका पर पहुची। जहां यात्रा में सभी भक्तों का प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद गिर्राज महाराज के दर्शन परिक्रमा के लिए यात्रा सायं के समय पैदल हाईवे होती हुई आगरा की ओर चल पडी। यात्रा के दौरान श्री गिर्राज जी परिक्रमा सेवा समिति के संस्थापक व संरक्षक गिर्राज महाराज के रंग में रंगे भक्त विश्नू कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा प्रथम वार शहर से पैदल आगरा होते हुए मथुरा गोर्वधन पहुचेगी। जहां अभिषेक के साथ परिक्रमा करने के बाद 26 की रात्रि में वापस फिरोजाबाद के लिए आयेगी। यात्रा में रघुनन्नद पहवान के दर्जन भर लठ्ठ पकडे दाऊजी महाराज के ग्वाल-बाल पैदल यात्रा में जगन्नाथ सेवा समिति के लोगो के साथ जा रही है। जिसमें सैकडों महिला -पुरूष बच्चे भी शामिल है। यात्रा का जगह-जगह स्वागत जलवान भोजन की व्यवस्था भक्तों के साथ समिति द्वारा की गयी है।