Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

शिवली से माती जाने को रोज हांफते सैकड़ों यात्री

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिवली से माती तक सीधा साधन उपलब्ध न कराये जाने से क्षेत्र के लोगों को माती मुख्यालय तक पहुँचने के लिए भारी समस्या से होकर जाना पड़ रहा है। जिले का मुख्यालय माती होने के साथ साथ न्यायिक अदालत भी माती में संचालन होने के कारण प्रतिदिन हजारो लोगों का आवागमन होता है इतनी समस्या होने के बाद भी राहगीरो को समस्या से निजात नही मिल पा रहा है इसका एक कारण परिवहन विभाग   अधिकारियों के उदासीनता का कारण भी दिखाई पड़ रहा है। अधिकारियों ने शिवली माती मार्ग से मुँह मोड़ रखा है इसी वजह से राहगीरो को मुसीबत का सामना करके माती मुख्यालय तक पंहुच पा रहे है। एक खास बात ये भी है कि जिले के सभी विभाग कार्यलय माती में स्थित है इसी के चलते अधिकारियों   कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ साथ वादकारी का भी प्रतिदिन माती मुख्यालय तक जाने का आवागमन बना रहता है।

Read More »

बाबा साहब का चरित्र दीप स्तम्भ की तरह काम करता हैः योगी

2017.04.14. 2 ssp cm and governerलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा जनतंत्र है। इस जनतंत्र की नींव अर्थात् देश का संविधान बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की देन है। भारतीयों के लिए बाबा साहब का चरित्र दीप स्तम्भ की तरह काम करता है। बाबा साहब ने भारतीयों के मन में यह आत्मविश्वास जगाया कि किसी भी हालत में संघर्ष और ज्ञानार्जन के बल पर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान केवल पूजा के लिए नहीं है, बल्कि इसे व्यवहार में भी लाया जाना आवश्यक है।
राज्यपाल आज यहां बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर महासभा में डाॅ0 अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की सेवाओं के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार छुआछूत, अश्पृश्यता के नाम पर हर तरह के भेदभाव रोकने तथा सभी की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए कृत संकल्प है। डाॅ0 अम्बेडकर के दलितों को मुख्य धारा से जोड़ने के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।

Read More »

डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

2017.04.14. 3 ssp cm yogiलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर आज यहां हजरतगंज चैराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री योगी ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत माता के महान सपूत बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को आज पूरा देश याद कर रहा है।
श्री योगी ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में डाॅ0 अम्बेडकर के योगदान के लिए सम्पूर्ण देश उनके प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने देश में गरीबों, वंचितों, दलितों तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज और राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने और सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विषमता को समाप्त करने के लिए बड़ी भूमिका निभायी है।

Read More »

चौकी इंचार्ज के इशारे पर पत्रकार पर चाकू से हमला, मौत

2017.04.14. 1 ssp reporter murderमृतक के साथी ने चौकी इंचार्ज पर लगाए गंभीर आरोप
चौकी इंचार्ज ने दी थी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एक वेब पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार पर गोविन्दनगर थाना क्षेत्र में चाकू से हमला किया गया था, उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के साथी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए। जानकारी के बनुसार, वेब न्यूज पोर्टल क्राइम-7 में काम करने वाले नौरैया खेड़ा दादानगर निवासी पत्रकार गड्डू सिंह चौहान के मुताबिक उसने दादा नगर इनडस्ट्रियल एरिया के चौकी इंचार्ज रवि शंकर पाण्डेय से सम्बन्धित पैसों के लेन देन सम्बन्धित खबर न्यूज पोर्टल पर चलाई थी। इसके बाद चैकी इन्चार्ज ने गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी थी और किसी फर्जी मामले में भी जेल भेजने की बात कही थी। पत्रकार गुड्डू सिंह चौहान ने बताया कि चौकी इंचार्ज के इशारे पर ही उसके ऊपर एवं वीरू सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है, हमले में चाकू लगने से वीरु सिंह गंभीर रूप से रुप से घायल हुए थे जिनका हैलट में आईसीयू में उपचार चल रहा था इलाज के दौरान ही वीरू सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक पत्रकार का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

Read More »

कटने जा रही दो ट्रक भैंसे बरामद

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर दो ट्रकों में भरकर जा रही भैसों को पकड़ लिया। दोनों ट्रकों के चालक खलासी के अलावा चार व्यापारियों को भी हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराह्न कोतवाल संजय कुमार त्यागी के निर्देश पर उपनिरीक्षक केशपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पम्प के पास यादव ढाबा से तिरपाल से ढके दो ट्रकों को पकड़ा, तिरपाल हटाकर तलाशी लेने पर दोनों अªकों के अन्दर रस्सी से पैर बन्धे सोलह सोलह कुल बत्तीस भैंसे बरामद हुईं जो महोबा से उन्नाव कटने के लिये जा रही थीं। स्थानीय पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालक राना ठाकुर व हनीफ अली एवं दोनों के खलासी रवि व दीपू सहित चार व्यापारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Read More »

क्षेत्र में धूमधाम से मना डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस

2017.04.14 14 ravijansaamnaबिना सामाजिक स्वतन्त्रता के कानून का औचित्य नहीं
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेदकर का जन्मदिवस क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी विमला पति कटियार ने डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए बताया कि भारत की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था पर गहराई से समझ रखने वाले डा0 अम्बेदकर का मानना था कि जब तक आप सामाजिक स्वतन्त्रता हासिल नहीं कर लेते तब तक आपको कानून चाहे जो स्वतन्त्र.ता दे वह आपके किसी काम की नहीं है। 

Read More »

शोभायात्रा निकाल किया जागरूक

2017.04.14 13 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बा स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में बसपा कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष संजय सचान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर सत्य प्रकाश कुरील के नेतृत्व में सर्व समाज को जाग्रत करने एवं सब को एक ही मंच पर एकत्र करने के उद्देश्य से शोभा यात्रा निकाली गई, जो अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण करती हुई पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हो गई।

Read More »

सांसद ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को दी शुभकामनाये

2017.04.14 12 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर ने भारतरत्न डा0 भीमराम अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में समरसता कायम रखकर डा0 अम्बेडकर के सपने को पूरा करने के लिये लोगों का आव्हान किया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर डिजिटल पेमेंट को बढावा देकर आधुनिक भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिये जनपदवासियों से अपील की। आज कलक्टेªट एवं विकास भवन में आयोजित डिजि-धन मेला में डिजिटल पेमेंट को बढावा के लिये व्यापारियों, किसानों एवं जनसामान्य को डिजिटली इनेबिल किया गया। आज विकास भवन में सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर, वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0भीमराम अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और उन्हें श्रृद्धापूूर्वक नमन कर डिजि-धन मेला का शुभारंभ किया। 

Read More »

साहब! पत्नी व पुत्री के साथ ले गये लाखों का माल

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा से 2 नामजद लोग एक व्यक्ति की पत्नी व पुत्री को बहला फुसलाकर ही नहीं ले गये बल्कि लाखों का माल व नगदी भी ले गये। कोतवाली में कस्बा के मौहल्ला दमदमा के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि कल शाम नामजद एक व्यक्ति व एक महिला उसके घर आये और उसकी पत्नी व पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये। आरोप है कि नामजद घर में रखे 1 लाख रूपये, 8 तौले सोना व 1 किलो चांदी के जेवरातों आदि को ले गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

हसायन पुलिस ने किया लूटकाण्ड का खुलासा

हसायन, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ रोड पर गत 3 दिन पूर्व हुए लूटकाण्ड का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है और एक शातिर को दबोचा है जबकि 3 भाग जाने में सफल रहे। उक्त लूटकाण्ड का आज थाना कोतवाली में खुलासा करते हुए सीओ सिकन्द्राराऊ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि गत 11 अप्रैल को गांव बसई निवासी जगदीश पुत्र रामनिवास से अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर 2 लाख 10 हजार रूपये लूटकर ले गये थे। 

Read More »