Friday, November 15, 2024
Breaking News

अवैध कब्जों पर अंकुश हेतु भू माफियाओं को चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश

कानपुर देहात। सरकारी व निजी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतो पर प्रभावी रूप से कार्यवाही किये जाने हेतु आज जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जे0पी0 गुप्ता द्वारा मा0 मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में विभिन्न विभागों तथा इनकी अधिकारिता में आने वाले सरकारी एवं अर्द्धसरकारी निकाय, प्राधिकरण / निगम / उपकम तथा ग्राम पंचायतों की भूमियों पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को हटाए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये जाते रहे हैं।
जिसके उपरान्त भी जनपद में कुल 18 भूमाफियाओं पर कार्यवाही मात्र संचालित है। कार्यवाही को और प्रभावशाली एवं दबंग व्यक्तियों, विकासकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं आदि द्वारा संरक्षण प्राप्त कर कहीं स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से न केवल शासकीय भूमियों, बल्कि विभिन्न धार्मिक संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों, चरेटेबिल ट्रस्टों लावारिस सम्पत्तियों, गरीब निर्बल एवं कमजोर व्यक्तियों की भूमियों पर अवैध कब्जा कर लिया जाता है।

Read More »

दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर गाँव में विगत दिवस नवविवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या में मृतका के पिता द्वारा लिखाए गये दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिसे आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के साथ ही जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि मंगलवार की रात में शेखूपुर गाँव में नफीस की पत्नी रिजवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मृतका के पिता द्वारा दामाद नफीस सहित मृतका के ससुर रफीक, सास रहमती, देवर अनीस व मोवीस एवं ननद नफीसा व हसीना के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था,

Read More »

सनातन श्रृद्धा, भक्ति व विश्वास का प्रतीक है बाबा बाल्हेश्वर धाम

जन सामना ब्यूरोः लालगंज, रायबरेली। जिले की लालगंज तहसील क्षेत्र में तीर्थ स्थल के रूप में मशहूर बाबा बालेश्वर धाम पर श्रावण मास में दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालु आते हैं। वैसे तो वर्ष भर इस धाम पर लोग दर्शन हेतु आते रहते हैं परंतु श्रावण मास में श्रद्धालुओं की उपस्थित और यहां लगने वाला मेला भक्तों की अपनी ओर आकर्षित करता है।
लालगंज से करीब 7 किलोमीटर पूर्व की ओर चलने पर रायबरेली को जाने वाले मार्ग में स्थित है बाबा बाल्हेश्वर महादेव का यह पावन धाम। बाबा बालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज और पूर्व प्रधान एवं मंदिर के सेवादार राजकिशोर सिंह बघेल बताते हैं कि लगभग पांच सौ वर्ष पहले मंदिर के आस-पास काफी जंगल था। बाल्हेमऊ व इसके समीपवर्ती गांवों के लोग उस स्थल को मवेशियों के चारागाह के रूप में प्रयोग करते थे। इस धाम के बारे में एक कहावत प्रचलित है कि बाल्हेमऊ गांव के तिवारी परिवार की गाय को एक चरवाहा चराने ले जाता था। अचानक गाय ने दूध देना बंद कर दिया। गृहस्वामी ने अनुमान लगाया कि चरवाहा चोरी से दूध निकाल लेता है। रंगे हांथों चोरी का खुलाशा करने के लिए एक दिन वह जंगल की झाड़ियों में छिप कर बैठ गया। उसने देखा कि गाय एक झाड़ी में चली गई और वहां लेट गई। उसके थन से दूध धार बनकर बह रहा है और उस स्थान पर भूमि में बने एक छेद में जा रहा है।

Read More »

ऐम्स को जाने वाले मार्ग पर 7.29 करोड़ की लागत से बनेगी फोर लेन सड़क: अदिति सिंह

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह के प्रयास से सदर क्षेत्र के विकास को गति मिल रही है। बता दें कि सर्वाेदय नगर रेलवे क्रासिंग में अण्डरपास (7.69 करोड़), रामपुर बघैल में पुल (5.68 करोड़) और अब 4 लेन सड़क (7.29 करोड़) की सौगात यूपी सरकार से मिली है।
जनपद रायबरेली मुख्यालय से 5 कि0मी0 दूर स्थापित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मुंशीगंज जाने वाले मुख्य मार्ग के फोर लेन में चौड़ीकरण अैर सुदृढ़ीकरण का कार्य रू० 7.29 करोड़ से कराये जाने की स्वीकृति मिलने पर सदर की लोकप्रिय विधायक अदिति सिंह ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है।
विाधायक अदिति सिंह ने बताया कि उक्त सड़क काफी खराब एवं दयनीय स्थिति में है जिससे आये दिन मरीजों, तामीरदारों और स्थानीय नागरिकों को आने – जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवासों का लिया जायजा, दिये जरूरी निर्देश

कानपुर नगर। बिगत 1 अक्टूबर 2022 को तहसील नर्वल, अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की दुःखद मृत्यु हुई थी। जिसके परिपेक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा दुर्घटना में मृतक के परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक- एक आवास दिए जाने की घोषणा की गयी थी। इस सम्बंध में ग्राम कोरथा में पूर्ण हो चुके मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 19 आवासों के कालोनी का विकास कार्याे का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवासों का जो शेष कार्य अवशेष है उस कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि कालोनी की जल निकासी के लिए पाइप लाइन डालें। खंड विकास अधिकारी भीतरगांव को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण आवासों में एक रुपया के आधार पर पेंट कराना सुनिश्चित किया जाए।

Read More »

वृक्षारोपण अभियान 22 जुलाई को

कानपुर देहात। आगामी 22 जुलाई को जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम गत वर्ष जितने भी पेड़ लगाए गए थे, उनका निरीक्षण कर ले और उनमें से कितने वृक्ष बचे हुए हैं, इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर लें, साथ ही साथ इस वर्ष जो नए पेड़ लगाने हैं उनसे संबंधित सभी तैयारियां जैसे स्थान चिन्हाकन, गड्ढे खुदान, पौधे उठान, आदि की कार्यवाही समय से पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अपनी कार्ययोजना बना लें, जहां- जहां वृक्षारोपण कराया जाए वहां एक संरक्षक अवश्य नियुक्त किया जाए।

Read More »

कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन पाने का मौका

कानपुर देहात। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत केे तहत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कामगारों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में 10 अदद् पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण पॉपकॉर्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर/इस उद्योग में रूचि रखने वाले वाले कारीगरों को किया जाना है। लाभार्थियों का चयन, निर्धारित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है।

Read More »

कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क मोटराइज्ड दोना-पत्तल मशीन पाने का मौका

कानपुर देहात। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत केे तहत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कामगारों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में 10 अदद् मोटाराइटड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को किया जाना है। लाभार्थियों का चयन, निर्धारित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है।

Read More »

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेंगलुरु से आए 1000 वीवीपैट रखरखाव का अवलोकन किया गया तथा वीवीपैट आदि की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए एवं सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे।

Read More »

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की 450 भर्ती तिथियाँ नियत

कानपुर देहात । मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने सभी वि0 सं0 अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जी0 डी0 एक्स0 सिक्योरिटी इण्डिया लि0 नोयडा एवं स्किल इण्डिया नई दिल्ली के परस्पर के सहयोग से सुरक्षा सैनिकों की भर्ती का कार्यक्रम दिनांक 15.07.2023 से 26.07.2023 तक जिले के समस्त 10 वि0 खं0 में भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें 450 पद के लिए भर्ती होना है। चयनित अभ्यार्थियों को 15 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेन्टर नोएडा स्थित परी चौक में देकर 58 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति के साथ उत्तर-प्रदेश के बड़े औद्यौगिक क्षेत्रों में पद स्थापित किया जायेगा।
जी0 डी0 एक्स0 सिक्योरिटी इण्डिया लि0 नोयडा के डिप्टी कमाण्डेट रामकिशन सिंह ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि सभी वि0 खं0 कार्यालय पर 10ः30 बजे से 03ः30 बजे तक अलग-अगल भर्ती तिथियों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।

Read More »