फिरोजाबाद। जी-20 जागरूकता अभियान तहत शनिवार को एस.आर.के. पीजी कॉलेज में रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जियसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने कहा कि भारत विविध संस्कृति का देश है। देश में कई धर्मों के लोग आपसी भाई चारे के साथ रहते है।ं इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें जी-20 देशों की बैठक में शिरक्त करने आए विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध हुआ है। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर डा. एबी चैबे, डा. उदारता, डा. अमित कुमार शर्मा, डा. एनके लवानिया, पंकज भारद्वाज, व्योमेश यादव, डा. आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, पवन तेंगुरिया सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।