-डीएम-एसएसपी ने टूंडला में आयोजित संर्पूण समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में टूंडला तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 92 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिसमें राजस्व, पुलिस और विकास संबंधी शिकायतें छाई रहीं।
शनिवार को टूंडला तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना। शिकायतों के निस्तारण को लेकर डीएम गंभीर नजर आए। दोपहर दो बजे तक 92 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। डीएम ने बताया कि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व, पुलिस और विकास संबंधी रहीं। इस मौके पर सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी, बीएसए आशीष पांडे, डीपीआरओ, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार डा. संतराज सिंह समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।