Thursday, November 14, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति ने नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर भारतीय नौसेना को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर भारतीय नौसेना के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकार अत्यन्त प्रसन्नता है कि 4 दिसंबर, 2016 को नौसेना दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय नौसेना मजबूत, सक्षम और एक पेशेवर बल है जिसने प्रभावी रूप से हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा की है और महासागरों के पार मित्रता के सेतुओं का निर्माण किया है। भारतीय नौसेना ने समूचे हिंद महासागर क्षेत्र में सहायता और मानवीय सहायता प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में भारतीय नौसेना एक बहुआयामी और तकनीकी रूप से सक्षम बल और हमारे राष्ट्र के समक्ष आने वाली किसी भी समुद्री चुनौती का सामना करने में सक्षम नौसेना के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारतीय नौसेना हमारी राष्ट्रीय शक्ति के एक प्रभावी ताकतवर साधन के रूप में प्रगति करना जारी रखेगी।

नौसेना दिवस 2016 के अवसर पर राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों, सैनिकों, असैनिक कर्मियों उनके परिवारों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Read More »

शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी तेरह दिसम्बर को पड़ रहे मुस्लिम पर्व ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व को शांति, सौहार्द एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय कोतवाली प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिये चर्चा की गई और उसके समाधान के लिये निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख रूप से इन्सपेक्टर अनिल कुमार, कसबा चैकी इन्चार्ज दिनेश मौर्या के अलावा दो दर्जन नागरिक मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक की जानकारी न दिये जाने से तमाम नागरिक अपनी बात व समस्या बताने से वंचित हो गये। जिससे उनमें नाराजगी है।

Read More »

12वाॅ रजाई दान कार्यक्रम सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सर्दियों के प्रकोप के बीच समाज के हाशिये पर मौजूद गरीबों, मजदूरों को हाड़ कंपाऊ ठण्ड से बचाने के एक प्रयास के रूप में बीते वर्षों में कस्बे की परमार्थ सेवा समिति की ओर से रजाई दान की शुरू की गई मुहिम काम आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बीते रविवार की दोपहर परमार्थ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के कुष्माण्डा देवी मन्दिर के परिसर में गरीबोे को 400 रजाइयाॅं दान में दीं। पात्रों का चयन कसबे के 30 किलोमीटर के दायरे में समिति के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर किया गया था। नई, सुन्दर व टिकाऊ रजाइयाॅं प्राप्त कर गरीबों के चेहरे दमक उठे। पात्रों को भोजन कराकर दक्षिणा भी दी गई।

Read More »

झींझक व रसूलाबाद में स्वच्छता जागरूकता बैठक

विकास खण्ड झींझक व रसूलाबाद में स्वच्छता जागरूकता बैठक 5 व 7 दिसंबर को होगी – अजय कुमार श्रीवास्तव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा लोगों में स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता लाने के लिए जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विकास खण्ड के मुख्यालय पर बैठको का आयोजन किया गया है। जिसमें सम्बन्धित विकास खण्डों के प्रधान, सहायक क्षेत्र पंचायत, आशाबहू, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, स0पि0अ0 तथा सचिव भाग लेगे। विकास खण्ड झींझक में 5 दिसम्बर को अपरान्ह 1 बजे से तथा विकास खण्ड रसूलाबाद में 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से बैठक का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Read More »

पाक से आर-पार करने की जरूरत?

पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक लगातार सीजफायर और आतंकी हमले को बढ़ावा दे रहा है। वहीं, इसका खामयाजा भारत भुगत रहा है। हर रोज सीजफायर और आए दिन आतंकी हमले करता रहता है। क्या इसे रोकने का कोई उपाए नहीं है? हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का गोरख धंधा करता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अभी तक पाकिस्तान आतंकी देश घोषित नहीं हो पाया है पर क्यों? तो हम आप को बता दें कि पाकिस्तान को कई देश सर्पोट करते हैं और यही वजह है कि पाकिस्तान अभी तक आतंकी देश घोषित नहीं हो पाया है। 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात हुई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान भूल गया है। लगता है कि पाकिस्तान फिर सर्जिकल स्ट्राइक मांग रहा है। और मुझे लगता है कि उसकी यह मांग को जल्द से जल्द पूरा कर देनी चाहिए। आप को बता दें कि पाक ने फिर आतंकी हमला करवाया है? जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुआ हमला पाक ने ही करवाया है। इस साल इस प्रकार की तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इसके पहले पठानकोट व उरी में भी आतंकियों ने सैनिक ठिकानों को निशाना बनाया था और अपनी पाकनीति, क्रूरता का परिचय दिया था। ताजा हमले से साफ है कि आतंकवादी भारतीय सैन्य ठिकानों पर धावा बोलने के अपने तरीके पर आगे बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान आतंकवाद का प्रयोग करके भारत में दहशत गर्दी फैलाने में लगा हुआ है। लेकिन पाकिस्तान यह भूल जाता है कि बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है। दर असल, यह पाकिस्तान सरकार और वहां के सैन्य-खुफिया तंत्र की रणनीति है, जिसे ये दहशतगर्द आगे बढ़ा रहे हैं। हम सब यह बखूबी जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद, दोगले पन को लेकर पूरी दुनिया में कुख्यात है। इनको तो घर में घुस कर मारना चाहिए जैसे पहले मारा था। तभी इन्हें फिर अपनी औकात का पता चलेगा।

Read More »

हत्यारोपी को हिरासत में लेकर किया खुलासा

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम स्योंदी ललईपुर में बीती पच्चीस नवम्बर को दिन दहाड़े हुए हत्याकाण्ड का स्थानीय पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पच्चीस नवम्बर की दोपहर कार सवार हमलावरों ने ग्राम स्योंदी के नदीक हाइवे रोड पर ग्राम सर्देपुर निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र अनुज यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वोह बाइक द्वारा जा रहा था। मृतक की माॅ रामश्री यादव ने गाॅव के जीतेंद्र सिंह उर्फ बन्टू सहित तीन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या करने का नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था। स्थानीय पुलिस ने एक नामजद हत्यारोपी बन्टू यादव को हिरासत में लेकर हत्या का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 

Read More »

कोतवाली में डीएम-एसपी ने सुनी समस्या

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कोतवाली सदर में आज जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस कप्तान दिलीप कुमार द्वारा जनसमस्यायें सुनी गईं। कोतवाली सदर में आयोजित थाना स्तर पर समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्यायें डीएम-एसपी के समक्ष रखीं जिनको उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना स्तर पर ही निस्तारण कराया गया।

Read More »

जायलो ने बाइक सवार रौंदे

2016-12-03-08-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला रति पर आज सुबह एक जायलो कार ने बाइक सवार 2 किशोरों को रौंद दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल 10 वर्षीय गोलू पुत्र कन्हैयालाल व 18 वर्षीय सुनील पुत्र जगदीश निवासीगण गांव सूसामई को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों ने जायलो कार को पकड लिया है।

Read More »

सर्राफ की दुकान से चोरी

2016-12-03-07-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी व कोहरे के दस्तक देते ही चोरों ने भी अपनी सरगर्मियां तेज कर दी हैं और बीती रात्रि को छाये घने कोहरे में अज्ञात चोरों में एक सर्राफ की दुकान के ताले चटकाकर हजारों का माल पार कर ले गये। बताया जाता है कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित जागेश्वर गेट संख्या 1 निवासी गोविन्दराम सर्राफ की घर पर ही श्याम ज्वैलर्स की दुकान है जिसके बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताले चटकाकर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात व करीब 5 सौ रूपये की नगदी को पार कर ले गये। घटना कह आज सुबह पता चलने पर क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

Read More »

राही का सासनी में मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. का सासनी क्षेत्र के गांव बिजाहटी में मुस्लिम समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और बसपा प्रत्याशी राही को जिताने का संकल्प लिया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हिन्दू से लेकर मुस्लिम को अपने गुलदस्ते में सजाकर रखती है और सर्वजमाज के सम्मान की बात करती है। सभा को सम्बोधित करते हुए महेश बाबू कुशवाहा ने कहा कि ब्रजमोहन राही एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो तीन बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य हैं और युवा एवं कर्मठ हैं। सलीम खां के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने राही का मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मौ. शाहिद, मौ. जुम्मन खां, मुहम्मद सुलेमान, मौ. सानू, मुस्ताक भाई, मौ. शहजाद, कमल हसन, इरफान भाई, मौ. निसार, अब्दुल खान, हाजी राजुद्दीन, मौ. यासीन, निजामुद्दीन, एहसान अली, इस्लाम खान, मौ. फारूक, दिनेश चन्द्रा (मण्डल महासचिव), वरूण गौतम, पप्पू मुखिया, मौ. इरफान, जयप्रकाश केले वाले, छीतरमल आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. कयूम खां ने की व संचालन कपिल मोहन गौड एड. द्वारा किया गया।

Read More »