Friday, November 15, 2024
Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

2017.06.01 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी ब्लाकों के स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में चल रही स्वास्थ्य समिति की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किये। समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की। समीक्षा में सीडीओ ने मेजा, सैदाबाद, माण्डा, शंकरगढ़, मऊआईमा, धनुपुर, फूलपुर, कौंधियारा एवं 

Read More »

गेहूॅ की खरीद तथा उसका संरक्षण गोदामों में 10 जून तक अवश्य सुनिश्चित करा लिया जाय: मण्डलायुक्त

2017.06.01 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद के मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने मण्डल में उत्पादित गेहूॅ तथा अन्य खाद्यान्न को आगामी 02 सप्ताह के भीतर सुरक्षित तरीके से भण्डारित कर लिये जाने का निर्देश दिया है। इसके लिये खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े प्रशासनिक अमलों को सतर्क हो कर इस कार्य को सुनिश्चित करने का निर्देश मण्डलायुक्त ने दिया है। मण्डलायुक्त ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक तथा मण्डल के सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें यह कड़ाई से निर्देशित किया है कि मण्डल में उत्पादित गेहॅू तथा खाद्यान्न जो किसानों से सरकारी खरीद के तौर पर एकत्र किया जा रहा है, उसका समय से समुचित भण्डारण भी तत्परता से सुनिश्चित कराया जाय। जिससे आगामी माह में मानसून के आने पर गेहॅू और खाद्यान्न भीगने न पाये। 

Read More »

छविगृह स्वामियों की बैठक 02 जून को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री/मंत्री मनोरंजन कर उ0प्र0 सरकार के निर्देशों के क्रम में जनपद में बन्द चल रहे छविगृह स्वामियों की बैठक आहूत करते हुये पूर्व में जारी अन्य शासनादेशों के साथ ही वर्तमान में प्रभावी शासनादेश द्वारा अनुमन्य कर छूट एवं सहायक अनुदान के रूप में प्राप्त होने वाले लाभ के परिपेक्ष में चर्चा कर ली जाय एवं इच्छुक सिनेमा स्वामियों को प्रत्येक स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये शासन की मंशा के अनुरूप बंद छविगृह खुलवाये जाने का प्रयास किया जाय। प्रभारी सहायक मनोंरजन कर आयुक्त की अध्यक्षता में 02 जून, 2017 को सायं 04 बजे मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय में अर्थात कमरा नं0-44 कलेक्ट्रेट में समस्त बन्द एवं चालू छविगृह स्वामियों की बैठक आयोजित की गयी है।

Read More »

181 आशा ज्योति केन्द्र महिलाओं के साथ हर कदम

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में नवनिर्मित आशा ज्योति केन्द्र महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में आपकी सखी-आशा ज्योति केन्द्र, काटजू रोड, इलाहाबाद में महिलाओं को निम्न ट्रेडों में (ब्यूटीशियन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकर, खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग), आत्म सुरक्षा (जूड़ो, कराटे) आदि निःशुल्क ट्रेनिंग एवं जागरूकता दिये जाने के लिये 01 जून, 2017 से 10 जून, 2017 तक निःशुल्क पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा, जो भी इच्छुक महिलायें ट्रेनिंग करना चाहती हैं, वो अपना पंजीकरण 01 जून, 2017 से करवा सकती हैं। 

Read More »

बैंक ऑफ इंडिया सैफई में मनाया गया स्टार महोत्सव

2017.06.01 01 ravijansaamna101 ग्राहकों को बांटा गया क्रेडिट कार्ड
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में स्टार महोत्सव के आयोजन कर खाताधारकों को बैंक की ‘घर घर दस्तक’ योजना की जानकारी दी गयी। सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आंचलिक प्रवन्धक एस के वर्मा का शाखा प्रवन्धक आनंद त्रिपाठी ने बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर आंचलिक प्रवन्धक एस के वर्मा ने 101 खाताधारकों को क्रेडिट कार्ड वितरित किये। शाखा प्रवन्धक आनंद त्रिपाठी ने सरकारी कर्मचारियों को व अन्य खताधारकों को रियायती दरों की योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक अब घर घर जाकर खाता खुलवाने और बैंक की योजनाओं की जानकारी के लिए घर घर दस्तक देगी। उन्होंने बैंक की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।इस दौरान आंचलिक प्रवन्धक ने बैंक स्टाफ के व्यवहार की जानकारी खाताधारकों से ली गयी जिससे आंचलिक प्रवन्धक संतुष्ट दिखे।

Read More »

मेधावी छात्रा ने नाम किया रोशन

2017.05.31 04 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। आई सी एस ई बोर्ड वर्ष 2017 का रिजल्ट जैसे ही घोषित किया गया तो हाई स्कूल में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं के परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं मेधावियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया। इसी क्रम में दबौली निवासी योगेश बाजपेई की बेटी खुशी ने भी आई सी एस ई बोर्ड परीक्षा की 10वी की कक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।बताते चलें कि खुशी बाजपेई रतनलाल नगर स्थित चिनटेल्स स्कूल में पढ़ रही है। खुशी को अच्छे अंक मिलने पर मां सीमा बाजपेई सहित सभी परिवारीजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Read More »

बर्रा-6 में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

2017.05.31 06 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गजाइनेशन के द्वारा बर्रा-6 डिंग डांग के पास पार्क पर तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष 31 मई को लोगों को जागरूक करने का प्रयास तो किया जा रहा लेकिन उचित कार्यवाही की जब बात आती है। तब सरकार की उदासीनता सामने आ जाती है। कानपुर जिला महिला अध्यक्ष शशी प्रभा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के अनुसार तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण भारत में लाखों की संख्या में लोग मर जाते है। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गजाइनेशन ने सरकार के इस रवैये की कठोर निन्दा की और कहा अगर सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो संस्था के द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्यरूप से अविनाश शुक्ला, अविनाश तिवारी, अवनेश मिश्रा, नितिन शर्मा, हर्षित, दीपक, आकाश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

2017.05.31 05 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर फूलबाग स्थित गाॅधी प्रतिमा के पास मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन द्रारा तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के द्रारा जनता को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया गया। सरकार को भी चेताया गया कि सिर्फ भारी राजस्व के लालच में जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें और तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबन्ध लगाने का प्रयास करें। सस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेद दिवस पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास तो करते है लेकिन उचित कार्यवाही की जब बात आती है। तब सरकार की उदासीनता सामने आ जाती है, यह मामला भी ठण्डे बस्ते में चला जाता है। आखिर तम्बाकू निषेद दिवस को पूरे देश में मनाया जाता है फिर भी इसका सेवन क्यो होता है? 

Read More »

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सिठमरा में बच्चों ने निकाली रैली

2017.05.31 03 ravijansaamnaरूरा, कानपुर देहात, संदीप गौतम। तम्बाकू हर प्रकार से स्वास्थ्य के लिए हानि कारक है। तम्बाकू में पाया जाने वाला आर्सेनिक कीटों को मारने के काम आता है। धूम्रपान पान से तम्बाकू का तारकोल फेफडों में जाम कर देता है जिससे रोगी हाँफने लगता है। तम्बाकू में पाया जाने वाला अमोनियाँ फल व सब्जियों को साफ करने के काम आता है। यह जानकारी रैली से पूर्व आयोजित संगोष्ठी में पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने दी। ग्राम प्रधान सिठमरा लाला राम ने कहा कि धूम्रपान का चलन महिलाओ में भी बढा है। जिससे गर्भस्थ शिशु का विकास व वजन तथा सीखने की क्षमता को बाधित करता है। रैली के आयोजक चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे देश में हर तीसरा व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है। तम्बाकू में 25 प्रकार के कैंसर कारक तत्व पाए जाते हैं। बाद में संगोष्ठी ने रैली के रूप में नहर, बाजार, ग्रामीण बैंक होते हुए गाँव में घूमी रैली में रिया, कीर्ती, शान्या, राधा, अर्चना, शिवम्, प्रदुम्न, राकेश शर्मा, कैलाश, गोपी, नीरज शर्मा, बब्लू संखवार, मनीष तिवारी, मायादेवी, रेखा राठौर, दीक्षा मिश्रा, आदि मौजूद थे।

Read More »

डायल 100 ने घायल लाइनमैन को अस्पताल पहुंचाया

2017.05.31 01 ravijansaamna108 ने दिया धोखा बराबर फोन रहा व्यस्थ।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कहिंजरी विधुत उपकेन्द्र से संचालित औनाहा फीडर में 11 हजार वोल्टेज की विधुत लाइन ठीक करते समय अचानक बिजली सप्लाई चालू हो जाने से प्राइवेट लाईन मैन अमित पूरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे 100 डायल ने घायल को शिवली सीएचसी अस्पताल में लाये। मिली जानकारी के मुताबिक विधुत उपकेन्द्र कहिंजरी से संचालित औनाहा फीडर के बगुलाही गाँव के पास प्राइवेट लाईन मैन अमित लाईन सही कर रहा था तभी अचानक लाइट आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया मौके पर पहुंचे डायल 100 के कर्मियों ने सीएचसी शिवली लेकर गये। सीएचसी शिवली डॉक्टरो ने हालात बिगड़ते देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। 

Read More »