Friday, November 8, 2024
Breaking News

दबिश देने गए चौकी प्रभारी की रोड एक्सीडेंट में मौत दो सिपाही घायल

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के चकेरी थाना के शिवगोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल काफी समय से हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी की पकड़ के लिये दो गाड़ियों से अपनी टीम लेकर झाॅसी गये थे वापसी आते समय देर रात झाॅसी के मोठ थाना क्षेत्र में कार पलटने से हुआ हादसा। कार में मनोज के साथ दो सिपाही प्रबल व का0 अंकुर सवार थे। जो की गंभीर रूप से घायल हैं। वही दूसरी गाड़ी में पीछे से आ रहे टीम के अन्य लोगों ने झाॅसी के जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया हैं। जहाॅ डाक्टरो ने मनोज पाटिल को मृत घोषित कर दिया वही दोनो सिपाहियो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Read More »

अपहरण माामले में पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक सुरेंद्र मैथानी

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में पैथोलाॅजी कर्मचारी के अपहरण मामले में पीड़ित के घर पंहुच कर जानकारी लेने व सात्ंवना देने पहुंचे गोविन्द नगर विधायक सूरेन्द्र मैथानी। पीड़ित पीरजनों से मिलकर उन्हें दिलासा दिया की वे उनके साथ हैं। साथ ही पीड़ितों के सामने ही कानपुर एसएसपी दिनेश प्रभू को फोन करके इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने को कहा।

Read More »

सिर कुचला शव मिलने से मचा हड़कंप नहीं हुई शिनाख्त

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के सजेती थाना के अंतर्गत गुजेला गाॅव के समीप रोड किनारे एक सिर कुचला शव मिलने से समूचे गाॅव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटाई पर कोई पहचान नहीं हो पाई।
वही सजेती इंस्पेक्टर ने बात करने पर बताया की शव की पहचान मिटाने के लिये हत्यारोपियों ने ईट पत्थर से मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया है। जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पा रही हैं। फिर भी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया हैं।

Read More »

लोकतंत्र में दलबदल नीति जनता का विश्वास डगमगा रही है

आधुनिक राजनीति में सत्तालोलुप राजनेता जनता की बिल्कुल परवाह किए बिना ही अपनी पार्टी बदल लेते हैं। जनता अपने पसंदीदा दल के नेता को चुनती है लेकिन वो नेता बड़े पद अथवा सत्ता पाने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकता हैं।लोकतंत्र में जब जनता अपने प्रतिनिधि का चयन करती हैं तब वह अपने विशेष दल का ध्यान रखकर करती हैं लेकिन जब प्रतिनिधि निर्वाचित हो जाता है और उसके बाद जब वह पार्टी बदल देता है तब तो जनता के साथ एक प्रकार का धोखा हुआ ये मान लेना चाहिए। बहुत सारी परिस्थितियों में जनता अपने क्षेत्र का नेता उसे ही चुनती हैं जिस दल से उनको लगाव होता हैं। लेकिन राजनीति में तो ‘अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता’ वाला स्लोगन हर राजनेता के अंदर स्वतः बैठ ही जाता हैं। यथार्थ में आज राजनीति से नीति शब्द अलग हो चुका है।

Read More »

ब्राॅडबैंड सर्विस ग्राम पंचायतवार प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जायेः मुख्य सचिव

भूमिगत केबिल बिछाने एवं टावर इंस्टालेशन के प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल का प्रयोग किया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
राज्य ब्राॅडबैंड समिति की प्रथम बैठक संपन्न
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी ग्रामों को ब्राॅडबैंड सर्विस उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायतवार एक विस्तृत प्लान तैयार कर शीघ्र प्रस्तुतिकरण किया जाये। यह भी निर्देश दिये कि भूमिगत केबिल बिछाने एवं टावर इंस्टालेशन के प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल का प्रयोग किया जाये तथा आॅफलाइन प्रार्थना पत्रों को भी इस पोर्टल पर फीड किया जाये। जनपद स्तर पर नेशनल ब्राॅडबैंड मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जनपद स्तर पर भी एक समिति गठित की जाये तथा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये।

Read More »

शांत रहिये, इमोजी यूज कीजिये और खुश रहिये

हमारी भावनाओं को बगैर सामने रहे भी जाहिर करने का बेहतरीन जरिया हैं इमोजी -प्रियंका सौरभ
इमोजी हमारी भावनाओं का संकेत होते हैं, जिनके जरिए आप अपने जज्बातों को बयां करते हैं, और हंसी-ख़ुशी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सम्पर्क में रहते है। पूरी दुनिया में विश्व इमोजी दिवस 17 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन “इमोजी का वैश्विक उत्सव” माना जाता है। ये दिवस 2014 के बाद से प्रतिवर्ष मनाया जाता है, पहला इमोजी दिवस साल 2014 में बनाया गया था। इस हिसाब से इस बार इस दिवस की सातवीं सालगिरह है। हालांकि इसकी शुरुआत काफी पहले हुई थी। जापान के डिजाइनर शिगेताका कुरीता ने साल 1999 में ही इमोजी का सेट तैयार किया था। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्रिटेन की एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में इमोजी पाठ्यक्रम के रूप में शामिल है।

Read More »

कानपुर किडनैपिंग केस में पच्चीस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर में बिकरू कांड के बाद चर्चित कांड जिसमे पुलिस फिर सवालो के घेरे में है। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के बर्रा-5 निवासी संजीत यादव अपहरण मामले में बर्रा पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस सेल भी पूरी तरह फेल हो गया हैं। पीड़ित परिवार पूरी तरह पुलिस के भरोसे पर थी। जिसकी वजह से पुलिस पर विश्वास कर अपहरणकर्ता को फिरौती की 30 लाख की रकम दे दी। वही रकम देने के बावजूद भी बेटे को बरामद न करा सके। अपह्रत बेटे के पिता चमन लाल ने रोते हुये अपनी आप बीती सुनाई की बेटी का रिश्ता राहूल नाम के युवक से तय हुआ था। पर बाद मे समबंध कुछ समझ नहीं आया जिसके बाद समबंध तोड़ दिया गया जिसके बाद युवक बेटी को बार-बार फोन कर परेशान करता था। वही 22 जून को भाई संजीत बहन के लिये दूसरा लड़का देखने गया था लेकिन उसके बाद से वापस नहीं आया।

Read More »

एसटीएफ मुख्यालय में जय वाजपेयी मामले में पूरी चुप्पी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर 07 जुलाई 2020 को एसटीएफ द्वारा कानपुर से लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय लाये गए विकास दूबे के ख़ास जय वाजपेयी की मौजूदा जानकारी प्राप्त करने आज एसटीएफ मुख्यालय गयीं।
वहां उनके द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी एसटीएफ मुख्यालय में बैठे एसटीएफ के अफसरों ने उनसे मिलने से मना कर दिया। उन्होंने मौके से इन अफसरों को कई बार फोन भी किया किन्तु उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।
मौके पर मौजूद एसटीएफ के स्टाफ ने भी जय वाजपेयी प्रकरण पर कुछ भी बताने से मना कर दिया। इस घटना के बाद नूतन ने कहा कि इससे जय वाजपेयी के साथ कोई अनहोनी किये जाने की चर्चा को काफी बल मिलता है, अन्यथा एसटीएफ इस मामले में इस तरह नहीं छिपती।

Read More »

बस व डम्फर में टक्कर, एक की मौत 27 घायल

बलिया से कोटा जा रही थी बस
घाटमपुर चौराहे पर दूसरी तरफ से आ रहे डम्फर से हुई टक्कर
कोटा राजस्थान में पावर प्लांट में काम करने जा रहे थे मजदूर
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के घाटमपुर में आज सुबह मजदूरों से भरी बस व डम्फर में आमने सामने से टक्कर हो गयी। जिसमे लगभग 27 लोग घायल हो गये। वही अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने ड्राईवर को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह लगभग तीन बजे जोरदार आवाज के साथ चीख पुकार सुनाई देने पर लोग एकत्र हो गये। वही चैराहे के नजदीक ही पुलिस चैकी से भी पुलिस मौके पर पहुंच गयी सबकी मदद से बस के अंदर से घायलों को बाहर निकाल कर सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। जिसमे डाक्टरो ने ड्राईवर को मृत घोषित कर दिया। वही 27 लोग घायल है। जिसमे 7 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जिन्हे कानपुर हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है।
वही एक्सीडेंट से दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर हाईवे पर ही पड़े रहने की वजह से लगभग दो घंटे जाम लगा रहा। जिसे क्रेन द्वारा हटवा कर रास्ता साफ कराया गया।

Read More »

हिंदुस्तान में हिंदी का पतन विचारणीय

हिंदुस्तान के सबसे बड़े हिंदी भाषी राज्य उत्तर प्रदेश की बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम में इस साल हिंदी विषय में आठ लाख बच्चों का फेल होना कोई छोटी बात नहीं है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की तकरीबन 91% जनसंख्या द्वारा सामान्य बोल-चाल में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है। जो राज्य हिंदी भाषा का पूरे हिंदुस्तान में प्रबल प्रतिनिधित्व करता है, आखिर उस राज्य में हिंदी भाषा में आठ लाख छात्रों का फेल हो जाना एक खतरनाक संकेत है। इसका कारण जो भी हो, मगर यह बात तो साफ है कि छात्र अगर अपनी मातृभाषा में फेल हुआ है तो वह दोषी है, परन्तु हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में छात्र अपनी मातृभाषा हिंदी में क्यों फेल हो रहे हैं ? आंकड़ों की अगर मानें तो उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन दो लाख हिंदी के पद रिक्त पड़े हुए हैं, ऐसे में मातृभाषा हिंदी में छात्रों के फेल होने का यह आंकड़ा तो लाजिमी ही है। हिंदी भाषा के इन रिक्त पदों पर अगर जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आगे की स्थिति और भी दयनीय हो सकती है, हिंदी भाषा का पूरे हिंदुस्तान में परचम लहराने वाले राज्य में ही हिंदी का पतन सुनिश्चित है।

Read More »