हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा एटा में 5 सदस्यों की हत्याकांड में कार्यवाही की मांग को लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत द्वारा शासन को पत्र भेजा गया है और कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि परशुराम जयंती के दिन एक ही परिवार के राजेश्वर प्रसाद पचैरी उम्र 75 वर्ष, दिव्या पचैरी उम्र 35 वर्ष, आयुष पचैरी उम्र 8 वर्ष, बुलबुल उपाध्याय उम्र 10 वर्ष, लालू उम्र 1 वर्ष की गला काट कर हत्या कर दी गई। प्रदेश सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि एटा की पुलिस इस प्रकरण में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। यह नितांत ही गलत है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित रामेश्वर सारस्वत द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन डाक द्वारा भी भेजा गया है तथा अपनी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को भी ट्वीट किया गया है तथा दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई हेतु लिखा गया है।
संस्कार वेलफेयर सोसाइटी घूम-घूम कर कर रहे हैं भोजन वितरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूरे शहर में जगह-जगह घूम-घूम कर भोजन वितरित कर रहे है जो बाहर के व्यक्ति शहर में फंसे हुए है किसी भी परिचित के द्वारा बताने पर उनको राशन के पैकेट भी पहुंचाए जाते हैं।
प्रतिदिन भोजन के 550 पैकेट संस्था के कार्यालय विनोद विहार कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, हाथरस पर बनवा कर जरूरतमन्द, गरीब एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आज भी शहर में गोपेश्वर, तालाब चैराहा, रमनपुर, गिजरौली, अलगर्जी नगला, कांशीराम, तमना गढ़ी, चमन विहार, मैण्डू, हतीसा, दयान्तपुर, रावत कॉलोनी, बेलनशाह कोठी आदि जगहों पर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
डीएम-एसएसपी ने शहर में भ्रमण कर देखी व्यवस्था
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को सुहागनगर, भीमनगर चौराहा, जैन मंदिर, रसूलपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने की बात कही। डीएम-एसएसपी ने भ्रमण के दौरान बैंक व मेडीकल स्टोर पर खडे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक एवं मास्क लगाने पर जोर दिया।
Read More »उर्जा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विद्युत अधिकारियों को दिये निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को शक्तिभवन से आगरा व अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की।
उन्होने गांव व शहर सभी में रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है वहां तत्काल मेंटिनेंस के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे। जिससे किसान खेतों की सिंचाई, गेहूं की मड़ाई व अन्य कृषि संबंधी कार्य करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। साथ ही कहा कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कर्मचारियों की सुरक्षा से उपकरण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुने।
मण्डलायुक्त ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंडलायुक्त आगरा मंडल आगरा अनिल कुमार एवं आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने सोमवार लाॅक डाउन की जमीनी हकीकत जानने एवं लोक डाउन की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गुरैया सोयलपुर पुलिस चेक पोस्ट पहुंचे। वहां उन्होंने तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि वह सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि आने-जाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखें, कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रोड से नहीं गुजरने पाए। वहीं हॉट स्पॉट घोषित गुरैया सोहलपुर के लोगों को भी बिना किसी विशेष आवश्यकता के घरों से बाहर न निकलने दिया जाए। इसके बाद सिरसागंज में कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया। जहाॅ उन्होंने जरूरतमंदों को बनाए जा रहे भोजन के पैकेट की व्यवस्था को देखा और संबंधितों को निर्देश दिए कि वह सभी जरूरतमंदों को समय से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करते रहे। ताकि इस महामारी के दौर में कोई भी भूखा ना रहने पाए।
Read More »मंडलायुक्त आगरा ने बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंडलायुक्त आगरा एवं आईजी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने एवं सीलिंग क्षेत्रों में सब्जी दूध आदि आवश्यकता की वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से घरों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सोमवार मंडलायुक्त अनिल कुमार आगरा मंडल आगरा, आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल के अलावा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विचार विमर्श किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कॉरेन्टीन सेंटरों को समय-समय पर निरीक्षण करते रहे और वहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की खाने पीने की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। साथ पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद में सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने जरूरतमंदो को बांटे भोजन के पैकेट
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉकडाउन के बीच सोमवार को भी जरूरतमंद लोगों तक रसद सामग्री से लेकर भोजन के पैकेट पहुंचाने का काम बदस्तूर जारी रहा। उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर के निर्देशन में प्रतिदिन पूरे टूंडला क्षेत्र में खाने के पैकेट के अलावा रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
सोमवार को नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह व लेखपाल योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा मोहम्मदाबाद, बन्ना आदि के कई परिवारों को रसद सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। रसद सामग्री में दाल, चावल, तेल, मसाले आदि सभी कुछ था। वहीं तहसील से लगभग आठ सौ पैकेट खाने के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाए गए। वहीं आप और हम सामाजिक संस्था द्वारा भी लगातार खाने के 100 पैकेट तहसील मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह को जमा कराए हैं। इस दौरान अध्यक्ष बीएस बेदी, संजय पाल, डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान, साजिद अली (बाबा), विमल जैन, बंटी पाल, रोहित बघेल आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है। वहीं बीएस आईटीआई द्वारा नगला विष्णु, आजाद नगर, नई आबादी, रामनगर विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को एक सप्ताह का राशन वितरण समाजसेवकों के माध्यम वितरित कराया गया। यह कार्य दिनांक 17 अप्रैल से निरंतर जारी है। इस दौरान बृजमोहन यादव, अमित कुमार, अजीत यादव, सुरेंद्र यादव ,आशीष सिंह, आकाश आदि लोगो ने सहयोग किया।
हरियाणा से लाये गये 174 प्रवासी मजदूरों की कराई थर्मल स्क्रीनिंग
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉकडाउन के बीच हरियाणा के पांच जिलों से फंसे जनपद के 174 प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बस द्वारा टूंडला लाया गया। यहां लाए गए सभी प्रवासी मजदूरों की नगर के ठाकुर बीरीसिंह इंटर कालेज में रोकते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी। इसके बाद उन्हें संबंधित तहसीलों पर क्वारांटाइन के लिए भेज दिया गया।
कोरोना वैश्चिक महामारी के बीच जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जो हरियाणा राज्य के करनाल, हिसार चरखी दादरी, गुड़गांव, सोनीपत आदि जगहों पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। सरकार की पहल पर सोमवार सुबह सात बसों द्वारा उन्हें टूंडला लाया गया। जिसमें मजदूरों के साथ उनके बीवी, बच्चे भी शामिल थे। सभी को ठाकुर बीरी सिंह इंटर कालेज में रोका गया है। जहां उनके रहने के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था की गयी। सभी प्रवासी मजदूरों की सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा के नेतृत्व में उनकी चिकित्सीय टीम ने थर्मल स्कैनिंग की। इसके बाद उन्हें संबंधित तहसील के लिए बसों द्वारा रवाना किया गया।
कोरोना फाइटर्स को आरएसएस के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आरएसएस के पदाधिकारियों ने नगर के स्टेशन रोड पर कोरोना फाइटर्स का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आरएसएस के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों, स्वास्थकर्मियों, सफाईकर्मियों को फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर सभी को फूलमाला व अंगोछा पहनाकर स्वागत करते हुए तालिया बजाकर सभी का उत्साह बर्धन किया। इस अवसर पर आरएसएस के पदाधिकारियों ने कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में जिस प्रकार से देशके कोरोना फायटर्स अपने प्राणों की आहूतिया देकर देश की जनता की सुरक्षा कर रहे हैं। अब तक कई कोरोना फाइटर्स अपनी जिंद्गी की जंग भी हार चुके हैं। ऐसे में हम सभी को उनका आभार जताना चाहिए। हम उनका उत्साह बर्धन करना चाहिए। इस मौके पर सुधीर तोमर, आशीष चैहान, मनोज तोमर, रविन्द्र कौशिक, सुशील जैन, शंशांक भदौरिया, सतीश कुमार, बृजेश कुमार, दीपाशु आदि स्वंय सेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More »सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के आवास विकास काॅलोनी मे दिल दहला देने वाली घटना हुई है। लोगों की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने अपने ही घर में भक्षक का काम किया। पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्या की और फिर तीन बच्चियों को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम के समय घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सिपाही ने अपने साले को फोन करकर जानकारी दी। घटना शहर के आवास विकास कॉलोनी की है।
मामले के अनुसार 2008 में सिपाही यतेंद्र यादव ग्राम अबंरपूर थाना कुर्रा जिला मैनपुरी और इटावा के नगला नया थाना भरथना निवासी सरोज देवी उर्फ पिंकी की शादी हुई थी। दोनों के तीन बेटियां 10 वर्षीय आकांक्षा, 8 साल पारुल, चार साल की अनन्या हैं। सिपाही की तैनाती आगरा में पीआवी 112 पर है। मृतका के भाई हरिओम यादव ने बताया कि यतेंद्र के मथुरा की किसी युवती से अवैध संबंध थे।