Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

पद्म पुरस्‍कार-2020 के लिए नामांकन 01 मई से शुरू हो चुके हैं

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 01 मई, 2019 से शुरू हो चुके हैं। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितम्‍बर, 2019 है।
पद्म पुरस्‍कार जैसे पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार हैं। 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर की जाती है। ये पुरस्‍कार आसाधारण कार्य को मान्‍यता प्रदान करने और सभी क्षेत्रों जैसे कला, साहित्‍य और शिक्षा, खेल, चिकित्‍सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, प्रशासनिक सेवा, व्‍यापार और उद्योग आदि के सभी क्षेत्रों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने/सेवाएं देने के लिए दिया जाता है। किसी भी जाति, व्‍यवसाय, पद अथवा लिंग का कोई भी व्‍यक्ति इन पुरस्‍कारों के लिए पात्रता है। डाक्‍टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं।

Read More »

सेना का मनाली में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर-2019 का आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राजस्थान के माउंट आबू में 27 मई से पश्चिमी कमान बाल ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर 2019 का आयोजन किया जा रहा है जो 2 जून 2019 तक चलेगा। सात दिनों के इस शिविर का आयोजन राइजिंग स्टार ब्रिगेड के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य शैक्षिक, मनोरंजक और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से युवा लड़कों और लड़कियों को एक शानदार माहौल उपलब्ध कराना है।
इस शिविर में भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की विभिन्न ईकाइयों से लगभग 218 बच्चे भाग ले रहे हैं। शिविर में अपने प्रवास के दौरान बच्चे ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, नदी पार करने, टेंट पिचिंग जैसे विभिन्न साहसिक खेलों और प्रतियोगिताओं समेत तरह-तरह के इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में भाग लेंगें।

Read More »

वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सीओएससी अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने आज नई दिल्ली में निवर्तमान चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी प्रमुख (सीओएससी) और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से चीफ ऑफ कमिटी के अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया। एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ 31 मई, 2019 से एडमिरल सुनील लांबा की सेवानिवृत्ति के कारण उनके द्वारा प्रभार सौंपने के बाद चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष होंगे।
एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व-छात्र हैं। उन्हें जून 1978 में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी बनाया गया था। वे एक अनुभवी फाइटर पायलट और एक सुयोग्य सीएटी “ए” फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं और उन्हें 3000 घंटे से अधिक उड़ान भरने का अनुभव है। एयर चीफ मार्शल ने मुख्य रूप से मिग-21 विमान से लेकर भारतीय वायु सेना के प्रायः सभी किस्मों के फाइटर विमानों को उड़ाया है।

Read More »

पीजीआई में बेहतर सुविधाएं हेतु वर्ष 2019-23 के रोड मैप को मुख्य सचिव ने दी मंजूरी

नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन0आई0आर0एफ0) द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में एस0जी0पी0जी0आई0 को चौथा स्थान प्राप्त, प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु किये जाएं सार्थक प्रयास: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
संस्थान ने विगत वर्षों में अपनी गुणवत्ता पूर्ण पेशेन्ट केयर सेवाओं के कारण प्रदेश ही नहीं देश के चिकित्सा क्षेत्र में अपना बनाया विशिष्ट स्थानर: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आगामी पांच वर्षों यथा 2019-23 के रोड मैप को मंजूरी प्रदान करते हुए निर्देश दिये कि आगामी 05 वर्षों में पीजीआई द्वारा इमरजेन्सी मेडिसिन सेण्टर रीनल ट्रांसप्लान्ट सेण्टर, रोबोटिक सर्जरी सेण्टर, मेडी इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड हेल्थ इंफॉर्मेटिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इनडोर सेवाओं के विस्तार हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन0आई0आर0एफ0) द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में एस0जी0पी0जी0आई0 को चौथा स्थान प्राप्त होने पर निर्देश दिये कि प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जाएं।

Read More »

खरीफ खेती के लिए उर्वरक की उपलब्धता व वितरण समय से सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में किसान पाठशाला का आयोजन बुद्धवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान पाठशाला का आयोजन जनपद में प्रथम चरण में 10 से 13 जून 2019 तक 102 ग्राम पंचायतों में आयोजित की जायेगी। द्वितीय चरण में 17 से 20 जून, 2019 तक चलेगी इसी प्रकार जनपद के 204 ग्राम पंचायतो में किसान पाठशाला चलेगी। जिसमें कृषि विभाग, उद्वान, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारी अपने विभाग में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं अनुदान सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देगें। साथ ही किसान के आय को दोगुनी करने की तकनीकि जानकारी किसानों को बताये ताकि जनपद के किसान कम लागत में अच्छा पैदावार कर सके। साथ ही उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाकर कम समय में ज्यादा पैदावार करना। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी जायेगी।

Read More »

जन सहयोग केंद्र असई बैरी में सन्नि निर्माण कर्मकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

पंजीकृत 269 श्रमिक पहचान पत्र पाकर खिल उठे चेहरे
गरीबों के सुख, दुख में हमेशा है साथ – विधायिका प्रतिभा शुक्ल
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दिन बुधवार को राम जानकी महाविद्यालय असई के निकट विधायक जन सहयोग केंद्र में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एवं प्रतिभा शुक्ला फैंस क्लब द्वारा किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत किए गए 269 श्रमिकों को पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कर्मकार सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला, उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि एवं समारोह के अध्यक्ष पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर ना हो, के सामूहिक ज्ञान के साथ प्रारम्भ हुआ।

Read More »

हत्या की खबर पर दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। साढ़ चौकी क्षेत्र के जसरा गांव में बीती 17 मई को छेड़खानी के मामले में ग्रामीणों द्वारा मारपीट के चलते 100 न. डायल पी आर वी के द्वारा राजेलाल को घाटमपुर थाने लाई थी, लेकिन आज तक उसके घर न पहुचने से परिजनों ने जब इस बात की जानकारी पुलिस से की तो घाटमपुर पुलिस के द्वारा उसे चौकी से छोड़ दिया गया था। बावजूद इसके उसके आज तक घर न पहुँचने के चलते परिजनो व ग्रामीणों ने आरोप लगाने वाली महिला के घर पर धावा बोलकर हंगामा व मारपीट की जिसके चलते दोनों गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए हालात बिगड़ने की सूचना पर कई पुलिस चौकी व थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेलाल कानपुर में रहता है।और बीती 17 तारीख को अपने गांव नशे की हालत में आ रहा था। तभी नशे की हालत में उसने एक महिला से छेड़खानी भी की, जिसके चलते स्थानीय लोगो व ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की,साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Read More »

पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पूर्व विधायक मोहन देव शंखवार ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार ने गांव एलई, गढ़ीथानी, ठार गंगाराम, गुदलपुरा, रसूलाबाद, अनवारा, बालमपुर, टूंडला आदि क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि गांव गदलपुरा में हुए भीषण अग्निकांड में लगभग तीस हजार रूपए एवं करीब साठ हजार रूपए की भैंस आग में जलकर मृत्यु हो गई तथा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। तहसीलदार-एसडीएम से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अबिलंब अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाये। वहीं गांव गदंगी एवं उबड़-खाबड़ सड़कों को भी ठीक कराने की मांग की। इस मौके पर महीपाल निषाद, रोहित शंखवार, वीरेश चैहान, प्रहलाद शंखवार, अतुल यादव, विनोद बघेल, आशीष राठौर आदि के अलावा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सूचना न देने पर एसडीएम को किया तलब

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स की बैठक शिवपुरी कालौनी एटा रोड टूंडला पर हुई। जिसमें तीन बिन्दुओं पर उप जिलाधिकारी से सूचनाएं मांगी थी सूचनाएं न देने पर आयोग ने 30 मई को सूचनाएं सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला चेयर मैन डॉ. बीएस गौतम ने बताया कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व मनमानी को रोकने को टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआँ ने जनहित में कुल तीन बिंदु पर सूचनाऐं मांगने हेतु आवेदन उप जिलाधिकारी तहसील टूंडला से सूचनाऐं मांगी थी जो निर्धारित समयवधि मैं उपलब्ध न कराने पर राज्य सूचना आयोग ने समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 30 मई को अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बीएस गौतम, रनवीर सिंह ठैनुआँ, डॉ. मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, दिनेश जादौन आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

नगर निगम की टीम ने चलाया पाॅलीथिन प्रतिबंधित अभियान

टीम ने ने दुकान स्वामी पर ठोंका पांच हजार का जुर्माना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को प्लास्टिक, प्रतिबंधित पाॅलीथिन एवं थर्माकोल से बनी सामग्री की बिक्री कराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 800 ग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर संबंधित पर हजारों रूपए का जुर्माना ठोंका गया।
नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जैन नगर सर्विस रोड एवं सुहाग नगर सर्विस रोड से जैन मंदिर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें शराब के ठेका के पास महावीर नगर सर्विस रोड पर विनोद जैन पुत्र अभय कुमार के पास से 800 ग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथिन से बनी डिस्पोजल सामग्री जब्त की गई। मौके पर ही दुकानदार से पांच हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया। टीम ने जेएचओ दलवीर सिंह, संदीप भागर्व एवं खाद्य निरीक्षक अरविंद भारती के अलावा प्रर्वतन दल संजय त्यागी आदि शामिल रहे।

Read More »