फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सेवा निवृत्त हुए उपनिरीक्षकों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। सेवा निवृत उप निरीक्षकों को फूल माला पहनाकर स्मृति चिंह भेंट किए।
एसपीआरए राजेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सेवा निवृत हुए उपनिरीक्षक राजपाल सिंह व भीकम सिंह को विदाई दी गई। एसपीआरए ने सेवा निवृत कर्मचारियों को फूल माला पहनाई व स्मृति चिंह भेट किए। इस दौरान उनके अनुभवों व सराहनीस कार्यो की चर्चा भी हुई।
घरेलू विवाद में युवक के साथ मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। साली के घर रह रहे एक व्यक्ति को उसके ससुरालीजनों ने विवाद के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराया है।
दिलशाद (28 वर्ष) सिराज निवासी रसूलपुर टंकी का पत्नी शाहीना से घरेलू विवाद चल रहा है। परिवार में हुए समझौत के अनुसार दिलशाद अपनी पत्नी के साथ शीतल खां रोड स्थित अपनी साली के घर में रह रहा है। सोमवार को बातचीत के दौरान दिलशाद का ससुरालीजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गसा। दिलशाद का आरोप है कि ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की।
विशाक्त सेवन से युवक की हालत बिगड़ी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संद्विग्ध परिस्थितियों में विशाक्त सेवन से एक युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।
हर्षवर्धन (34 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मुहम्मदाबाद थाना रसूलपुर ने गत दिवस रविवार की रात संद्विग्ध परिस्थितियों में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनां को जानकारी हुई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए।
सड़क हादसे में सेल्समैन की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रविवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार शराब सेल्स मैन की मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना नारखी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई।
विकास (30 वर्ष) पुत्र भूदेव सिंह निवासी नगला गडरिया थाना नारखी गांव रामगढ़ में संचालित शराब की दुकान पर सैल्समैन था। रविवार की रात दुकान बंद कर विकास बाइक द्वारा अपने घर नगला गडरिया लौट रहा था। इसी दरम्यान रात करीब नौ बजे तजापुर पुलिस चैकी के निकट सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
जेई अहमद हुसैन द्वारा शिक्षक नेता पर अभद्रता करने पर शिक्षकों में रोष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव के साथ रविवार की रात्रि में जेई अहमद हुसैन के द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं।
शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजीव शर्मा एवं जिलाकोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्त्व में सोमवार को सैकड़ो शिक्षक एसएनफीडर पहुंचे। प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीओ से मुलाकत कर अपनी बात रखी। जिसमे विभागीय अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में किसी भी अध्यापक के साथ अनैतिक उत्पीड़न नहीं करेगा। प्रतिनिध मंडल में गोपाल दत्त शर्मा, पंकज भारद्वाज, राजकुमार उपाध्याय, मो. अरसद, अशोक शर्मा, अमर सिंह यादव, निर्मल सविता, सुमित मिश्रा, स्वदेश मिश्रा, भूरी सिंह, मुकेश भारद्वाज, अमित विद्यार्थी, महेश चन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य डा. राघवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी की 90 वीं जन्म जयंती मनाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) महासंघ फिरोजाबाद के बेनर तले अमर शहीद रामचन्द्र विधार्थी की 90 वी जन्म जयन्ती प्रजापति धर्मशाला स्टेशन रोड़ पर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वक्षरा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। डा. अमर पाल सिंह आर्य ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला। ओमकार प्रजापति ने बताया कि समाज के युबा ने देश की खातिर अंग्रेजो से बगाबत की और अपने प्राण न्योछावर कर दिये। रजनेश प्रजापति ने कहा कि हम सभी उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए आज उनकी जन्म जयन्ती पर शत-शत नमन करते हैं। संचालन कर रहे अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति (राजा भईया) ने विस्तार से शहीद रामचन्द्र विधार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के नोतन हथियागड़ गाँव में बाबू लाल प्रजापति के घर एक अप्रैल 1929 को हुआ था।
Read More »जन कल्याण विकास समिति की बैठक में मतदातों को जागरूक करने पर दिया जोर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जन कल्याण विकास समिति की एक बैठक कार्यालय पर हुई। जिसमें पदाधिकारियों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समिति प्रांतीय सचिव कृष्ण मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश का एक नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही देश में एक ईमानदार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगा। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना अति आवश्यक है। वहीं सभी लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ दिलाई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चक्रवर्ती, पवन झा, तरूण सिंह, गौरव यादव, अवनीश कुमार, राजेश कुमार, अरूण सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »मुख्य अभियंता विद्युत ने निरीक्षण में जताया संतोष
अधिशासी अभियंता के कार्यों की कि सराहना
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों के लिए चल रही सरचार्ज समाधान योजना के अंतिम दिन मुख्य अभियंता विद्युत कानपुर जोन एस के गुप्ता ने अधिशासी अभियंता कार्यालय, उपखंड कार्यालय, एआरपीडीआरपी टाउन, ट्रांसफार्मरों की क्षमता, ग्राहकों की समस्याएं, ओवरलोड, मशीन ब्रेकर, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। सुबह 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक चले निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर चीफ इंजीनियर ने संतोष व्यक्त किया तो स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।मुख्य अभियंता ने 31 मार्च 2019 को सरचार्ज समाधान योजना की समीक्षा के बाद उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शनों में जमा की जाने वाली धनराशि को हर कार्यालय दीवार पर सार्वजनिक तौर पर दिखाए जाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि कनेक्शन दिए जाने के नाम पर कोई शिकायत ना मिले। उन्होंने कार्यालय में शिकायतें वह समस्याएं लेकर आने वाले कनेक्शन धारकों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किए जाने व शिकायतों के समाधान का उल्लेख किए जाने का भी आदेश दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर अभियंता एसके गुप्ता ने खंडीय कार्यालय के कार्य की सराहना करते हुए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल, घाटमपुर एस डी ओ अंकुश पाल, अवर अभियंता घनश्याम दुबे, रमेश कटियार से आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने की इच्छा व्यक्त की है।
पिकअप लोडर की टक्कर से कार खड़ग में पलटी
दुर्घटना में जन कल्याण इंटर कॉलेज इटर्रा प्रबंधक घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज रफ्तार पिकअप लोडर की टक्कर लगने से वैगन आर कार कई पलटी खाते हुए खडग में चली गई। दुर्घटना से जनकल्याण इंटर कॉलेज प्रबंधक को गंभीर चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी मुन्नू लाल सचान के पुत्र प्रतीक सचान जन कल्याण इंटर कॉलेज इटर्रा में प्रबंधक है। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे प्रतीक अपनी निजी वैगन आर कार द्वारा घाटमपुर से इटर्रा विद्यालय जा रहे थे। जहानाबाद रोड स्थित जी पी आर पी इंटर कॉलेज के नजदीक पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पिकप लोडर ने वैगन आर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वैगन आर पलटते हुए खडग में चली गई। दुर्घटना में प्रबंधक प्रतीक सचान के सर, हाथ, सीने व पैर में चोटें आई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दौड़े जीपीआरपी प्रबंधक प्रवीन सचान ने विद्यालय स्टाफ की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ित की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
विद्युत सर चार्ज अवशेष जमा तिथि बढ़ने से राहत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अवशेष बिजली बिल जमा करने में चल रही सरचार्ज छूट योजना 4 अप्रैल तक बढ़ने से अवशेष राशि जमा करने से वंचित रह गए उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि 25 मार्च 2019 तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को अवशेष राशि 31 मार्च 2019 तक जमा करनी थी। किंतु कल अवकाश व आज बैंकों में क्लोजिंग के चलते बैंक बंद होने के कारण अवशेष राशि जमा करने की तिथि विभाग द्वारा बढ़ाकर 4 अप्रैल 2019 कर दी गई है। सभी उपभोक्ता गढ़ बड़ी तिथि का लाभ उठाकर अपना बकाया अवशेष धन जमा कर योजना का लाभ उठाएं,विद्युत समाधान योजना की तिथि अवशेष राशि जमा करने के लिए बढ़ाई गई है।
Read More »