Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य अभियंता विद्युत ने निरीक्षण में जताया संतोष

मुख्य अभियंता विद्युत ने निरीक्षण में जताया संतोष

अधिशासी अभियंता के कार्यों की कि सराहना
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों के लिए चल रही सरचार्ज समाधान योजना के अंतिम दिन मुख्य अभियंता विद्युत कानपुर जोन एस के गुप्ता ने अधिशासी अभियंता कार्यालय, उपखंड कार्यालय, एआरपीडीआरपी टाउन, ट्रांसफार्मरों की क्षमता, ग्राहकों की समस्याएं, ओवरलोड, मशीन ब्रेकर, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। सुबह 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक चले निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर चीफ इंजीनियर ने संतोष व्यक्त किया तो स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।मुख्य अभियंता ने 31 मार्च 2019 को सरचार्ज समाधान योजना की समीक्षा के बाद उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शनों में जमा की जाने वाली धनराशि को हर कार्यालय दीवार पर सार्वजनिक तौर पर दिखाए जाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि कनेक्शन दिए जाने के नाम पर कोई शिकायत ना मिले। उन्होंने कार्यालय में शिकायतें वह समस्याएं लेकर आने वाले कनेक्शन धारकों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किए जाने व शिकायतों के समाधान का उल्लेख किए जाने का भी आदेश दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर अभियंता एसके गुप्ता ने खंडीय कार्यालय के कार्य की सराहना करते हुए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल, घाटमपुर एस डी ओ अंकुश पाल, अवर अभियंता घनश्याम दुबे, रमेश कटियार से आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने की इच्छा व्यक्त की है।