Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

छात्र-छात्राओं के लाॅगिन में छात्रों द्वारा स्वयं संशोधित हेतु दिनांक 13 से 22 दिसम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत राज्य एन0आई0सी0 की स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के लाॅगिन में छात्रों द्वारा स्वयं संशोधित किये जाने हेतु दिनांक 13 दिसम्बर 2018 से 22 दिसम्बर 2018 के मध्य प्रदर्शित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2018 है। संशोधित किये गये आवेदन पत्र को संस्था में छात्र द्वारा 26 दिसम्बर 2018 तक जमा किया जाएगा तथा संस्था द्वारा 28 दिसम्बर 2018 तक ऐसे आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा। उक्त के क्रम में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अन्तर्गत समस्त छात्राओं को सूचित किया है कि अपने-2 आवेदन पत्र की स्थिति चेक कर आवेदन पत्र के संदेहास्पह की स्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें।

Read More »

योजना के लाभ हेतु इच्छुक कृषक 25 दिसम्बर तक करायें आनलाइन पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के कृषक भाईयों से अपील की है कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एनएचएम परियोजना वर्ष 2018-19 में गेंदा पुष्प (लघु/सी0) 10 हे0, गेदा पुष्प (अनु0जा0कृषक) 10 हे0, मिर्च (अनु0जा0 कृषक) 34 हे0, प्याज (सा0 कृषक) 6 हे0, प्याज (अनु0जा0 कृषक) 26 हे0, टै 20बीएचपी 2सं0, प्याज भण्डार गृह (25 मी0 टन) (सा0 कृषक हेतु 5 संख्या, (अनु0जा0 कृषक) 01 सं0 के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पाक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 25 दिसम्बर 2018 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट पर किया जायेगा। आफ लाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है।

Read More »

भारत विकास रथ यात्रा पहुंची कानपुर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मोदी सरकार की राष्ट्र व जन हिताकारी नीतियों का जनता में सम्प्रेषण एवं जन भावनाओं से सरकार को अवगत कराने के लिए भारत विकास रथ यात्रा इंडिया गेट दिल्ली से चल आज भोर पहर नगर पहुंची। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने पार्टी कार्यलय शिक्षक पार्क में रथ का स्वागत करते हुए झंडी दिखा कर उसे फतेहपुर के लिए रवाना किया। नोएडा कि मानव एंव जन्तु अपराध नियंत्रण संस्थान द्वारा जन-जन तक सरकार की योजनाओं को और सरकार तक जनता के विचारों को पहुंचाने के लिए भारत विकास रथ यात्रा आरम्भ कि गयी है। भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने 1 दिसंबर की सुबह 8 बजे नई दिल्ली इंडियागेट से झंडी दिखाकर रथ के साथ संस्था के संस्थापक शैलेंद्र सिंह को भारत भ्रमण के लिए रवाना किया। आज सुबह यह रथ नगर पहुंचा। जहां पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने रथ के साथ आए यात्रा के संयोजक शैंलेद्र सिंह और श्रीकांत शर्मा सहित अन्य लोगों का शिक्षक पार्क पार्टी कार्यालय में स्वागत करते हुए यात्रा को झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

Read More »

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बैठक सम्पन्न

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। मंडल कार्यालय प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की कानपुर में पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बिगत 9 दिसम्बर को हुई ऐतिहासिक रैली के उपलक्ष्य में बधाई एवं आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया। बैठक में कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष शिव मोहन सिंह चंदेल, फेंस एसोसियन के आशीष चौबे, युवजन सभा कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष राजपाल यादव, यूथ ब्रिगेड कानपुर नगर के अध्यक्ष नरेश चौहान, अरुण यादव, उमेश यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, रामबहादुर यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ एवं नूरी मलिक प्रदेश सचिव युवजन सभा आदि लोग शामिल हुए।

Read More »

प्रदेश में पहला रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनाएगा केडीए

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण शहर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क की स्थापना करने जा रहा है। प्रदेश में ये पहला थीम पार्क होगा। जिसे साकार करने के लिए केडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के तकनीकी दल को साथ ले जाकर बैंगलोर एंव हैदराबाद का दो दिवसीय दौरा कर रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क की तकनीक एंव विशेषताओं को देखा और जानकारियां प्राप्त की।
नगर में निरन्तर गिरते भू-जल के स्तर को देखते हुए केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने शहर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क बनाने का निर्णय लिया है। इससे भू-जल के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
प्रदेश में पहले अनूठे पहल को साकार करने के लिए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने प्राधिकरण तकनीकी दल के अधि. अभि. आरपी सिंह एवं सहायक अभि. मनोज कुमार उपाध्याय के साथ बैंगलोर एंव हैदराबाद स्थित रेनवाटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क को देखा। जिसे इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ साइंस बैंगलोर के विख्यात वैज्ञानिक एआर शिवकुमार द्वारा तैयार किया गया था।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के विशेषज्ञ शिवकुमार ने भ्रमण के दौरान थीम पार्क की तकनीक एवं आकर्षण के बारे में जानकारी दी।

Read More »

वर्ष 2019 की अधिवक्ता डायरी का विमोचन उपजिलाधिकारी मैथा द्वारा किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन मैथा के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में वर्ष 2019 की अधिवक्ता डायरी का विमोचन उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि, तहसीलदार रामशंकर द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे एसोशिएसन के महामंत्री प्रेमचंद्र वर्मा, एड0 उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल, पुस्तकालय मंत्री अशोक गौतम, आडीटर रामनरेश, एड0 रामप्रताप चौहान, विवेक भदौरिया, शिववीर सिंह, प्रमोद कुमार, प्रदीप शर्मा एडवोकेट सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More »

बदमाशों ने कहर बरपा कर गृहस्वामी को बुरी तरह लहूलुहान कर लूटपाट की

मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के शोभन आश्रम के पास बने मकान में बदमाशों ने कहर बरपा कर गृहस्वामी सुशील विश्वकर्मा को बुरी तरह लहूलुहान कर लूटपाट की तथा बेखौफ बदमाशों की हिम्मत पुलिस प्रशासन को मुंह चिढ़ाती रही यह वारदात पास बनी तहसील व शोभन आश्रम के पास घटित हुई जो रात गस्त की पोल खोल कर रख दी हमारे संवाददाता को सुशील के छोटे भाई मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि रात लगभग एक बजे बड़े भाई रोज की भांति दुकान बंद कर लेते थे बाकी लोग अपने अपने कमरों में लेटे हुये थे। अचानक सुशील को अपने पास लगे मेन दरवाजे की कुंडी टूटने की आवाज आई, जैसे ही आवाज दी तुरंत बदमाशों ने सुशील को दबा कर कट्टे की बट से कई वार कर उसको लहूलुहान कर बगल में दुकान का रॉड से ताला तोड़ दुकान में रखे लगभग अस्सी मोबाइल, लैपटॉप, बैटरा, मोबाइल चार्जर, बीस हजार नगदी व दुकान में रखे मसाला के बंडल व काफी कीमती सामान व बाईक लूट कर भाग निकले जिससे परिवारीजनों में बेहद खौफ व्याप्त है। तथा खबर लिखे जाने तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी तथा गोलमोल जबाब देती रही।

Read More »

नगर भ्रमण से गौतम बुद्ध को वैराग्य पैदा हो गया था

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हतीसा भगवन्तपुर संस्कार सिटी कालौनी के सामने नारायण साकार हरि का मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम का आयोजन हुआ। जिसमें नारायण साकार हरि ने पूर्व वेद शास्त्रों का जिक्र करते हुये गौतम बुद्ध के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गौतम बुद्ध एक राजा के बेटे थे, जिनकी बचपन से लेकर युवावस्था तक हर प्रकार की व्यवस्था राजमहल में ही पूरी हुई। कभी राजमहल से बाहर नहीं जाने दिया। अचानक गौतम बुद्ध को विचार आया और अपने पिताजी से बोले कि मैं नगर भ्रमण करना चाहता हूं। राजा ने गौतम बुद्ध के लिये नगर भ्रमण करने के लिये पूरी तैयारी की। गौतम बुद्ध रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिये निकले तो रास्ते में एक बुजुर्ग आदमी लाठी टेक-टेक कर चल रहा था। गौतम बुद्ध ने सारथी से कहा कि ये क्या है। तो सारथी ने जबाव दिया कि राजन पहले इसका जन्म हुआ, जवानी आयी, आज इस पर बुढ़ापा है। ये सबके साथ होता है। फिर थोड़ा और आगे चले तो देखा चार आदमी कन्धे पर एक लाश को ले जा रहे हैं और बोल रहे हैं राम-राम सत्य है, सत्य बोले मुक्ति है। तब गौतम बुद्ध ने पूछा कि ये क्या है।

Read More »

अन्न की शुद्धि से होगी मन की शुद्धि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जीवन में आध्यात्मिकता का संचार करते रहने के लिए वार्षिक कार्यंक्रम के अन्तर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालौनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा रैली एवं प्रवचन का कार्यक्रम तोछीगढ़ में आयोजित किया गया। ब्रह्मावत्स व्यसनों से सम्बन्धित नारे ‘‘ढाई इंच की बीड़ी है, यही मौत की सीढ़ी है’’ तथा ‘‘बीड़ी सिगरेट और शराब पीने से होते खराब’’ एवं ‘‘जब छोड़ेंगे पाँच विकार तभी मिटेगा भ्रष्टाचार’’ आदि नारे लगाते हुए तोछीगढ़ की गलियों से निकले तो लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ। रैली में शामिल महिलायें और बच्चे शिव ध्वज तथा सिर पर कलश लेकर चल रहे थे। बीच-बीच में शिव की महिमा सम्बन्धी गीत और नारे लगाने से वातावरण भक्तिमय बन रहा था।

Read More »

भगवान गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चलना चाहिये-रामवीर

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव रोहई में 7 दिवसीय बौद्ध कथा का समापन पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक रामवीर उपाध्याय एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने भगवान गौतम बुद्ध व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला पहिनाकर किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान सुनहरीलाल, पंजाबीलाल शर्मा, विजेंदर सिंह व भगवती ने रामवीर उपाध्याय व रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर, शॉल उढ़ाकर व भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत किया। रामवीर उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को भगवान गौतम बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। तभी हमारा जीवन सफल होगा। भगवान गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश जैसे चोरी न करना, जीव हत्या न करना, झूठ न बोलना, शराब का सेवन न करना एवं आपस में भाईचारा आदि का संदेश दिया। भगवान गौतम बुद्ध ने सैकड़ों वर्ष तक तपस्या की। इस अवसर पर अवनीश दिवाकर प्रधान, बौली पचौरी, भगवान सिंह, तालेवर सिंह, मोहनलाल, राजवीर सिंह, नेम सिंह, रामखिलाड़ी, गौरी शंकर, यादराम, अमर सिंह, इतवारीलाल, महेश चंद्र, रामबाबू व चन्द्रपाल आदि उपस्थित थे।

Read More »