Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योजना के लाभ हेतु इच्छुक कृषक 25 दिसम्बर तक करायें आनलाइन पंजीकरण

योजना के लाभ हेतु इच्छुक कृषक 25 दिसम्बर तक करायें आनलाइन पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के कृषक भाईयों से अपील की है कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एनएचएम परियोजना वर्ष 2018-19 में गेंदा पुष्प (लघु/सी0) 10 हे0, गेदा पुष्प (अनु0जा0कृषक) 10 हे0, मिर्च (अनु0जा0 कृषक) 34 हे0, प्याज (सा0 कृषक) 6 हे0, प्याज (अनु0जा0 कृषक) 26 हे0, टै 20बीएचपी 2सं0, प्याज भण्डार गृह (25 मी0 टन) (सा0 कृषक हेतु 5 संख्या, (अनु0जा0 कृषक) 01 सं0 के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पाक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 25 दिसम्बर 2018 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट पर किया जायेगा। आफ लाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है।