डॉ. हरिओम की इस गजल पर कत्थक की अच्छी जुगलबंदी बन सकती है। राज महाजन
“मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूँ, सिकंदर हूँ मगर हारा हुआ हूँ”। भारत के दबंग आई ए एस और अब मशहूर गजल गायक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके डॉक्टर हरिओम ने करीब 10 वर्ष पहले जब ये शेर लिखा होगा तो उन्होंने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन यह शेर आम लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा। आज आलम यह है कि चाहे शेरो-शायरी का मंच हो या सोशल मीडिया की दुनिया, डॉक्टर हरिओम का यह शेर खास लोकप्रिय है। अपनी इस गजल को 3 साल पहले हरिओम ने अपने एल्बम ’रोशनी के पंख’ में गाया और देखते ही देखते गजल और खासकर यह शेर हर किसी का चहेता बन गया और गजल गायकी में डॉक्टर हरिओम का सिक्का चल निकला। आजकल हरिओम जहाँ कहीं भी जाते हैं, उनके चाहने वाले उनसे इस गजल को जरूर सुनना चाहते हैं। इस मशहूर गजल की धुन बनाई थी मशहूर गजल गायक हुसैन बंधुओं ने जो गजल गायकी में हरिओम के गुरू भी हैं। हुसैन बंधु भी इस गजल को अक्सर स्टेज पर गाते हैं।
केशव नगर में विधायक निर्मला संखवार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया
सच्ची शिक्षा वही है जो मनुष्य को सच्चा और अच्छा मनुष्य बना सकेः राष्ट्रपति
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारत ने प्रेम और सौहार्द्र का पूरी दुनिया को संदेश दिया है। स्वामी विवेकानन्द ने भी 1893 में शिकागो में अपने भाषण से पूर्व सिस्टर एण्ड ब्रदर्स कह कर वहाँ पर सम्बोधन शुरू किया था जबकि वहाँ पर लेडीज एण्ड जेन्टलमैन कह कर सम्बोधित करने का रिवाज है। इस सम्बोधन ने वहाँ की जनता का हृदय छू लिया। महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से बच्चों में संस्कारों की उपयोगिता बढ़ती है। लोग महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती मना रहे हैं। महात्मा गाँधी स्वच्छता को ईश्वर की उपासना के बराबर मानते थे। इससे प्रभावित होकर पीलीभीत के अस्सी वर्षीय छोटे लाल कश्यप तथा बिहार के गया जिले के लल्लन प्रजापति भी पूरी लगन के साथ लगभग 25 वर्षों से निःशुल्क सफाई करते आ रहे हैं।
उक्त कथन देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी में स्थित कैलाश भवन में आयोजित टैलेन्ट डेवलपमेन्ट काउन्सिल के मंच पर व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् गीता का स्वामी ज्ञानानन्द ने जो प्रचार-प्रसार किया है वह सराहनीय है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की महानतम परम्पराओं का जो ज्ञान आज की युवा पीढ़ी को दिया है वह सराहनीय है। यह संस्था पिछले ग्यारह वर्षों से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही है यहां से पढ़कर आईआईटी में 48 और 105 छात्र एनआईटी में प्रवेश पा चुके हैं। कुछ विद्यार्थियों ने मेडिकल कालेजों में भी प्रवेश पाया है तथा इसके अतिरिक्त भी सेना, बैंक आदि में भी चयन हुआ है। इस संस्थान से अनेकों विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। टैलेन्ट के साथ-साथ छात्रों को संस्कारों की भी शिक्षा दी जा रही है जो महत्वपूर्ण है तथा जो समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिये बहुत जरूरी भी है। नैतिकता एवं संस्कार की शिक्षा के द्वारा मनुष्य को मनुष्य बनाना सम्भव हुआ है। उन्होंने महात्मा गाँधी जी को याद करते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो मनुष्य को सच्चा और अच्छा मनुष्य बना सके और अच्छा मनुष्य वही है जो समाज के हर अच्छे क्षेत्र में सहयोग करे, ऐसी शिक्षा को हमारा संविधान भी महत्व देता है।
आगे कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में जो भाषण दिया था उसका सार भी ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ का था जिसे उन्होंने ही पहचाना था। ऐसे मानवीय मूल्यों के बल पर अच्छे समाज, राष्ट्र और विश्व का निर्माण सम्भव है। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत कानपुर में नगर निगम की टीम द्वारा 111 घंटे लगातार सफाई करने का रिकार्ड बनाया है। ऐसे कार्यक्रमों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता आती है। उन्होंने टैलेन्ट डेवलपमेन्ट काउन्सिल को इसके लिये भी सराहा कि वह प्रतिभाओं को विकसित करने का कार्य कर रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री श्रीराम नाइक ने कहा कि संस्था तो अच्छे संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देती है। उच्च शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में संस्था प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि शैक्षिक कार्यक्रम ग्रामीण प्रतिभा को विकसित करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी सम्पन्न हुये हैं।
मीडिया कार्यशााला 8 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पर एक दिवसीय जनपदस्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10ः30 बजे से कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने दी है।
Read More »संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम 7 अक्टूबर को
विशेष संक्षित पुनरीक्षण में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 13 अक्टूबर को विशेष अभियान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक किया जाना है।
नीतू चंद्रा ने हॉलीवुड के टॉप एक्टिंग कोच टॉम ड्रैपर के साथ किया एक स्पेशल वर्कशॉप
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। नीतू चंद्रा जो अभी लॉस एंजिल्स शहर में हैं और हाल ही में गायक रेखा भारद्वाज के रोमांटिक संगीत वीडियो ’हुई मैं तुम्हारी’ की शूटिंग पूरी की है, ने अभी टॉप हॉलीवुड एक्टिंग कोच टॉम ड्रैपर के साथ एक विशेष कार्यशाला (वर्कशॉप) किया है।
टॉम ने हॉलीवुड के दिग्गज सितारों को प्रशिक्षित किया है। जिसमें गोल्डन ग्लोब विजेता कॉलिन फेरेल, एचबीओ बोर्डवॉक एम्पाय्र की शीया व्हिघम, ट्रांसफॉर्मर्स, रीवेंक ऑफ द फॉलेन की इसाबेल लुकास और ट्विलाइट सागाः एक्लिप्स की जेवियर सैमुअल समेत अन्य कई शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, नीतू ने इस कार्यशाला में भाग लिया और टॉम से कई टिप्स लेकर बहुत उत्साहित थी। वर्कशॉप में फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। थियेटर कलाकार होने के नाते नीतू आसानी से इन विवरणों को समझती चली गई। उन्होंने टॉम से मुलाकात भी की और फिल्म के शिल्प से संबंधित बारिकियों को व्यक्तिगत रूप से समझा।
कृषि कुम्भ-2018 में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिकों को किया जाये आमंत्रित: मुख्य सचिव
कृषि आधारित उद्योगों एवं किसानों के मध्य संवाद भी आयोजित कराये जायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 26 से 28 अक्टूबर, 2018 तक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित कृषि कुम्भ-2018 में किसानों को कृषि सम्बंधी नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कृषि विशेषकों एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस-2018, कृषि कुम्भ के सफल आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
किसानों ने दिया तहसील पर धरना
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने तहसील के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को एक पत्र सौंपा
शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपनी मांगों में कहा कि बाजरा मक्का धान कपास दालों के खरीद केन्द्र देश व प्रदेश में अभी तक नहीं खाले गये हैं इन्हें शीघ्र खुलवाया जाए। पूर्व सरकार अखिलेश यादव द्वारा पचास हजार रूपये बकाया किसानों काो 2012 में कर्ज माफ किया था जिसकी भूमि विकास बैंकों ने किसानों को दिया गया चैक बिना व्याज के है। किसानों ने कहा है कि उन्हें सिंचाई हेतु बिजली फ्री दी जाए। डीजल पेट्रोल से जीएसटी हटाई जाए। सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए। ऐसी विभिन्न प्रकार की करीब दस मांगों का पत्र एसडीएम नितीश कुमार को सौपां है। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राजकुमार कौशिक ने की तथा संचालन उमांशंकर बांगर ने की। पत्र सौंपने वालों में विनोद कुमार पुण्डीर, चौधरी हरपाल सिंह, राजकुमार, श्रीपाल सिंह, प्रदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश दीक्षित, आदि मौजूद थे।
महिला से नामजदों ने की मारपीट
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बसगोई में एक महिला से नामजद दबंगों ने मारपीट कर उसे जाने मारने की धमकी दी है। जिसकी तहरीर पीडिता ने कोतवाली में दी है।
शुक्रवार को कोतवाली में प्रेषित तहरीर में गांव बसगोई निवासी सुक्को पत्नी किशन लाल ने कहा है कि सुबह सात बजे वह घर का कूडा डालने गांव के निकट ही घूरे पर गई थी। तभी नामजदों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। कुछ न कहते हुए सुक्को अपने घर आ गई तो नामदज हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर आ धमके। और पीडिता की मां की पिटाई कर दी। जिससे उसकी मां को चोटें आई। पीडिता ने नामजदों के खिलाफ कार्रवाई हेतु कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई न्याय को भटकर रहा चौकीदार
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बसईकाजी, राईया में रहने चाले चौकीदार की मदद पुलिस किसी प्रकार नहीं कर रही है। चौकीदार सूरजपाल पुलिस की ड्योढी पर दिन रात सिर पटक रहा है।
पीड़ित चौकीदार ने शुक्रवार को बताया कि नामजद दबंगों ने उसके घर में घुसकर 15 जून 2018 दिन शुक्रवार को उसकी पत्नी को गाली गलौज करते हुए छेडखानी की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसकी तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे दिया। मगर पीडित चौकीदार आज तक पुलिस की ड्यौढी पर सिर पटक रहा है। पुलिस नामजदों को पकडने के बजाए चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दे रही है। जिससे पीड़ित न्याय की गुहार में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।