Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

पांच बाइक सहित दो आरोपी हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही बाइक से परेशान पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद के निर्देशन में मुखबिरों का जाल फैला कर दो आरोपियों सहित पांच मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम मुखबिर की सूचना पर तथा कोतवाल दिलीप कुमार बिंद के निर्देशन में उपनिरीक्षक पवन कुमार ,मोहित चैधरी व सिपाही शहबाज खान मोहम्मद आरिफ राघवेंद्र सिंह वह रामनरेश ने कस्बे के नाम सारी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास छापा मारकर ठोकिया उर्फ सोनू बाजपेई पुत्र रामू बाजपेई व सुमित पांडे पुत्र प्रेम नारायण पांडे निवासी गण ग्राम भदरस थाना घाटमपुर को हिरासत में लिया।

Read More »

कांग्रेस बूथों के मजबूत गठन को लेकर दिये दिशा निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक कार्यालय पसरट्टा बाजार पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में हुई। संचालन उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद पिप्पल ने किया। बैठक में बूथों के मजबूत गठन को लेकर वार्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को शहर अध्यक्ष ने दिशानिर्देश दिए कि वह अपने अपने बूथ से एक्टिव क्रियाशील लोगों को जिम्मेदारी दें और उनके नाम और नंबर शहर कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचाएं, जिससे की संगठन मजबूत हो सके। साथ ही वोट बढ़ाने की अंतिम तारीख नजदीक है, सभी अपने-अपने वार्ड व बूथों पर जाकर जांच करें कि कोई फर्जी वोट न बढ़े और असली वोट छूटे नहीं। शहर अध्यक्ष ने आगे कहा कि अब शहर कांग्रेस कार्यकारिणी में वही लोग रहेंगे जो क्रियाशील रहेंगे क्योंकि मिशन 2019 नजदीक है क्रियाशील लोगों की संगठन को जरूरत है और जो लोग काम करने में असमर्थ हैं वह अपने स्थान पर क्रियाशील लोगों को आगे लाएं जिससे उनकी जगह पर क्रियाशील लोगों को लाया जा सके।

Read More »

त्योहारों पर व्यापारियों का उत्पीड़न न करें अधिकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक महक होटल में जिलाध्यक्ष अशोक बागला की अध्यक्षता में हुई जिसमें जनपद में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिये सदस्यता अभियान चलाये जाने पर जोर दिया तथा व्यापारी का उत्थान राजनीति में विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि से सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा योगा पंडित ने कहा कि देश की राजनीति को बेहतर और स्वच्छ बनाने को व्यापारी समाज अब अग्रणी व सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करें। क्योंकि व्यापारी समाज विभिन्न राजनैतिक दलों में सक्रिय भूमिका निभाकर राजनेताओं व अधिकारियों की कठपुतली नहीं बनेगा और इंस्पेक्टर राज के चंगुल से मुक्त हो जायेगा।

Read More »

कांग्रेसियों द्वारा निधनों पर शोक व्यक्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद गेट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया। शोकसभा में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री एन. डी. तिवारी के निधन तथा अमृतसर जिला के धोबीघाट के पास जोड़ा फाटक पर रावण दहन के दौरान रेल दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये मृतकों की आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिवारों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा दशहरा वाले दिन सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी हर्ष फायरिंग में छायाकार विनोद मिश्रा के गोली लगने पर आक्रोश प्रगट किया गया।
शोक व्यक्त करने वालों में अशोक कुमार गुप्त, ब्रह्मदेव शर्मा, सुरेशचन्द्र शर्मा, हरीशंकर शर्मा, बालकिशन नरूला, जितेन्द्र शर्मा, मुकेश कुमार, ऋषिकुमार कौशिक, रमेशचन्द्र रावत, श्रीराम यादव आदि थे।

Read More »

एच.पी.एल. के ट्रायल का हुआ शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यहां होने वाले हाथरस प्रीमियर लीग का ट्रायल दून पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ। एच.पी.एल. का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने फीता काटकर एवं बाल खेलकर किया। उन्होंने आयोजकों की सभी तैयारियों के बारे में भी जायजा लिया। ट्रायल में जनपद के बाहर के खिलाड़ियों के हुनर की परीक्षा ली गई। ट्रायल के सलेक्ट्ररों में प्रवीन उपाध्याय, संदीप जादौन, गौरव पचौरी थे।
ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों में नेपाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलावा यूपी के कई जिलों के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। आयोजक राहुल तिवारी ने बताया कि नेपाल के दो खिलाड़ी मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। इस अवसर पर राहुल तिवारी, नितिन बागला, मुकुल दीक्षित, सिद्धार्थ शर्मा, मयंक गौतम, फैजान अली बेग, सौरव चन्द्रा, अमन सिंह, मनीष गौतम, वार्षिक गौड़, स्पर्श, दिव्यांग भाटिया, नन्दू मेहरा, अंकित वाष्र्णेय, आकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

सादाबाद में बेखौफ बदमाशों ने ट्रैक्टर एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर की लूट

ट्रैक्टर एजेंसी से लाखों की कीमत के 3 ट्रैक्टर व 2 रोटावेटर चोरी हड़कम्प मचा
मौके पर एसपी-एएसपी पहुंचे डाॅग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम पहुंची
हाथरस/सादाबाद, जन सामना ब्यूरो। पुलिस प्रशासन रोज घटनाओं का खुलासा कर रहा है और अपराधियों को जेल के सीखचों में भेज रहा है लेकिन अपराधी फिर भी बेखौफ हैं और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बीती रात्रि को अज्ञात बदमाश एक ट्रैक्टर एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर व एजेंसी के कई ताले चटकाकर लाखों रूपये कीमत के 3 ट्रेक्टरों व 2 रोटावेटरों को ले गये तथा घटना की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है वहीं मौके पर पुलिस कप्तान सहित आला पुलिस अधिकारी व डाॅग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम पहुंच गई और घटना की छानबीन की तथा बदमाशों की पूरी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।

Read More »

रेल दुर्घटना में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ष्णेय पेंशनर्स समिति की बैठक समिति कार्यालय पर समिति के अध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति के होने वाले वार्षिक अधिवेशन में क्रमानुसार आने वाले तीन सदस्यों के सम्मान करने पर विचार किया गया।
बैठक के उपरांत उ.प्र. एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्य मंत्री स्व. श्री नरायणदत्त तिवारी एवं अमृतसर जिले में रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का संचालन महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने किया। बैठक में इंजी. गिर्राज किशोर गुप्ता, डा. हरओिम प्रकाश वाष्र्णेय, ओ.पी. गुप्ता, विनोद चंद गुप्ता, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, मोहन चन्द्र गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता, लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Read More »

शहीदों के सम्मान में आयोजित रैली में गये जिले के कार्यकर्ता

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के तत्वाधान में आगरा में शहीदों के सम्मान में आयोजित विशाल रैली में हाथरस जनपद से एक दर्जन बसों व अन्य वाहनों द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता आगरा गए और रैली में भाग लेकर शहीदों के सम्मान में जमकर जोशीली नारेबाजी की गई।
हाथरस शहर से जाने वाली बसों को प्रमुख समाजसेवी एवं युवा उद्यमी अनुरोध शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगरा में आयोजित रैली को आरएसएस के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण चंद तथा मुख्य वक्ता फायर ब्राण्ड हिन्दुवादी नेता साध्वी प्राची दीदी एवं हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री उमाकांत, युवा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष अमित चौधरी व प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बृज प्रदेश से हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रैली में भाग लिया और शहीदों के परिवारीजनों को मंच से सम्मानित किया गया।

Read More »

जमीनी विवाद में चले लाठी-डन्डे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चले साथ ही फायरिंग होने की बात भी घायलों ने बतायी। जबकि पुलिस फायरिंग होने की बात को मना कर रही है। घायलो को पुलिस द्वारा उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली खुर्द निवासी भमरसिंह पुत्र राजवीर सिंह, वीरेन्द्र पुत्र हरविलास, बृजमोहन पुत्र मंगलसिंह,60 वर्षीय सुन्दरदुवी पत्नी निरोत्तमसिंह, 25 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र निरोत्तमसिंह, बन्टी पुत्र हरविलास, 20 वर्षीय विनोद पुत्र राजेन्द्र, 21 वर्षीय पवन पुत्र रामखिलाडी, 25 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र मंगलसिंह, रवि पुत्र हरविलास आदि लोगो को विवाद परिवार के ही विशाल राजेश, नरेन्द्र पप्पू, मलखान, रामनरेश, दीपू आदि लोगो ने जमीनी विवाद चल रहा था।

Read More »

मारपीट की घटना में पार्षद पुत्र सहित तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र टापा कला में पार्षद को जुआ की शिकायत करना महंगा पड गया। क्षेत्रीय असमाजिक लोगो ने पार्षद पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना उत्तर क्षेत्र वार्ड नम्बर आठ के पार्षद नरेश कुमार ने क्षेत्र में हो रहे जुआ, सट्टे की जानकारी इलाका पुलिस को विगत दिनों दी थी। इसी बात से नाराज क्षेत्रीय लोग पुष्पेन्द्र करू संजय टीटू आदि लोगोने मिलकर पार्षद के पुत्र 22 वर्षीय अरूण कुमार को पकड कर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान घायल पार्षद पुत्र ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। नरेश कुमार अपने घायल पुत्र को लेकर थाने पहुचा। जहां मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। एक अन्य घटना में थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र आकलपुर निवासी 44 वर्षीय रूमाल सिंह पुत्र नत्थूराम को पडोस के ही लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसने भी जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। नसीरपुर निवासी 40 वर्षीय रेखा पतनी कालीचरन को भी पडोस के ही लोगो ने नाली के विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »