Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

वाहन के रौंदने से श्रमिक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार श्रमिक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
थाना मक्खनपुर के गांव अंगदपुर निवासी 30 वर्षीय प्रीतम सिंह पुत्र श्रीनिवास मक्खनपुर स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह काम समाप्त कर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। रास्ते में थाने के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे कारण उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना से लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है। अन्य सडक हादसों में पवन पुत्र वेदप्रकाश गनेशपुरा कोतवाली मैनपुरी, मुकेेश पुत्र राजेन्द्र आवास विकास शिकोहाबाद, दशरथ पुत्र रक्षपाल जिजौली खैरगढ, आदेश पुत्र रामधन विजौली खैरगढ घायल हो गये।

Read More »

खाद्य सामग्री पैकेट बनाने में जुटा व्यापारी एसोसिएशन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी व नवीन मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कटरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य राहत सामग्री भेजने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में आज भाजपा पार्टी कार्यालय में खाद्य राहत सामग्री के पैकेट बनाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा था जानकारी देते हुए नवीन मार्केट व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक कुमार सविता ने बताया कि कटरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भाजपा कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य राहत सामग्री के पैकेट बनाए जा रहे हैं। और इन पैकेटों को बाढ़ पीड़ितों के बीच में वितरित किया जाएगा इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ नवीन मार्केट व्यापारी एसोसिएशन तन मन धन के साथ खड़ा है। और शहर के सामाजिक सभी संगठनों से और व्यापार मंडलों से एक अपील की जा रही है। कि सभी इस दुख की घड़ी में आपस की राजनीति को छोड़कर हम सभी को एक साथ मिलकर कटरी बाढ़ पीड़ितों की मदद में खड़ा होना चाहिए भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहां की भारतीय जनता पार्टी अपनी तरह से पूरा प्रयास कर रही है। कटरी बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। मुख्य रूप से उपस्थित सुरेंद्र मैथानी, दीपक कुमार सविता, गया प्रसाद शर्मा, राकेश लौरी अरोड़ा, नरेश भगतानी, रोहित साहू, फराज उस्मान, मोहम्मद इमरान, इश्तिदार, जीतू आदि लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

गणेश महोत्सव के सम्बन्ध में एडीएम सिटी ने की बैठक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज गणेश महोत्सव के सम्बन्ध में ए.डी.एम सिटी ने कलेक्टेट् सभागार मे दोपहर 12 बजे गणेश उत्सव के आयोजको एव प्रसाशनिक अधिकारी,नगर निगम के राजवीर यादव,केस्को से शंशाक अग्रवाल,जल निगम,मार्ग प्रकाश,जल संस्थान,स्वस्थ विभाग,कैट बोड के अधिकारीयो के मध्य बैठक हुई जिसमे गणेश विसर्जन के लिए बनाये जाने वाले तलाब उसमे गदगी व सुरक्षा पानी की कमी होने पर रोष आयोजको काथा नामामि गंगे द्बारा सीवर सफाई के नाम पर पूरे शहर मे जगह जगह सड़को को खोद दिया जिससे गढढे हो कर वैसे ही पडे है सिलट का ढेर पडा है गणेश पडाल वा आसपास निमित सफाई करयी जाये पुलीस द्बारा सुरक्षा प्रबन्ध किया जाये विसर्जन मार्गो वा सडको का पैच वर्क कराया जाये विसर्जन वाले घाटो पर जल पुलीस व गोता खोर लगाये जाये व लाइट की व्यबस्था हो बन्द पडी स्टीट लाइट ठीक करायी जाये विसर्जन यात्रा की सुरक्षा की जाये पानी के टैकर लगाये जाये गणेश उत्सव 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक होगे बैठक मे शैलेन्द्र त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, कुशल पाल, दीपक शर्मा, आशीश ओमर, संत मिश्रा व कई अयोजन सीमित के पदाअधिकारी भी रहे।

Read More »

औद्योगिक विकास मंत्री ने सिंगापुर के निवेशकों, औद्योगिक घरानों एवं उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने का न्योता दिया।

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना एवं प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सिंगापुर में सीआईआई द्वारा आयोजित 7वें इन्वेस्ट नार्थ 2018 में शिरकत की। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये श्री पाण्डेय ने बताया कि औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने सिंगापुर के निवेशकों, औद्योगिक घरानों एवं उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में उत्तर प्रदेश निवेशकों के निवेश फ्रेन्डली नीतियों द्वारा बिजनेस फे्रन्डली वातावरण देकर गुणवत्तापरक परिवेश देकर निवेश हेतु प्रोत्साहित करना है। प्रदेश में बेहतर कनेक्टिीविटी उपलब्ध है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे, एवं डेडीकेटेड फे्रट काॅरिडोर सहित मार्गीय सुविधायें के साथ साथ जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट द्वारा राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय एयर कनेक्टीविटी उपलब्ध हो सकेगी।अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने इन्वेस्ट नाॅर्थ के दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों पर आधारित सेशन में प्रदेश के औद्योगिक वातावरण, नीतियों, निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिंगापुर से भारत को लगभग 9 मिलियन यूएस डाॅलर का निर्यात किया जाता है। इसके अन्तर्गत पूंजीगत वस्तुएं, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रानिक, केमिकल, कन्ज्यूमर गुड्स शामिल है। सिंगापुर में लाखों प्रवासी भारतीय निवास करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि उनके लिये प्रदेश में निवेश के बेहतरीन अवसर उपलब्ध है। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में रियल स्टेट सेक्टर, एयरो स्पेस एवं डिफेन्स, रिन्यूवेबिल इनर्जी, हेल्थ केयर एवं फार्मा तथा टूरिज्म सेक्टर में निवेश की असीम संभावनायें है। प्रदेश सरकार ने सेक्टर विशेष में निवेशकों हेतु बनायी नीतियों के अन्तर्गत विशेष सुविधायें, सहूलियतें, सब्सिडी, तथा रियायतें उपलब्ध करायी है। सरकार ने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश अपने एनआरआई की समस्याओं हेतु यूपी एनआरआई ग्रिवीयानसेस रिड्रेसल सिस्टम संचालित करेगा। इसके अतिरिक्त प्रवासी भारतीयों हेतु माईग्रान्ट रिसोर्स सेन्टर भी संचालित है जो अप्रवासी भारतीय की सहायता हेतु कार्यरत है।इन्वेस्ट नाॅर्थ 2018 में यश ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक श्री वेद कृष्ण ने अपने उद्योग को संचालित करने में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये सहयोग से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस को बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। चौबिया थाना और क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गई रायफल बरामद की गई है। जो बदमाश ने पहले मैनपुरी से लूटी थी मामला चैबिया थाना का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश के उपर पहले भी दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस को इसपर शक हुआ तो यह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. फिर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने बदमाश के पास से पहले से लूटी गई रायफल भी बरामद कीएसएसपी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की रात को थाना चौबिया और क्राइम ब्रांच की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन चेकिंग होते देख कर बदमाश भागने लगा। जब पुलिस ने इसकी घेराबंदी की तो इस बदमाश ने रायफल से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस की टीम ने जवाबी फायरिंग की पुलिस की ओर से की जा रही फायरिंग में बदमाश आकाश के पैर में गोली लग गई और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर लूट के दर्जनों मामले दर्ज है।

Read More »

कैबिनेट मंत्री आज टूण्डला में

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंत्री पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश प्रो. एसपी सिंह बघेल के 06 सितम्बर प्रातः 11 बजे निरीक्षण भवन आयेंगे। जहां से वह टूण्डला के लिये प्रस्थान करेंगे। विधान सभा क्षेत्र टूण्डला में क्षेत्रीय भ्रमण व अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के उपरांत मंत्री अपराहन 7 बजे आगरा के लिये प्रस्थान करेंगे।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत आठ को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोविन्द बल्लभ शर्मा ने बताया कि 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

हर बच्चे का अधिकार, स्वस्थ जीवन का आधार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बुधवार को पीपीसी शिकोहाबाद पर विधायक ने रोटा वायरस वैक्सीन बच्चों को पिला कर सुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रोटा वायरस वैक्सीन से बच्चों को होने वाले लाभ और बीमारियों निजात मिलने के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आशा, स्टाफ और महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने मंचासीन विधायक डॉ. मुकेश वर्मा का माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर यूनीसेफ के कर्मचारियों ने रोटा वायरस वैक्सीन के बारे में बताया और प्रत्येक एक वर्ष तक के बच्चे को पांच बूंद पिलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को डायरिया से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही उनमें रोगों से लडने की क्षमता में वृद्धि होगी।

Read More »

भाषण प्रतियोगिता में अंजली बघेल रहीं प्रथम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एके कॉलेज में किया गया। जिसमें देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर प्रतिभागियों ने अपना पक्ष रखा। जिसमें अंजली बघेल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चैंपियन घोषित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जीके गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक समिति में डॉ. रघु सिंह करोलिया, डॉ. उमेश यादव, डॉ. केके यादव रहे। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिला के लिए चयनित किया गया। जिसमें अंजली बघेल प्रथम, प्रगति गुप्ता द्वितीय और अनुज वर्मा ने प्राप्त किया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की गुरुओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है। युवाओं को नशा, तंबाकू, गुटखा, मादक पदार्थ से दूर कर देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। नेहरु युवा स्वयं सेवक रोमिल सिरोठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. एमए अग्रवाल, डॉ. पीके गुप्ता, सुनील कुमार, डॉ. संजय यादव, डॉ. सुनीता यादव, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. आलोक पाठक, डॉ. आलोक पांडेय, प्रशांत यादव एवं वीर बहादुर आदि मौजूद रहे।

Read More »

जनसमस्याओं के निदान को युवक ने उठाया हैरतअंगेज कदम

विद्युत हाईटेंशन पोल पर चढ़ा-कई घंटे तक अधिकारी रहे परेशान
आश्वासन पर काफी देर बाद आया नीचे, कई जिलों की आपूर्ति रही ठप्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनसमस्याओं के चलते एक युवक ने तो ऐसा कारनामा कर दिया जिससे हर कोई दंग रह गया। वह पास ही स्थित हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ गया। कई घंटे चढ़ा रहा। विद्युत लाइन मौके पर पहुंचे अधिकारियों को बंद करानी पड़ी। चूंकि कई जिलों की लाइन उससे जुड़ी हुयी है तो लाइट बंद होने से परेशानी रही। काफी मशक्कत के बाद आश्वासन पर वह नीचे उतर कर आया।

Read More »