Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

रजनी रामदेव के सम्मान में गोष्ठी का आयोजन किया

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। दिल्ली से पधारी सुप्रसिद्व कवयित्री रजनी रामदेव के सम्मान में एक त्वरित गोष्ठी का आयोजन माध्यम साहित्यिक संस्था कानपुर मण्डल द्वारा संस्था की अध्यक्षा मधु श्रीवास्तव मधुलिका एवं संस्था के सचिव धीरेन्द्र कुमार के संयोजन में निज निवास पर किया गया। आयोजन का शुभारम्भ शीतल बाजपेयी की सरस्वती वंदना से हुआ। अध्यक्षता अंतरराष्टीय ख्याति प्राप्त डाॅ0 कमलेश द्विवेदी जी ने की। विशिष्ट अतिथि आर एस चंदेल व डाॅ. राजीव मिश्रा रहे। गोष्ठी का संचालन ज्योत्सना चक्रवर्ती ने किया। डाॅ0 कमलेश द्विवेदी ने गजल व्यंग्य एवं मुक्तक सुनाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया वहीं आर एस चंदेल ने ऊधव एवं कष्ण जी पर सुंदर रचना सुनाई। मधु श्रीवास्तव ने गीत एवं गजल सुनाई। शीतल वाजपेयी ने सावन का सुंदर गीत सुनाया। कमलेश शुक्ला ने गीत और गजल की खूबसूरत शमां बांधी। जयोत्सना चक्रवर्ती ने सुंदर गीत एवं गजल सुनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। विशेष मेहमान रजनी रामदेव ने कुण्डलिया एवं सुंदर गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया। नितिन श्रीवास्तव ने छोटे छोटे सारगर्भित शेर सुनाकर खूब तालियाँं बटोरी। आर सी गुप्ता ने अपनी कविता में व्यंग्य का पुट देते हुए रोजमर्रा में रूबरू होने वाली स्थितियों से अवगत कराया। डाॅ0 राजीव मिश्रा ने अपने श्रंगार गीतों से सभी को पुराने और कुछ नवयुवकों को इश्क के नजारों से अवगत कराया। गजलकार हमीद कानपुरी ने अपनी सुंदर गजलें सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। श्री हरिवाणी जी ने बहुत ही उत्कृष्ट रचना जो कि किन्नरों पर आधारित थी सुनाकर तालियाँं बटोरी। संतोषी दीक्षित ने सावन माह में शंकर जी को याद किया और बेटियों के बारे में कविता सुनाकर वाहवाही लूटी।

Read More »

अगस्त में केडीए का दो दिवसीय विशेष रजिस्ट्री कैम्प

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी जोन के आवंटी इसका लाभ ले सकते है।
केडीए समय समय पर अपने आवंटियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन करता आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार फिर जोन-एक, दो, तीन, चार, विश्व बैंक और बल्क सेल के सभी आवंटी इस विशेष रजिस्ट्री कैम्प का लाभ लेने के लिए तैयार हो जाइए,अपने-अपने भवन, भूखण्डों की सम्पूर्ण धनराशि एवं फ्री होल्ड प्राधिकरण द्वारा बताए जाने पर प्राधिकरण कोष में जमा करके दिनाँक 25 अगस्त दिन शनिवार एवं 26 रविवार को कानपुर रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी रजिस्ट्री निष्पादित कराएं।

Read More »

दो दिवसीय राष्ट्रीय विकास गोष्ठी का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के ऑडिटोरियम हॉल में राष्ट्रीय विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला ने उपस्थित होकर उद्यान विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और लगाए गए स्टालों का जायजा लिया। कार्यक्रम गोष्ठी दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया तथा दूर दराज से आए सैकड़ों किसान भाइयों को सरकार की योजनाओं एवं किसान हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि किसानों को सब्सिडी के जरिए यंत्र बीज खाद उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार किसान की आय को दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयत्न भी कर रही है। वही उद्यान विभाग के उपनिदेशक उद्यान घनश्याम यादव ने भी किसानों को कृषि उत्पाद बढ़ाने को लेकर विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराएं। वह कृषि वैज्ञानिक अरविंद यादव ने मिट्टी का परीक्षण कराने के उपरांत ही उन्नतशील खेती की बात कही। इस मौके पर उद्यान अधिकारी पंकज जयसवाल भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हीरा सिंह व भारी संख्या में किसान सरवन निषाद, बाबू लाल निषाद, रामगोपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

15 अगस्त को सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण की रखें पूर्ण तैयारी: डीएम

वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से एक इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी क्षम्यः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 15 अगस्त को निर्धारित लक्ष्यों के अतिरिक्ति विभागवार लक्ष्य दिये गये है। जिसे जनपद में 15 अगस्त को अब 1722046 पौधे रोपण किये जाने है। जिसके लिए सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा करे तथा रिपोर्ट आदि को समय से ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए पौधरोपण स्थलों व गढ्ढों को तैयार करा ले तथा इसकी जीपीएस मैपिंग के अनुसार कार्यवाही करें।

Read More »

शासकीय योजनाओं संबंधी छूटे पात्र लाभार्थियों की सूची जल्द करायें उपलब्ध: डीएम

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की बैठक ले कहा सोमवार तक लाभार्थियों की सूची हर हाल में कराये उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में बीते दिवस हुए लाभार्थी परक योजनाओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित लाभर्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि सत्यापन की सूची सभी विभाग सोमवार तक उपलब्ध करा दे।

Read More »

ईएसआई अस्पताल में बूंद-बूंद पीने के पानी लिए तरस रहे मरीज

स्वच्छ भारत अभियान की कमर तो किदवई नगर ईएसआई अस्पताल में टूटती दिखाई पड़ रही
कानपुर, नीरज राजपूत। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। परंतु कुछ भ्रष्ट अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इरादों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। जहां बारिश के चलते पूरे शहर भर में पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। बहुत से लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं क्योंकि उनके घरों में पानी भरा हुआ है। वहीं कुछ नागरिकों को पीने के पानी की चंद बूंदों के लिए तरसना पड़ रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी महात्वाकांक्षी योजनाओं के बीच आम जनमानस की बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी और मकान के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल कानपुर के किदवई नगर के कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय का है। जहां मरीज इलाज के लिए आता है और उसे पीने के लिए एक गिलास पानी तक नसीब नहीं होता है।

Read More »

पॉलिथीन प्रतिबंधित से प्लास्टिक व्यापारी का व्यापार चौपट हो गया-इखलाख मिर्जा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उत्तर प्रदेश डिस्पोजल एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष इखलाख मिर्जा की अध्यक्षता में घंटाघर चौराहा व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। जानकारी देते हुए इखलाख मिर्जा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलिथीन को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके कारण प्लास्टिक व्यापारी का व्यापार चौपट हो गया है। धरने के माध्यम से व्यापारियों ने अपना पक्ष रखने का प्रयास किया प्रदेश में लगभग 1000 उद्योग इस व्यापार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुये हैं। हमारे इस उद्योग से दस लाख परिवार को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। हमारे उद्योगों में निरमा के लिए प्रयुक्त मशीनरी की लागत करोड़ों की होती है। व्यापारियों ने कहा कि हम पॉलिथीन प्रतिबंध के समर्थन में हैं। लेकिन हमारा पछ भी सुना जाए हमारे पक्ष को भी रखने का मौका दिया जाए। व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। मुख्य रुप से उपस्थित इखलाख मिर्जा, रोशन गुप्ता, सुधीर विज, पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धाँधली का ग्राम समायूं के प्रधान पर लगाया आरोप

जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के साथ नहीं दिया जाता शौचालय व्यवस्था का लाभ
रसूलाबाद कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार या धन उगाही की शिकायत मिली तो कोई बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने कहा था कि इस योजना के तहत प्रदेश में लाखो गरीबों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्राम प्रधान और अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह भी दी थी। लेकिन जिला कानपुर देहात के ब्लाक रसूलाबाद के अंतर्गत ग्राम समायूं में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लूट, लाभार्थी से मांगी जाती है रिश्वत ग्राम समायूं के प्रधान जगदीश राजपूत पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि द्वारा उनके चहेतों को ही आवास दिया जाता है।

Read More »

सीएनजी बस किराया घटाने के लिए भेजा ज्ञापन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती एक जुलाई को बढ़ाए गए सीएनजी बस का किराया नगर वासियों के लिए समस्या बन गया है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती 1 जुलाई को सीएनजी बस का किराया घाटमपुर से नौबस्ता के लिए Rs 25 से बढ़ाकर Rs 39 कर दिया गया था। जिससे नौबस्ता कानपुर जाने वाले स्थानीय लोगों को आर्थिक व मानसिक समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या से आहत समाजसेवी डॉक्टर राम किशन गुप्ता ने आधा सैकड़ा नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को मंडलायुक्त कानपुर, जिलाधिकारी कानपुर परिवहन क्षेत्राधिकारी कानपुर प्रबंध निदेशक लखनऊ व परिवहन निगम चेयरमैन लखनऊ को भेजकर सीएनजी बस के बढ़े किराए को वापस लेने की मांग की है। डॉ राम किशन गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र बुंदेलखंड से जुड़ा होने के कारण तथा प्रभावित क्षेत्र होने से आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र है क्षेत्रीय जनमानस जिसमें व्यापारी किसान मजदूर छात्र हजारों की संख्या में रोज निजी व सरकारी कामों से घाटमपुर से नौबस्ता कानपुर के लिए सीएनजी बसों में यात्रा करते हैं। सी एन जी बसों का किराया बढ़ा दिए जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही आर्थिक रूप से भी उनके लिए समस्या पैदा हो गई है।

Read More »

बैंककर्मियों के व्यवहार से आहत पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से की शिकायत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बैंक कर्मचारी के व्यवहार से आहत अगरबत्ती फैक्ट्री मालिक ने बैंकिंग लोकपाल को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर कस्बा निवासी सैयद नईम रजा कस्बे के ही शिवपुरी पूर्वी मोहल्ले में कलर्स इंटरनेशनल ग्रुप के नाम से अगरबत्ती फैक्ट्री चलाते हैं। आरोप है कि बीते 4 जून को उन्होंने चालू खाता खोलने के लिए आईडीबीआई बैंक कर्मियों से प्रार्थना की थी। जिसमे बैंक कर्मियों द्वारा बताए गए, समस्त प्रमाण पत्र व पंजाब नेशनल बैंक की Rs 5000 की चेक जमा कर चालू खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा 2 माह तक चक्कर लगवाने के बाद भी, बीती 9 अगस्त को पीड़ित के साथ अभद्रता करते हुए उनके प्रमाण पत्र वापस लौटा दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि पहले Rs 5000 में चालू खाता खोलने की बात बताई गई थी। लेकिन फिर Rs 10000 में खाता खोलने को कहा गया जिसमे पीड़ित ने 5000 की चेक व Rs5000 नगद जमा करने की पेशकश की थी। खाता खुलवाने को तैयार पीड़ित के साथ बैंक कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई और उनके प्रमाण पत्र वापस कर दिए गए और उनका खाता भी नहीं खोला गया। इस बात से नाराज पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »