Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर संपन्न

छात्र-छात्राओं नागरिकों व अभिभावकों ने कराया नेत्र परीक्षण।
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय की सहयोगी इकाई पैराडाइज किड्स प्री स्कूल में आज शंकर नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाकर कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं अभिभावको एवं नागरिकों का डॉक्टर प्रियम दुबे की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान कई छात्रों को भेंगापन तथा चश्मे का नंबर आदि समस्याएं बताई गई। अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों के नेत्र परीक्षण में ग्लूकोमा, नाखूना व मोतियाबिंद आदि रोग निकले । अंत में स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों का भी नेत्र परीक्षण टीम द्वारा किया गया और उनको निःशुल्क कार्ड भी दिया गया। शिविर संयोजक एवं कॉलेज प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज भैया ने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगवाकर छात्र-छात्राओं अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाती है। ताकि सभी रोग मुक्त होकर पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करें और कॉलेज की कसौटी पर खरे उतरे।

Read More »

अवैध कब्जा ध्वस्त कर केडीए ने मुक्त कराई जमीन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई जमीन। जाजमऊ ग्राम वाजिदपुर में प्राधिकरण ने कार्यवाही कर चकेरी थाना पुलिस की मदद से अवैध कब्जेदारों के चुंगल से सात हजार वर्ग मी. जमीन मुक्त कराई।
इस अभियान में सहायक अभि. एस के अरोड़ा, अखिलेश सिंह, अवर अभि. प्रदीप राजपूत, एसपी कुशवाहा, तहसीलदार मन्ना सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Read More »

नयी रोशनी योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक माहिलाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

उरई, जालौन, जन सामना ब्यूरो।। स्वच्छ और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाना ही स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य है। बीमारियों का मूल कारण पर्यावरण में फैली गन्दगी व्यक्ति की साफ सफाई और सेहतमन्द भोजन की कमी है। उपरोक्त विचार जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सिंह पटेल ने नई रोशनी योजना के अन्तर्गत अनुरागिनी संस्था के तत्वावधान में बजरिया स्थित मदरसा अरबिया रहमानियॉ में चल रहे छः दिवसीय अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में समापन समारोह में व्यक्त किये उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। साफ-सफाई स्वच्छता को बढ़ावा देकर खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करना है।

Read More »

निःशुल्क चिकित्सा उपचार की सांसद ने मांगी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर द्वारा लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से निःशुल्क चिकित्सा उपचार से सम्बन्धित मांगी गई जानकारी के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि चूंकि स्वास्थ्य राज्य का विषय है, रोगियों को वहनीय उपचार सेवायें प्रदान कराने के लिये राज्यों में लागू नियमों तथा इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अपने राज्यों में निजी अस्पतालों सहित अस्पतालों को विनिमित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इस सम्बन्ध में केन्द्र द्वारा विवरण नहीं रखे जाते हैं और न ही इस मंत्रालय में ऐसी कोई विशिष्ट शिकायत प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत, सरकारी तथा निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों को पैनलबद्ध किया जाता है।

 

Read More »

उ.प्र. के विकास को जातिवादी राजनीति ने किया था अवरूद्ध-योगी आदित्यनाथ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जनपद की अपनी एक अलग पहचान है और पौराणिम समय से ही महत्व है। हाथरस की हींग का प्रदेश सरकार ब्रांडिंग व मार्केटिंग करेगी और हींग उद्यमियों को लखनऊ में सम्मानित किया जायेगा। जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उ.प्र. के विकास को जातिवादी राजनीति ने अवरूद्ध कर दिया था लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रदेश में शीघ्र ही लाखों की संख्या में पुलिस व शिक्षा विभाग में भर्तियां होंगी। युवाओं की भावनाओं से कोई खेल नहीं सकता। प्रदेश के सभी जिलों को डार्क जोन से मुक्त किया है और खारे पानी की समस्या का भी शीघ्र समाधान होगा।
उक्त बातें आज पहली बार हाथरस आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागला कालेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं जब हाथरस आया था तब बताया गया था कि वर्षों से यहां पर कुछ समस्यायें हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें समस्या पैदा करने के लिए नहीं बल्कि उनका समाधान होना चाहिये। आज ओवरब्रिज निर्माण की मांग पूरी हुई है वहीं खारे पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी और जनता को शुद्ध व मीठा जल, बिजली, सडक व स्वास्थ्य सेवायें बेहतर देने के लिए प्रयास हो रहे हैं।

Read More »

सीएम के दौरे से उद्योग व्यापार को कोई विशेष राहत नहीं मिली-व्यापार मंडल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के हाथरस आगमन पर उद्योग-व्यापार को कोई विशेष राहत नहीं मिली है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा हाथरस के उद्योग एवं व्यापार की समस्याओं और आकांक्षाओं को पुरजोर तरीके से नहीं उठाया गया। उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री को अपने ज्ञापन आदि प्रेषित करने का भी अवसर नहीं प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हाथरस में आये दिन अधिकारियों द्वारा सर्वे छापे की कार्यवाही कर उद्योग व्यापार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दूसरी ओर शासन द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सर्जित करने की बात समय-समय पर कही जाती है जो कि आपस में विरोधाभासी हैं।

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह गहलौत के संचालन में मनाई गई। शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत सिंह पूनिया एवं राजकुमार पचौरी ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने जिस प्रकार भारत देश को आजाद कराने के लिए अपने को बलिदान कर दिया आज ऐसे वीर सपूतों की इस देश को महति आवश्यकता है। अविनाश पचौरी एवं विजेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश व प्रदेश की स्थिति बद से बदतर है। शहीद चंद्रशेखर आजाद जहां भी होंगे आज देश की स्थिति को देखकर उनका मन निश्चित ही दुखी होगा।

Read More »

सीएम योगी ने किया स्कूल व अस्पताल का निरीक्षणः समीक्षा बैठक ली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के दौरे पर पहली बार आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने निर्धारित समय करीब पौने दस बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा कलेक्ट्रेट के पास स्थित हैलीपैड पर आ गये और वह भी सीधे निरीक्षण के लिये चल दिये। मुख्यमंत्री के दौरे से प्रशासन भारी अलर्ट पर था और अधूरे कार्यों को पूर्ण कर लिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हैलीपैड पर आगवानी के बाद वह सीधे गांव हतीसा भगवन्तपुर स्थित प्राथमिक/प्राइमरी विद्यालय पहुंचे और बच्चों से मिले और उन्हें ड्रेस व किताबें आदि वितरण करने के साथ ही उन्होंने बच्चों से बात भी की। सीएम ने कक्षा 8 के शिवम् व अक्षित से बात की और पूछा स्कूल रोज आते हो और पढ़ाई सही से करें। सीएम स्कूल की सभी कक्षाओं में बच्चों से जाकर मिले और सभी से वार्ता की जबकि स्कूल की कक्षा 1 की कलास में नन्हे-मुन्ने बच्चों से प्यार किया और वहां रो रहे एक बच्चे को पुचकारा और उसे केला व खिलौने दिलाये।

Read More »

‘‘गरीबों को अन्न‘‘ पखवाड़े के आयोजन, में पात्र लाभार्थिंयों को कराया जाये लाभान्वित: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 01 से 15 अगस्त, 2018 तक आयोजित पखवाड़े में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत ‘‘गरीबों को अन्न‘‘ वितरण का कार्य पारदर्शिता के साथ कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। उन्होंन यह भी निर्देश दिये हैं कि ‘‘गरीबों को अन्न‘‘ पखवाड़े के दौरान पात्रता सूची में छूटे कमजोर वर्गों के गरीब लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु आगामी 06 से 11 अगस्त के मध्य नामित ब्लाॅक/तहसील/जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में उपस्थिति होकर उनके फार्म भराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि फार्म के साथ आवश्यक आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रतियां भी प्राप्त कर एक सूची प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार सूचियां संकलित कर जिलापूर्ति अधिकारी को अधिकतम 14 अगस्त तक उपलब्ध कराकर नव चयनित लाभार्थियों की पात्रता सूची में सम्मिलित कराया जाये।

Read More »

हाथरस में पहली बार पहुंचे सीएम योगी कई योजनाएं का किया शिलान्यास

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को हाथरस पंहुचे। मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से हाथरस के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरे, स्टेडियम में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिसके बाद सीएम योगी गाड़ी में सवार होकर हातीसा स्थित प्राथमिक विद्यालय पंहुचे यहां उन्होंने बच्चों को पुस्तक व बैग वितरित किए। पुस्तक वितरण के बाद सीएम जिला बागला अस्पताल पंहुचे, अस्पातल का उन्होंने निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बागला इंटर कॉलेज पंहुचे। जहां उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए व तालाब चौहरे के ओवर ब्रिज के शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम ने बागला इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित किया।

Read More »