हाथरसः जन सामना संवाददाता। निकटवर्ती गांव चुरसैन (अल्लैपुर) में 28 मार्च को विशाल फूलडोल मेला एवं विराट जंगी कुश्ती दंगल आयोजित होगा, जिसमें नामी गिरामी पहलवान भाग लेंगे और अपनी मल्ल विद्या के जौहर दिखायेंगे। विराट जंगी कुश्ती दंगल का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये युवा भाजपा नेता जितेन्द्र वाष्र्णेय प्रधान एवं मेला अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि गांव चुरसैन (अल्लैपुर) में विशाल फूलडोल मेला कल 28 मार्च को आयोजित होगा तथा दोपहर 2 बजे से विराट जंगी कुश्ती दंगल आयोजित होगा और दंगल में देश-प्रदेश के नामी-गिरामी पहलवान भाग लेंगे तथा दंगल में तमाम पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। मेला दंगल की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।
पत्नी को मारकर बोरे में सिलकर फरार हुआ पति
पहले भी बडे बेटे की बहू की कर चुका है हत्या
सिरसागंज, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के मैन रोड स्थित एक मकान में एक वृद्ध पति ने अपनी पत्नी को नृशंसनीय तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद व्यक्ति कपडे बदलकर फरार हो गया। परिजनों को शक तब हुआ जब सुबह से वृद्धा का फोंन बंद आ रहा था और घर में ताला पडा था और दम्पत्ति का कहीं कोई पता न था। पति पहले भी एक हत्या कर चुका है इसलिए परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और ताला तोडकर अंदर दाखिल हुए तो जीने में वृद्धा का शव बोरी में भरा हुआ मिला। जिस पर उनमें हडकम्प मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
नगर के मैन रोड पर शिवदत्त पुत्र शिवराम गुप्ता रहते है। उनके चार लडके है जिनको उन्होंने अपने घर से अलग कर दिया था और स्वयं पत्नी पुष्पा के साथ रहता था। पुष्पा प्रतिदिन अपने दो नातियों से फोंन पर बात करती थी और पास ही रहने वाले बेटे घनश्याम के पास भी चली जाया करती थी। परन्तु सोमवार को जब दादी पुष्पा का फोंन नहीं आया तो नाती सैफल और शुभम ने फोंन लगाया तो नहीं लगा। दोनों लोग मकान पर पहुंचे देखा कि शटर खुला है और चैनल में ताले लटके हुए है। पडोसियों ने बताया कि घर से लडाई की आवाज आई और कुछ देर बाद शिवदत्त कुछ सामान लेकर घर से चला गया परन्तु दादी को बाहर निकलते नहीं देखा। हमेशा सडक की ओर खुली रहने वाली खिडकी भी बंद नजर आई तो परिजनों को शक हुआ। तुरन्त ही सूचना पुलिस को दी और वृद्धा के साथ मकान के अंदर अनहोनी होने की आशंका जताते हुए ताले तुडवाये। रात्रि में पुलिस और ताले टूटते देख लोगों की भीड जमा हो गई। अंदर जाकर देखा तो दूसरी मंजिल पर जीने के गेट के अंदर वृद्धा का बोरी में बंद खून से लथपथ शव रखा हुआ है। जिससे परिजन पूरी तरह दहल गये। बीच बाजार घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस प्रकार घटना घटित होने से लोग भी सन्न रह गये।
महिला सशक्तिकरण व बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें: सीएमओ
कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण तथा महिला सशक्तीकरण कल्याण योजना तथा बाल मजदूरों की प्रारंभिक शिक्षा पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए हमकों रूढियों, पाखण्डों, अन्धविश्वास पर कड़ा प्रहार कर संवेदनशील होकर महिला व बाल कल्याण व सशक्तीकरण के लिए बढ़ चढकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि खाली कन्याओं को मात्र देवी कहकर उनकी पूजा अर्चना कर काम नही चलेगा बल्कि उसकी शिक्षा दीक्षा स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देकर उसको आगे बढाना होगा। बेटी और बेटा एक समान है उसको समान समझकर ही आगे बढ़ाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि आज कल बेटियां हर क्षेत्र में आगे है अतः उन्हें किसी भी दशा मंे कम न आके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी, लाभपरक योजनायें संचालित है जिनका उनको लाभ दिलाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत ने ये उद्गार शिवली क्षेत्र में एपेक्स ह्यूमेन रिसोर्सेज एण्ड डवलपमेन्ट सोसाइटी के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण, महिला समाज कल्याण योजना बाल मजदूर एवं बाल मजदूर की प्रारम्भिक शिक्षा पर एक दिन का आयोजित कार्यशाला तथा पवन तनय अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर गरीबों की मदद में हमेंशा आगे रहेगा तथा पीपीएनटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित करेगा तथा लोगों को जागरूक करेंगा। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जनपद में विशेष पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वेक्टर जनित रोगों व उनके बचाव जेई आदि के संबंध में जागरूकता, स्वच्छता संबंधी कार्यो पर भी जोर दिया जायेगा संस्था बढ़ चढकर भाग लेगी। नववाज शिशु को टीकाकरण की व्यवस्था, 6 माह तक मां हो स्तनपान कराने, कुपोषण के इलाज आदि के बारे मे ंजागरूकता पैदा करेंगे।
अगले माह हो जायेगा ओवरब्रिज का शिलान्यास
हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए पैमाइश का कार्य शुरू हो गया है। डेढ माह में कार्य शुरू हो जायेगा। जनता को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यह पुल कोतवाली से लेकर अलीगढ रोड एनसीसी कैंप परिसर के निकट तक बनेगा।
उक्त बातें अलीगढ रोड पर भाजपा नेता व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ललित शर्मा लब्बू पंडित के प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहीं। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्होंने प्रमुख वादे किये थे जिन्हें पूरा कर दिया है। पहला पूर्व में नगर पालिका परिषद द्वारा शहर की जनता पर मनमाने ढंग से थोपे गये गृह व जल कर को समाप्त कराने व दूसरा तालाब चैराहा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कराये जाने का वादा किया था। निकाय चुनाव की पहली बोर्ड बैठक में ही गृह व जल कर को समाप्त कराया है। जनता फिलहाल इस थोपे गये टैक्स को जमा नहीं कराये। जितना बढाया गया था वह माफ किया जायेगा और नये सिरे से सर्वे कराकर जो जायज कर होगा या हमेशा लगता हुआ आया है वही लगेगा। हमारी प्रदेश में सरकार बनी तो ओवरब्रिज का रास्ता भी खुल गया। योगी सरकार ने ओवरब्रिज के लिए पैसा जारी कर दिया है।
मार्च माह में सरकार ने बजट में ओवरब्रिज के लिए इसलिए पैसा जारी किया है जिससे अगले साल और अधिक पैसा मिल सके। ओवरब्रिज मोहनगंज कोतवाली के निकट तिराहे से लेकर अलीगढ रोड एनसीसी कैंप परिसर के निकट तक बनेगा। पैमाइश के बाद थोडा बहुत अंतर आ सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण का कार्य डेढ माह में शुरू हो जायेगा और लोकसभा चुनाव से पूर्व लगभग 80 फीसदी ओवरब्रिज का कार्य पूर्ण हो जायेगा। ओवरब्रिज के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेन्द्र कुमार ने कहा कि ओवरब्रिज के लिए धनराशि जारी हो गई है। रेलवे, पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम तीनों मिलकर ओवरब्रिज बनायेंगे। फिलहाल नक्शा बन गया है जिसे अंतिम रूप दिया जाना है। पैमाइश का कार्य शुरू हो रहा है। पैमाइश और नक्शा को अंतिम रूप देने में लगभग डेढ माह का समय लग जायेगा। ओवरब्रिज निर्माण में डेढ से दो साल लग जाते हैं लेकिन हम इसे कम समय में तैयार करने का प्रयास करेंगे।
न्यूनतम समर्थन मूल्य में गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने के लिए किसान पंजीकरण करायें
हाथरसः जन सामना संवाददाता। प्रभारी जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान ने आज सायं 3ः00 बजें गेहू क्रय केन्द्रों की तैयारियो की समीक्षा बैठक की। उन्होनें कहा कि जनपद के स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्र निर्धारित स्थान पर ही लगाये जायें। साथ ही गेहूॅ क्रय केन्द्र का प्रचार प्रसार बैनर लगाकर तथा अन्य माध्यमों से किया जायें। जिससे किसान लाभान्वित हो। उन्होने कहा कि गेहॅू क्रय केन्द्र के सभी अधिकारी केन्द्रों पर क्रय रजिस्ट्रर, बोरे रजिस्ट्रर तथा शिकायत पंजिका अवश्य रख ले। औचक निरीक्षण के दौरान यदि आवश्यक प्रपत्र या उपकरण नही पायें जायेगें तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा गेहॅू खरीद प्रारम्भ होने में अधिक समय नही बचा हैं सभी केन्द्र प्रभारी अपनी तैयारियों पूरी कर ले। इसके अलावा सभी केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र का लक्ष्य अवश्य पूरा करें।
बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में गेहू खरीद 1 अप्रैल से 15 जून तक की जायेगी। इस अवधि के दौरान गेहूॅ खरीद प्रतिदिन प्रातः 9ः00 से सांय 6ः00 बजें तक किया जायेगा। गेहॅू क्रय केन्द्र रविवार तथा राजपत्रित अवकाशों पर बंद रहेंगें। सरकारी गेहॅू क्रय केन्द्रों पर केवल पंजीकृत किसानों के गेहॅू खरीदें जायेगें। अतः ऐसे किसान जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है। वे विभाग की वेवसाइट पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। गेहॅू क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रूपयें प्रति कुन्तल रखा गया है। साथ ही 10 रूपयें उतराई तथा छनाई अलग से रखा गया है। किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। किसान अपना गेहॅू पूरे प्रदेश में किसी भी क्रय केन्द्र पर बेंच सकता हैं किसान का भुगतान 72 घण्टें के अन्दर वदसपदमण्त्ज्ळै के माध्यम से अनिर्वाय रूप से किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता कर बताई समस्याएं
कानपुरः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में मंडल अध्यक्ष कमल अग्रवाल की अध्यक्षता में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमल अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय सरकारी राज कर्मचारी महासंघ जो विभिन्न राज्यों में कार्यरत 8लाख से अधिक कर्मचारियों एवं शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा लिए गए निर्णय के आवाहन पर केंद्रीय एवं राज्य सरकार के महासंघो एवं असंघठित क्षेत्र के मजदूरों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एकता बनाने के लिए आर के गुप्ता सुभाष चंद्र मिश्रा शरद अग्रवाल महासचिव अन्य पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिससे मुख्य रुप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने, न्यूनतम मजदूरी तय करने, बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने ठेका श्रमिकों की सेवाओं को नियमित करने तथा श्रम को किस सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा वर्तमान में मजदूर कानूनों को कारपोरेट घराने के इशारे पर संशोधित कर मजदूरों को उन के हितों से वंचित करने की नीति का विरोध किया।
Read More »आगामी कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु अप्रैल माह में बैठक: मुख्य सचिव
आगामी कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों हेतु अवशेष विभागीय प्रस्तावों/योजनाओं की स्वीकृति अधिकतम अप्रैल माह में आयोजित बैठक में करें प्रस्तुत: मुख्य सचिव
प्रस्तावित प्रस्तावों एवं योजनाओं की दी गई स्वीकृतियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से संपादित कराते हुये कार्यों को यथाशीघ्र कराया जाये पूर्ण: राजीव कुमार
पूर्वांचल व देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत झूंसी में प्रस्तावित हैलीपैड हेतु का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु पूर्ण करायी जायें आवश्यक कार्यवाहियां: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों हेतु अवशेष विभागीय प्रस्तावों/योजनाओं की स्वीकृति अधिकतम अप्रैल माह में आयोजित बैठक में प्रस्तुत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विगत बैठकों में प्रस्तावित प्रस्तावों एवं योजनाओं की दी गई स्वीकृतियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से संपादित कराकर कार्यों को धरातल पर प्रारम्भ कराते हुये निर्धारित अवधि में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक वाटर जनित रोग, जेई आदि से बचाव के लिए विशेष पखवाड़ा
डीएम ने आईजीआरएस के लंबित मामले पाये जाने पर डीएम ने कई एसडीएम, जिलास्तरीय अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा आदि अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम, शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
विशेष अभियान की सफलता के लिए अधिकारी, कर्मचारी आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का करें निर्वहन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित आईजीआरएस प्रणाली के लंबित संदर्भो की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रणाली पर प्राप्त सन्दर्भो जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, ब्लाक स्तर तथा अधिशाषी अधिकारी स्तर पर प्रकरणों का निस्तारण न होने पर कई एसडीएम, बीडीओ तथा अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया और कहा कि समयवधि के अन्तर्गत निस्तारण न होने पर या निस्तारण समयावधि में न होने पर वह सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में चला जाता है
नीतू चंद्रा ने एक भारतीय प्रेमी अमेरिकी का सपना सच किया
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता ने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा करने में मदद की
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री नीतू चंद्र हाल ही में लॉस एंजिल्स में थी. वहां उन्होंने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा कर दिया। वो महिला लंबे समय से भारत यात्रा पर आना चाहती थी। चन्द्रा ने उनकी यात्रा की व्यवस्था की और उसे प्रायोजित भी किया नीतू अपने एक कॉमन दोस्त के जरिए रीटा नाम की 84 वर्षीय महिला से मिली। लॉस एंजिल्स में वह कुछ दिनों तक साथ भी रही, रीटा हमेशा से भारत आने की इच्छा रखती थी। वो भारत को लेकर इतनी भावुक है कि वो भारतीय इतिहास और नक्शे से जुड़ी पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह बना चुकी है और भारत दौरा करने का सपना देखती रही है। वह भारत आने के लिए कई सालों से योजना बना रही थी, लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि वो इस योजना को कैसे पूरा करेंगी, क्योंकि पहले भी उनकी योजना असफल हो चुकी थी। उन्हें लगा कि उनका जीवन ये सपना पूरा हुए बिना खत्म हो जाएगा। जब नीतू ने उनके इस सपने और प्यार के बारे में सुना, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनका ये सपना जरूर पूरा होना चाहिए।
गौवंश की मौत जहर देने का आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की कोतवाली सदर इलाके के गाँव अईयापुर में एक सांड और दो गायों की मौत हो गई, गौवंश की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर इलाका पुलिस पहुँच गई, ग्रामीणों का आरोप है की 2 गायों को आनन फानन में खेत मालिक द्वारा जेसीबी की मदद से दफना दिया गया, खेत मालिक राजू चक्रपाणी पर ग्रामीणों द्वारा जहरीली दवा खेत मे डालने के के गंभीर आरोप लगाए है, जिसके सेवन से 2 गाय और सांड और अन्य वनीय जीवो की मौत हो गई है, मौके पर पहुंची मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की टीम सांड के पोस्टमार्टम में जुट गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण अगर जहर निकलता है, तो होगी विधिक कार्यवाही।
Read More »