Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्नी को मारकर बोरे में सिलकर फरार हुआ पति

पत्नी को मारकर बोरे में सिलकर फरार हुआ पति

पहले भी बडे बेटे की बहू की कर चुका है हत्या
सिरसागंज, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के मैन रोड स्थित एक मकान में एक वृद्ध पति ने अपनी पत्नी को नृशंसनीय तरीके से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद व्यक्ति कपडे बदलकर फरार हो गया। परिजनों को शक तब हुआ जब सुबह से वृद्धा का फोंन बंद आ रहा था और घर में ताला पडा था और दम्पत्ति का कहीं कोई पता न था। पति पहले भी एक हत्या कर चुका है इसलिए परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और ताला तोडकर अंदर दाखिल हुए तो जीने में वृद्धा का शव बोरी में भरा हुआ मिला। जिस पर उनमें हडकम्प मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
नगर के मैन रोड पर शिवदत्त पुत्र शिवराम गुप्ता रहते है। उनके चार लडके है जिनको उन्होंने अपने घर से अलग कर दिया था और स्वयं पत्नी पुष्पा के साथ रहता था। पुष्पा प्रतिदिन अपने दो नातियों से फोंन पर बात करती थी और पास ही रहने वाले बेटे घनश्याम के पास भी चली जाया करती थी। परन्तु सोमवार को जब दादी पुष्पा का फोंन नहीं आया तो नाती सैफल और शुभम ने फोंन लगाया तो नहीं लगा। दोनों लोग मकान पर पहुंचे देखा कि शटर खुला है और चैनल में ताले लटके हुए है। पडोसियों ने बताया कि घर से लडाई की आवाज आई और कुछ देर बाद शिवदत्त कुछ सामान लेकर घर से चला गया परन्तु दादी को बाहर निकलते नहीं देखा। हमेशा सडक की ओर खुली रहने वाली खिडकी भी बंद नजर आई तो परिजनों को शक हुआ। तुरन्त ही सूचना पुलिस को दी और वृद्धा के साथ मकान के अंदर अनहोनी होने की आशंका जताते हुए ताले तुडवाये। रात्रि में पुलिस और ताले टूटते देख लोगों की भीड जमा हो गई। अंदर जाकर देखा तो दूसरी मंजिल पर जीने के गेट के अंदर वृद्धा का बोरी में बंद खून से लथपथ शव रखा हुआ है। जिससे परिजन पूरी तरह दहल गये। बीच बाजार घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस प्रकार घटना घटित होने से लोग भी सन्न रह गये। सूचना दूर रहने वाले रिश्तेदारों को भी दे दी गई। थानाध्यक्ष रविंद्र दुबे और क्षेत्राधिकारी अजय चैहान मौके पर पहुंच गये। शव को बोरे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुष्पा देवी के बेटे श्रीभगवान ने बडे भाई ब्रहम्मदत्त गुप्ता पर भी हत्याकाण्ड में शामिल होने का शक जताते हुए पिता व उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर पुलिस शातिर बुडडे की तलाश में जुट गई है। मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, एसपी देहात महेंद्र सिंह व उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह मौके पर पहुंचे और हत्या वाली जगह को देखा। परिजनों ने रो रो कर वृद्ध शिवदत्त के बारे में जिलाधिकारी को बताया और कार्यवाही की मांग की। परिजनों ने बताया कि शिवदत्त पूर्व में भी बडे बेटे की बहू सारिका को मौत के घाट उतार चुका है।