फिरोजाबाद। टूंडला टोल प्लाजा के पास खड़े हुए ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उनमें से एक आरोपी को तेल की बरामदगी के लिए लेकर पहुंची तो वहां पहले से छिपाकर रखे तमंचे से आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर की रात्रि टूंडला टोल प्लाजा के पास खड़े हुए ट्रक के टैंक का ताला तोड़कर चोर 300 लीटर तेल चोरी कर ले गए थे जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात्रि नगला महादेव तिराहे के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार को तलाशी के लिए रोका लेकिन उसमें सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी करते हुए कार में सवार चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तालिब पुत्र नूर बसर निवासी सिवाल खास थाना जानी, जुबेर पुत्र बिलाल, साजिद चौहान पुत्र जमील और सबील पुत्र इस्लाम निवासीगण हारा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ बताया। ट्रक से चोरी किए गए तेल की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी तालिब को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। जहां पहले से छुपा कर रखे हुए तमंचे से आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, 130 लीटर डीजल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।