Friday, November 15, 2024
Breaking News

अमरदीप पीजी कॉलेज के एनएसएस शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के साथ लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जानकी, सीता तथा सुत कीर्ति टोली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक मंच है। साथ ही उन्होंने शिविर के माध्यम से आयोजित ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।

Read More »

सवर्ण महासभा ने निकाली जनचेतना यात्रा

फिरोजाबाद। रविवार को सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा कोटला रोड बंबा चौराहे से सवर्ण जनचेतना यात्रा निकाली गई। जिसमें सवर्ण समाज के सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। सवर्ण जनचेतना यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाकियू किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया। यात्रा कोटला रोड बंबा चौराहे से प्रारम्भ होकर, कोटला चुंगी, रामलीला चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, बर्फखाना चौराहा जलेसर रोड, सिनेमा चौराहा, छिंगामल का बाग होते गांधी पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पवन ठाकुर ने कहा सवर्ण समाज के साथ भेदभाव बंद होना चाहिए।

Read More »

ठा. बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ से चरमराई यातायात व्यवस्था

मथुराः जन सामना संवाददाता। होली को देखते हुए वृंदावन में नो एंट्री व्यवस्था लागू कर दी गई है। नो एंट्री व्यवस्था लागू होने के बाद भी बडी संख्या में वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर गये। जिसके चलते सड़कों से लेकर गलियों तक में जाम की स्थिति बनी रही। मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम से सौशैया तिराहा तक घंटों जाम लगा रहा। इतना ही नहीं जिन गलियों में सन्नाटा छाया रहता है। उन गलियों में भी जाम के हालात नजर आए। इसके साथ ही अटल्ला चुंगी, रुक्मिणी विहार, टैंपो स्टैंड, बांकेबिहारी मंदिर मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, सीएफसी चौराहा, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि क्षेत्रों में भी दिनभर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। ऐसे में क्या श्रद्धालु और क्या स्थानीय लोग सभी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आए। होली के मौके पर धर्म नगरी वृंदावन में आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जैसा अनुमान था रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Read More »

श्याम भदौरिया को बनाया मथुरा जनपद का लोक सभा चुनाव प्रभारी

मथुरा। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी का चुनाव कार्यालय खुल गया। भाजपा ने मथुरा के बीएसए कॉलेज रोड स्थित मुकुंद वाटिका को लोकसभा चुनाव कार्यालय बनाया है। पार्टी ने श्याम भदौरिया को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है। मथुरा जनपद प्रभारी एमएलसी अशोक कटारिया की मौजूदी में कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया, सांसद हेमा मालिनी एवं राज्यसभा सांसद चौ तेजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए चुनाव में जुट जाने का आग्रह किया। मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि शुभारंभ के उपरांत कार्यालय पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।

Read More »

लोक सभा चुनाव में इस बार 26481 नए मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

मथुरा। लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस बार 207090 अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं 26481 यंग मतदाता को अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में कुल 2128 पोलिंग स्टेशनों की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में इस बार कुल वोटर 1926411 हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन 14973, यंग वोटर 26481, पीडब्ल्यूडी वोटर 14053, पुरुष वोटर 1030608, महिला वोटर 895738 तथा थर्ड जेंडर वोटर 65 है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए जनपद मथुरा में कुल 1104 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। 2014 मतदेय स्थल थे। 1719321 मतदाता थे, इनमें 975843 पुरुष तथा 823276 महिला मतदाता तथा 202 अन्य मतदाता थे। वहीं वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 104 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल थे।

Read More »

गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली, बीज, खाद विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में संचालित गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली समस्या, बीज वितरण, खाद वितरण से सम्बन्धित शिकायतों के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जिस पर आमजन अपनी शिकायतें एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं, प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि संबंधित विभाग की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अन्तराल कार्रवाई की जाएगी। जनपद में कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर इस प्रकार है- 18002701988,7068185751।

Read More »

संस्था ने स्थापना दिवस पर लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

चन्दौली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है। लेकिन करीब 75 प्रतिशत रक्त ही उपलब्ध हो पाती है, जिसके कारण लगभग 25 लाख यूनिट खून के अभाव में हर साल सैकड़ों मरीज़ों की जान चली जाती है। सवा अरब आबादी वाले भारत देश में रक्तदाताओं का आंकड़ा कुल आबादी का एक प्रतिशत भी नहीं है, जिसका एक बड़ा कारण है रक्तदान से जुड़ी जागरुकता का ना होना। रक्त की कमी न हो इसीलिए हमेशा जनसेवा में समर्पित रहने वाली संस्था खुशी की उड़ान ने इसका बीड़ा उठाया है। संस्था ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल नगर चंदौली में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प लगा कर संस्था ने अपने वर्षगाँठ के अवसर पर 54 रक्तवीरों के सहायता से रक्तदान कर जीवन को संरक्षित करने का कार्य किया।

Read More »

लोक सभा चुनाव को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड पर

चन्दौली। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चन्दौली प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर अ गयी है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए थाना बबुरी जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा आज बबुरी थाना क्षेत्रातंर्गत सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक बबुरी के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने थाना क्षेत्रातंर्गत से मार्च आरंभ किया। प्रभारी निरीक्षक बबुरी ने कहा कि सुरक्षित माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Read More »

नंदनी यादव बनी क्रीड़ा भारती की ब्रांड एंबेसडर

-क्रीडा भारती ने खिलाड़ियों को गौरव सम्मान से किया सम्मानित
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन रामा कन्या इंटर कॉलेज मोहन नगर में किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा भारती क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ व विभाग कार्यवाह बृजेश द्वारा मां भारती व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। दीप प्रज्वलन महानगर सहकार्यवाह अभिषेक व महानगर अध्यक्ष रोहित द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति ने कहा कि क्रीड़ा भारती का गठन देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हुआ। खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों के चरित्र का निर्माण व खिलाड़ियों के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ संगठन पूरे देश में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री नानू उपाध्याय ने किया। प्रथम सत्र में महानगर महिला शक्ति प्रमुख स्नेहलता शर्मा व आकांक्षा मित्तल ने दाऊदयाल डिग्री कालेज की खिलाड़ी सुप्रिया, भावना (पावर लिफ्टिंग) मुस्कान, काजल, नेहा (फैन्सिंग), सीमा, रीना, भावना, ध्रुव, प्रियांशु (एथलेटिक्स) को खिलाड़ी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

Read More »

जिले में आदर्श आचार संहिता का सुचारु रूप से पालन किया जायेः जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 का शंखनाद हो गया है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का सुचारु रूप से पालन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि आचार संहिता के दौरान नई परियोजनाओं अथवा कार्यक्रमों अथवा वित्तीय स्वीकृतियों की घोषणाओं अथवा शिलान्यास आदि का पूर्ण रूप से निषेध किया गया है। साथ ही शासकीय योजनाओं हेतु नव स्वीकृति बनाना भी निषेध किया गया है।
यह अवगत कराया कि निर्वाचन के समय मे कोई भी सरकारी कर्मचारी पॉलिटिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकता। अगर ऐसा होता है तो इसे भी अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निर्वाचन के समय मंत्रीगणों द्वारा ऑफिसियल वाहनों का प्रयोग राजनैतिक कार्याे के लिए निषेध किया गया है। किसी भी दशा में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध किया गया है। किसी भी जुलूस/रैली के लिए जगह, समय और रुट का निर्धारण पहले से करके पुलिस प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना पूर्व सूचना के किसी भी जुलूस/रैली को अनुमति नहीं दी जाएगी। ऑफिसियल कार्याे को कैम्पेनिंग के कार्याे में मिक्स नहीं किया जाएगा।
किसी भी प्रकार का प्रलोभन चाहे आर्थिक अथवा कोई और तरह से मतदाताओं को देना निषेध है। निर्वाचक के द्वारा किसी भी प्रकार की जातीय और साम्प्रदायिक अपील नहीं की जाएगी।
दूसरी पार्टियों व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा असत्यापित आरोपों और विकृतियों के आधार पर किसी की आलोचना नहीं की जाएगी। किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार (जैसे भाषणों, पोस्टरों, बैनरों) के लिए नहीं किया जाएगा।
पोलिंग स्टेशनो के 100मीटर दायरे के अंदर किसी भी प्रकार की चुनावी मीटिंग, कनवेनसिंग, कोई भी आपत्तिजनक कार्य या कोई भी कैम्पेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी।

Read More »