मथुरा। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को भारतीय जनता पार्टी का चुनाव कार्यालय खुल गया। भाजपा ने मथुरा के बीएसए कॉलेज रोड स्थित मुकुंद वाटिका को लोकसभा चुनाव कार्यालय बनाया है। पार्टी ने श्याम भदौरिया को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया है। मथुरा जनपद प्रभारी एमएलसी अशोक कटारिया की मौजूदी में कार्यालय का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया, सांसद हेमा मालिनी एवं राज्यसभा सांसद चौ तेजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी एवं जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए चुनाव में जुट जाने का आग्रह किया। मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि शुभारंभ के उपरांत कार्यालय पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, पूरन प्रकाश, मेघश्याम सिंह, ठाकुर ओमप्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल, लोकसभा संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा, पदम सिंह शर्मा, रविकांत गर्ग, श्याम अहेरीय, प्रणतपाल सिंह, करिंदा सिंह, मुकेश आर्यबंधु, चेतन स्वरूप पाराशर, मधु शर्मा, राजेश गुप्ता, सियाराम शर्मा, विनोद चौधरी, जनार्दन शर्मा, सत्यम योगी आदि मौजूद रहे।