फिरोजाबाद। रविवार को सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा कोटला रोड बंबा चौराहे से सवर्ण जनचेतना यात्रा निकाली गई। जिसमें सवर्ण समाज के सैकड़ो लोगों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। सवर्ण जनचेतना यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाकियू किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने झंडी दिखाकर किया। यात्रा कोटला रोड बंबा चौराहे से प्रारम्भ होकर, कोटला चुंगी, रामलीला चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, बर्फखाना चौराहा जलेसर रोड, सिनेमा चौराहा, छिंगामल का बाग होते गांधी पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। पवन ठाकुर ने कहा सवर्ण समाज के साथ भेदभाव बंद होना चाहिए। समाज के बच्चे 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं मिलती है। यात्रा संयोजक संजीव उपाध्याय ने कहा संगठन कई वर्षों से लगातार सवर्ण आयोग के गठन एवं समाज के उत्पीड़न रोकने की मांग करता आ रहा है। इसी उद्देश्य से आज सवर्ण यात्रा निकाली गई। यात्रा मे सूर्य प्रकाश रावत, दिनेश शर्मा, अशोक गर्ग, प्रिंस रावत, दिनेश जादौन, शैलेद शुक्ला, राजू शर्मा, मोहित शर्मा, तरुण अरेले आदि मौजूद रहे।