Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक सभा चुनाव को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड पर

लोक सभा चुनाव को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड पर

चन्दौली। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चन्दौली प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर अ गयी है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए थाना बबुरी जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा आज बबुरी थाना क्षेत्रातंर्गत सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक बबुरी के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने थाना क्षेत्रातंर्गत से मार्च आरंभ किया। प्रभारी निरीक्षक बबुरी ने कहा कि सुरक्षित माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। थाना प्रभारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF आ चुकी हैं। दंगा रोधी पुलिस के साथ सभी थाना चौकियों पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियो के साथ कस्बा बबुरी में सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग किया गया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के आने से पुलिस के साथ चेकिंग और अन्य सुरक्षा उपाय तेज हो गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों को विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करने के अलावा क्षेत्रों में गश्त करने के लिए तैनात किया जाएगा।