Monday, November 11, 2024
Breaking News

अरूणोदय स्वयंसेवक संगम की तैयारी को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर की बैठक रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में आयोजित की गई। बैठक को विभाग प्रचारक आर्येंद्र ने संबोधित किया। जिसमें 18 फरवरी को होने वाले अरूणोदय स्वयंसेवक संगम की तैयारी के संबंध में मंथन हुआ। इस मौके पर 28 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पीडी जैन इंटर काॅलेज पर विशाल एकत्रीकरण करके भूमि पूजन करने का निश्चय किया। आर्येंद्र ने कहा कि यह फिरोजाबाद के इतिहास में सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसमें सभी को अपनी पूरी शक्ति के साथ लगना होगा, तभी कार्यक्रम सफल होगा।

Read More »

सरकारें बदलीं मेरा नसीब नहीं

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एमएमए जौहर फैंस एसो0 द्वारा पिछले 12 वर्षो से निर्माणधीन 8 सीओडी पुल के निर्माण में हो रही देरी व आम जनमानस को हो रही समस्या के निदान को लेकर पुल पर खड़े होकर कानपुर वासियों से सरकार को दान करने के लिए सहायता मांगी।
अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि कानपुर की जनता से भीख मांगकर जिलाधिकारी के माध्यम से सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार को यह राशि भेजी जायेगी ताकि सरकार सीओडी पुल की ओर अपना ध्यान केंद्रित करे। पुल को आज तक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं हुई। हाशमी ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर इस संदर्भ में अवगत कराते हुए रेलवे के हिस्से में आने वाले पुल के भाग को अति शीघ्र पूरा कराने की मांगग की तथा कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि इस पुल पर गाड़ियां दौड़ें इस लिए जौहर एसो0 निरन्तर पुल को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगी।

Read More »

सपाइयों ने मतदाता बढ़ाने पर दिया जोर

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के अतंर्गत आने वाली महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की एक सभा जगदम्बा पेट्रोलपंप रामादेवी चैराहे पर सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष सपा ग्रामीण राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि 27 जनवरी के नर्वल तहसील के समक्ष विशाल धरना धान व आलू किसानों को उचित मूल्य न मिलने को लेकर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग 21 व 30 जनवरी को पोलिंग स्टेशनों में उपस्थित रहकर बीएलओ को नये मतदाता बढ़वाने में उनका सहयोग करे। पूर्व विधायक अरूणा तोमर ने कहा कि बूथ ही चुनाव की आत्मा है। पार्टी जन समस्याओं के निराकरण हेतु डा0 लोहिया के सिद्धान्त न मानेंगे- न मानेंगे के तहत आन्दोलन आयोजित करे।

Read More »

लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला सम्पन्न

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एलन हाउस रूमा में पांच दिवसीय लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला सम्पन्न हो गई, जिमसें विभिन्न विद्यालयों से आये 20 चुनिंदा विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
कार्यशाला टैलेंट क्लब आफ इण्डिया मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी जिसमें बच्चों ने पटकथा लेखन, छायांकन, निर्देशन, संपादन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। निदेशक अमिताभ सिंह ने बच्चों को फिल्म निर्माण का प्रभावशाली ढंग से प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रतिभागियों ने रूचि के साथ भाग लिया और एक लघु फिल्म लाॅस्ट एण्ड फाउंड का निर्माण भी किया। अंत में सिने विद्या की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया तथा विद्यालय के निदेशक डा0 सुरेन्द्र दास ने बच्चों को आश्वासन दिया कि टेलेंट क्लब आफॅ इण्डिया की तरफ से जो लधु फिल्म बनाई जायेगी

Read More »

30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

डीएम ने दिलायी शपथ- हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नही करेंगे न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेद भाव करने देंगें
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा मनाये जाने में कोई भी कसर न रखें बाकी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाड़ा को सफल बनाने की कोई भी कसर न रहे अभियान पूरी तरह से सफल हो। इसके लिए बेहतर माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यवाही करें। 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम/जागरूकता अभियान को सफल बनाने की जिलाधिकारी ने सीएमओ सहित समस्त अधिकारियों को शपथ भी दिलायी। कि जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगे कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Read More »

दिव्यांग दया नही सेवा का हकदार: राकेश कुमार सिंह

सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल का दो दिवसीय कार्यक्रम
कार्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान के साथ ही दिव्यांगों के हितार्थ कार्य संगठन कार्य कर रहा है जो प्रशंसनीय: राहुल
दिव्यांग दया नही सेवा का हकदार, अहम दायित्व दे जिससे वे राष्ट्र के आर्थिक विकास व तरक्की में सहयोग करके सहायक बने: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर महाविद्यालय में सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल द्वारा सक्षम द्वारा कार्नियां अंधत्व मुक्त भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनो के विकास सहायतार्थ आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Read More »

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दी गयी लावारिस मृतकों को श्रद्धांजलि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट मैदान में समाजकल्याण सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी। समिति द्वारा लावारिस लाशों के वारिस बनकर उनको उनकी धार्मिक परम्परा के अनुसार अन्तिम संस्कार किया जाता है। उपस्थित जनों ने कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। समिति के सचिव व पैंथर धनीराव बौद्ध ने बताया कि दुनियाॅं में पैदा होने वाला हर व्यक्ति पहले इन्सान है उसके बाद किसी जाति या धर्म से जुड़ता है।

Read More »

ईवीएम के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोईन खान की अध्यक्षता में दयानंद गर्ल्स कॉलेज के निकट ईवीएम को हटाए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान किया गया जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष मोईन खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हस्ताक्षर के माध्यम से आम जनता ईवीएम का विरोध कर रही है और कह रही है वैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए जिससे चुनाव की निष्पक्षता सभी के सामने रहे ना कि ईवीएम मशीन से चुनाव में जो भ्रष्टाचार हो रहा है जो छोटी राजनीति हो रही है इसका जनता भी विरोध कर रही है और जनता भी जान चुकी है कि अगर ईवीएम मशीन से चुनाव होगा तो भाजपा कभी नहीं हार सकती है क्योंकि उसमें खेल किया गया है और जहां ईवीएम से चुनाव नहीं होता है वहां भाजपा चुनाव हार जाती है। मुख्य रुप से उपस्थित मोईन खानए आशु खानए वरुण मेहताए नंदलाल जायसवालए दीपा यादव अर्चना शुक्लाए शशि शर्माए शकीला बानोए मधु तिवारीए अनीसा बेगमए सविता मिश्राए व सरिता यादव आदि लोग मौजूद रहे।
छायाकार: नीरज राजपूत

Read More »

बामई में शटर उचकाकर ज्वैलर्स की दुकान में चोरी

एक किलो चांदी-आठ हजार नगद व अन्य सामान ले गये
पीड़ित ने दी थाने में तहरीर डाॅग स्क्वायड ने तलाशे सुराग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिरसागंज थाना क्षेत्र के अरांव चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामई में अनुष्का ज्वैलर्स का शटर तोडकर अज्ञात चोर हजारों की चोरी कर ले गये। चोरी की सूचना पर पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया। मौके पर अरांव चैकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। थोडी देर में क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने डाॅग स्वाॅइड एवं फिंगर प्रिंट की टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने छानबीन की। पीडित ने पुलिस को तहरीर दे दी।
मामला अरांव चैकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामई का है। बामई निवासी आलोक पुत्र ऋषि कुमार की बामई रोड पर प्रेमशंकर उपाध्याय की दुकान में अनुष्का ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। गुरूवार की रात्रि आलोक अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। शनिवार अल सुबह उन्हें दुकान में चोरी की सूचना मिली। चोरी की सूचना मिलते ही आलोक के हांथ पैर फूल गये और वह आनन फानन में दुकान की ओर दौड पडे। आलोक दुकान पर पहुंचे तो देखा कि बीच में से आधा उचका हुआ था और दुकान से अलमारी गायब थी। सूचना अरांव चैकी पर दी। जिस पर तुरन्त ही इंचार्ज सर्वेश कुमार पहुंच गये। उन्होंने दुकान से गायब अलमारी को तलाशने की कोशिश की तो उन्होंने देखा कि दुकान से गायब अलमारी गांव के बाहर एक खेत में पडी हुई थी और उसमें रखा सारा सामान गायब था। थोडी देर में क्षेत्राधिकारी अजय चैहान भी पहुंच गये और उन्होंने फिंगर प्रिंट की टीम एवं डाॅग स्काइड को मौके पर बुला लिया। दोनों टीमों ने दुकान एवं जहां पर अलमारी डली मिली थी। दोनों जगहों का निरीक्षण किया। फिंगर प्रिंट की टीम ने फिंगर के नमूने लिए। वहीं डाॅग स्काइड ने भी सुराग तलाशने की कोशिश की।

Read More »

बीते दिन मुठभेड़ की कहानी आज हुई साफ

एसएसआई ने दी काली सहित तीन के खिलाफ तहरीर
दो पुलिसकर्मी भी हुये थे घायल-कई चर्चा को किया स्पष्ट
दोपहर बाद जिला अस्पताल से काली को जनपद न्यायालय को रवाना हुई पुलिस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीते दिन शिकोहाबाद के भूड़ा नहर पर हुयी मुठभेड़ के दौरान पकड़े गये कुख्यात अपराधी काली को लेकर पुलिस ने कहानी आज और साफ की है साथ ही चल रहीं चर्चाओं कि मुठभेड़ से पहले थाने कैसे पहुंचा को भी स्पष्ट किया। शिकोहाबाद एसएसआई रूपेश वर्मा ने थाना शिकोहाबाद में तहरीर देते हुये काली सहित तीन के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर में बताया गया कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुये हैं। जिस पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया, इस दौरान पंजाब के आजाद नगर, सात नगर निवासी रविंद्र उर्फ काली पुत्र रघुनाथ को पकड़ लिया गया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। इस दौरान दो स्कार्पियो, एक 32 बोर रिवाल्वर, एक तमंचा बरामद हुये। जिन्हें और उक्त अभियुक्त को लेकर पुलिस थाने आयी, यहां आने के बाद सूचना मिली कि भूड़ा नहर पर भागे हुये दोनों बदमाश देखे गये। जिस पर काली को पुलिस वाहन में बिठाकर वहां पुलिस टीम एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ शिकोहाबाद संजीव रेड्डी, एसएसआई रूपेश वर्मा, एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम शामिल रही पहुंचे। वहां पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी फायरिंग की। वहीं काली ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की। जिसमें सिपाही राजवीर और एसओजी सिपाही नदीम भी घायल हो गये। लेकिन काली को भागने नहीं दिया गया। दोनों ओर से हुयी फायरिंग में काली के पैर में गोली लग गयी। जिस पर उसे उपचार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया।

Read More »