कानपुरः जन सामना संवाददाता। एलन हाउस रूमा में पांच दिवसीय लघु फिल्म निर्माण कार्यशाला सम्पन्न हो गई, जिमसें विभिन्न विद्यालयों से आये 20 चुनिंदा विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
कार्यशाला टैलेंट क्लब आफ इण्डिया मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी जिसमें बच्चों ने पटकथा लेखन, छायांकन, निर्देशन, संपादन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। निदेशक अमिताभ सिंह ने बच्चों को फिल्म निर्माण का प्रभावशाली ढंग से प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रतिभागियों ने रूचि के साथ भाग लिया और एक लघु फिल्म लाॅस्ट एण्ड फाउंड का निर्माण भी किया। अंत में सिने विद्या की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया तथा विद्यालय के निदेशक डा0 सुरेन्द्र दास ने बच्चों को आश्वासन दिया कि टेलेंट क्लब आफॅ इण्डिया की तरफ से जो लधु फिल्म बनाई जायेगी उसमें उनको भाग लेने का मौका दिया जायेगा।