कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट मैदान में समाजकल्याण सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी। समिति द्वारा लावारिस लाशों के वारिस बनकर उनको उनकी धार्मिक परम्परा के अनुसार अन्तिम संस्कार किया जाता है। उपस्थित जनों ने कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी। समिति के सचिव व पैंथर धनीराव बौद्ध ने बताया कि दुनियाॅं में पैदा होने वाला हर व्यक्ति पहले इन्सान है उसके बाद किसी जाति या धर्म से जुड़ता है। हमारा धर्म इन्सानियत का धर्म है और इसी से प्रेरित होकर हम लावारिस लाशों की याद में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अनेकों कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा हमारी नदियाॅं प्रदूषित न हों इसलिए लावारिस लाशों को हमारी संस्था रीति के अनुसार उनका अन्तिम संस्कार करती है जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है तथा लावारिस जनों को उनके अन्तिम समय में कंधा देने का भी कार्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समिति द्वारा लगभग 5862 लावारिस लाशों के वारिस बनकर कंधा मुहैया कराकर उन्हें अपने परिजनों की भांति उनका अन्तिम संस्कार किया है। लावारिस लाशों के दुःखी बिछडे़ परिजनों को साहस, हिम्मत व शान्ति मिले इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। सर्वधर्म सभा में उपस्थित जनों ने कैण्डल जलाकर व पुष्प अर्पित कर प्रतीक के रूप में श्रद्धान्जलि अर्पित की। सभा में मुख्य रूप से पैंथर धनीराम बौद्ध ने बताया कि उपस्थितजनों से समिति द्वारा कफन, चादर, बांस आदि में तन-मन से सहयोग करे जिससे यह महामानव धर्मार्थ कार्य निरन्तर चलता रहे। समिति द्वारा यह कार्य विगत 15 मार्च 2009 से कानपुर नगर तथा 20 जनवरी 2010 कानपुर देहात के समस्त लावारिस लाशों के उन्हीं के धर्मानुसार अंतिम संस्कार ससम्मान कराया जा रहा है। इस मौके पर आईआईए के चैयरमैन राजीव शर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, प्रधान उमा देवी, राधा भारती, उर्मिला, शन्जू बानू, कुलदीप संखवार, मास्टर रवि कुमार, इन्दकुमार दास, अजय फौजी, डा. संतोष पैन्थर, रामचन्द्र संखवार, भारत सिंह बुन्देला, डा. यशवन्त, अरविन्द गौतम, योगेन्द्र संखवार, रीना, बीरेन्द्र आदि सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहकर कैंडिल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। चेयरमैन राजीव शर्मा ने आयोजित अंतिम संस्कार श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का प्रसाद वितरण आदि खर्चे का वहन अपने निजी स्तर से खर्च करने का वादा किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कैडिल जलाकर व बुद्धप्रिय भिक्खु ज्ञान दीप द्वारा नमो तस्स भगवतो सरहतो सम्मासम बुद्धस्स वाणी से समस्त लावारिश लाशों की याद में दीप प्रज्ज्वलित कर ससम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं के साथ ही सभी धर्म के मानने वाले अनुयायी सहित बडी संख्या में समाजसेवी, पत्रकारजन व कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर के जीवन दर्शन को भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। परस्पर लोगों ने सरकार की योजनाओं को भी जाना तथा विभिन्न कार्यालयों समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, विकास भवन आदि के कार्यो को भी जाना।