Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सेवापथ जन कल्याण समिति के समर कैंप का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। सेवा पथ जन कल्याण समिति द्वारा किड्स कॉर्नर स्कूल प्रांगण में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को विभिन्न विद्याओं में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जायेंगा। समर कैंप का विधिवत उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन की पूर्व ब्रांड एंबेसडर व समाजसेविका कल्पना राजोरिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे अपनी प्रतिभा निखार सके, इसके लिए संस्था द्वारा समर कैंप लगाना प्रशंसनीय है। क्योंकि बच्चे स्कूल समय मे सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान दे पाते हैं और अपनी रुचि का कार्य नहीं कर पाते। समिति की प्रदेश सचिव व अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि ​शिविर में डांस, सेल्फ डिफेंस, ब्यूटी​शियन, पेपर क्राफ्ट, रेसिन आर्ट, वंदनवार, मेंहदी, क्रोसिया और मंडला आर्ट का प्र​शिक्षण दिया जा रहा है। बच्चे समर कैंप में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खेलकूद और मनोरंजन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को हुनर सिखाया जा रहा है। आजकल बे​टियों के लिए घरेलू कामकाज के अलावा आत्मरक्षा के गुर सीखना जरूरी है।

Read More »

जय सियाराम सेवा समिति के संगठन का हुआ विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। जय सियाराम सेवा समिति एक बैठक गोपाल आश्रम में पीके पाराशर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जय सियाराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पं. सुनील शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए देवाशीष शर्मा उर्फ देवेश पलिया को प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता, प्रदीप शर्मा उर्फ गुड्डा पहलवान को जिलाध्यक्ष और सौरभ लहरी को महानगर की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही नवागत जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विप्र बंधुओ को एकजुट करना एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए विप्र समाज के उत्थान के लिए काम करना है। बैठक का संचालन संकल्प शर्मा ने किया।

Read More »

सुहागनगरी में निकली भगवान बुद्व की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। भगवान बुद्ध की 2568 वीं जन्म जयंती के अवसर उनके अनुयाईयों ने भगवान बौद्व की भव्य शोभायात्रा हिमांयुपूर से निकाली गई। शोभायात्रा भीम नगर, पुरुषोत्तम नगर, स्टेशन रोड, डाकखाना चौराहा, मोहल्ला गंज, दुली मौहल्ला, शीतल खॉ रोड, नगला मिर्जा होते हुए बंबा बाईपास से रतन कुंज बुद्ध बिहार पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन पूर्व विधायक टूंडला राकेश बाबू एडवोकेट ने किया। शोभायात्रा मे लगभग एक दर्जन झांकियां रही। शोभायात्रा में बाबा साहब आंबेडकर, तथागत बुद्ध एवं चीनी यात्री फाह्यान, हेनसांग के जीवन पर आधारित झांकियां रही। शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष गुरुचरण गौतम, रामवीर तार बाबू, वेद प्रकाश गौतम, हेमराज प्रशांत, बृजेश वरुण, बीडी देशमुख, मितल प्रसाद निवेश, शैलेंद्र कुमार शैली, मुंशीलाल बौद्ध, मनोज सोनी, केपी सिंह बौद्ध, सत्यवीर सिंह बौद्ध, गजेंद्र सिंह बौद्ध आदि मौजूद रहे।

Read More »

सांसद स्वाति मालीवाल का खुलासा: जब मुझे पीटा जा रहा था उस समय केजरीवाल घर के अंदर थे..

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। लोकसभा मतदान से ठीक 48 घंटे पहले अपने उपर हमले से जुड़े कई खुलासे कर आप पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्वाति ने कहा कि 13 मई को जब मुझे मुख्यमंत्री निवास पर उनके निजी सहयोगी द्वारा पीटा जा रहा था तब अरविंद केजरीवाल घर पर थे। आप पार्टी बुरी तरह घिर गई है और विपक्षी दलों का हमला तेज हो गया है। पहले 13 मई को अपनी आपबीती याद करते हुए आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके निजी सहायक विभव कुमार ने उन्हें सात से आठ बार थप्पड़ मारे। पैर पकड़कर घसीटा गया और उनका सिर मेज पर लगा। सुश्री मालीवाल ने कहा कि वह पूरे समय चिल्लाती रहीं, लेकिन कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। उन्होंने एक समाचार एजेंसी को बताया, ‘मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं। जब हमला हुआ तब अरविंद केजरीवाल घर पर थे।’

Read More »

विद्युत विभाग द्वारा पकड़ी गई अपार्टमेंट में बिजली चोरी, पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

कानपुर नगर: अवनीश सिंह। बढ़ते तापमान के चलते प्रदेश में विद्युत की मांग निरंतर बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विद्युत चोरी के चलते राजस्व को भी अच्छा खासा चूना लग रहा है, इस नुकसान को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा विद्युत चोरों पर नकेल कसने के सख्त आदेश दिए गए हैं और पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी क्रम में बुधवार को कानपुर में कृष्णा नगर सबस्टेशन की टीम द्वारा पीएसी मोड़ के पास नेताजी नगर स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मारा गया जहां करीब चार फ्लैट मालिकों द्वारा विद्युत चोरी कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा था। कृष्णा नगर सब स्टेशन के अधिशासी अभियन्ता राजेंद्र कुमार ने विद्युत विभाग द्वारा की गई छापेमारी को लेकर जानकारी दी कि पीएसी मोड़ के पास नेताजी नगर में पूर्व विधायक सुहेल अंसारी के अपार्टमेंट में विभागीय टीम द्वारा जांच की गई जिसमे चार फ्लैट मालिकों द्वारा विद्युत चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। विभागीय टीम द्वारा अपार्टमेंट के विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया है चेकिंग रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्रीय थाने में अपार्टमेंट मालिक पूर्व कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी और फ्लैट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और राजस्व की वसूली की जाएगी।

Read More »

कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस द्वारा एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन

सिकंदराराऊ। ग्राम बाबस, विकास खंड हसायन में कृषि विज्ञान केंद्र, हाथरस द्वारा एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का अयोजन किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन केंद्र की महिला वैज्ञानिक (गृहविज्ञान विशेषज्ञ) डा. पुष्पा देवी द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षण विषय मौसमी फलों में इस समय कच्चा और पका आम को संरक्षित कर प्रसंस्करण तकनीक द्वारा वर्ष भर इनकी उपलब्धता को भोजन मे सम्मिलित किया जा सकता है। साथ ही प्रसंस्करण तकनीकी द्वारा मौसमी फल और सब्जियों में प्राप्त पोषक तत्वों की पूर्ति को बेमौसम भी पूरा किया जा सकता है। ग्रामीण महिलाओं को इस तकनीकी को अपनाने के साथ लघु उद्योग में बदलने के साथ आमदनी बढ़ाने की सलाह दी गई। केन्द्र के अध्यक्ष डा. ए.के. सिंह ने केन्द्र पर हो रही गतिविधियों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। केन्द्र के फसल सुरक्षा के वैज्ञानिक डा. श्योराज सिंह ने फल एवं अब्जियो में लगने वाले कीटों और बीमारियों से बचाव के बारे में विधिवत जानकारी दी।

Read More »

दिनेश शर्मा पर लगाये गये गुंडा एक्ट के विरोध में सेवायतो ने किया विरोध

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस के मुख्य हिंदू पक्षकर कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर लगाए गए गुंडा एक्ट के विरोध में बलदेव दाऊजी महाराज मंदिर के सेवायतों ने विरोध किया। मथुरा से श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, प्रदेश महामंत्री राजेश शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद नेता पंडित जयराम शमार्, महानगर महामंत्री राहुल गौतम ने मुलाकात की। सेवायत महंत विष्णु पांडे ने कहा कि सनातनी कृष्ण भक्त जो भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए मथुरा न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष कर रहा है। ऐसे कृष्ण भक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई को सही नहीं ठहराया जा सकता। हम सभी सेवायत इसका कड़ा विरोध करते हैं पंडित चिराग पांडे मंदिर ट्रस्टी बलदेव पांडे ठेकेदार रामबाबू पांडे ने कहा कि योगी मोदी सरकार सनातनी सरकार है।

Read More »

महिलाओं को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने किया जागरूक

चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद की महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने और उनको आगामी 01 जून को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के नदेसर गांव स्थित बाँसफोड़वा बस्ती की महिलाओं को जिला स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन के द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में महिलाएं मतदान करने से कतराती हैं। जिससे जिले में महिलाओं का मतदान ज्यादा नहीं हो पाता। आज महिलाओं ने हाथ उठाकर शपथ ली है कि 01 जून को खाना बाद में बनाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे। श्री रौशन ने आगे कहा कि लोकतंत्र में महिला और पुरुष को समान अधिकार प्राप्त हैं। यह सबका एक संवैधानिक अधिकार भी है।। 05 साल में एक बार आने वाले लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन 01 जून को सभी वयस्क स्त्री पुरुष मतदान जरूर करें।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार ने स्वच्छता पखवाड़े में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अक्षत ग्रुप प्रयागराज द्वारा एनटीपीसी ऊंचाहार के सौजन्य से उमरन गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया और ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।उमरन गांव के निवासियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया और कलाकारों की सराहना की। नाटक ने स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नुक्कड़ नाटक के बाद ग्रामीणों को 120 लीटर के बड़े कूड़ेदान का वितरण किया गया। इसके अलावा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 125 मच्छरदानियों का भी वितरण किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा, यह नुक्कड़ नाटक स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।

Read More »

अमेरिकी चुनाव विशेषज्ञ ने कहा-तीसरी बार सत्ता में लौट रही है मोदी सरकार

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर राजनीतिक विशेषज्ञ इयान ब्रेमर ने एक टेलीविजन चैनल को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग 305 सीटें जीत सकती है। ब्रेमर ने भविष्यवाणी की कि नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आज की तारीख में राजनीतिक तौर पर भारत सबसे ज्यादा स्थिर देश है। ब्रेमर यूरेशिया ग्रुप के फाउंडर हैं और दुनियाभर के चुनावों पर काफी करीब से नजर भी रखते हैं। अमेरिकी राजनैतिक विशेषज्ञ ने स्वतंत्र और निष्पक्ष व पारदर्शी भारतीय चुनावी प्रकिया की तारीफ भी की। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी लगभग निश्चित रूप से मजबूत आर्थिक प्रदर्शन और लगातार सुधार के दम पर तीसरा कार्यकाल जीतने जा रहे हैं, जो एक बहुत ही स्थिर संदेश है।”
ब्रेमर ने कहा कि भारत आज जमीन पर बहुत ही स्थिर व्यवस्था वाला संदेश है। मुझे लगता है कि भारत अगले साल तक विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। वहीं 2028 तक यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

Read More »